टेक्स्ट को नेविगेट करने और चुनने के लिए, टेक्स्ट कर्सर का इस्तेमाल करना

आप वेब पेजों पर जा सकते हैं, टेक्स्ट चुन सकते हैं. साथ ही, अपने माउस के बजाय कीबोर्ड से लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. इस सेटिंग को कैरेट ब्राउज़िंग कहा जाता है.

कैरेट ब्राउज़िंग की सुविधा चालू करना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा व्यवस्थित करें इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  3. सबसे नीचे बाईं ओर, सुलभता पर क्लिक करें.
  4. टेक्स्ट कर्सर की मदद से पेजों पर जाएं को चालू करें.
सलाह: आप कीबोर्ड शॉर्टकट F7 से भी कैरेट ब्राउज़िंग की सुविधा चालू कर सकते हैं.
  • Chromebook पर, Ctrl + Search + 7 या Ctrl + लॉन्चर + 7 कीबोर्ड शॉर्टकट है.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17788618944262196271
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5091529
false
false