'स्विच ऐक्सेस' सुविधा के इस्तेमाल से जुड़ी सलाहें

'स्विच ऐक्सेस' सुविधा को सेट अप करने के बाद, इसका इस्तेमाल शुरू करने के लिए ये सलाहें अपनाएं.

बेसिक नेविगेशन

अगर आप ऑटोमैटिक (अपने-आप) तरीके से स्कैन करने का विकल्प चुनते हैं, तो
  1. स्कैन शुरू करने के लिए, स्विच दबाएं.
  2. जब वह आइटम हाइलाइट हो जाए जिसे आप चुनना चाहते हैं, तब चुनें स्विच को दबाएं.
अगर आप एक से ज़्यादा चरण में स्कैन करने का विकल्प चुनते हैं, तो
  1. स्कैन शुरू करने के लिए, आगे बढ़ें स्विच को दबाएं.
  2. आगे बढ़ें स्विच को तब तक दबाएं, जब तक कि आप उस आइटम पर न पहुंच जाएं जिसे आप चुनना चाहते हैं.
  3. हाइलाइट किए गए आइटम को चुनने के लिए, चुनें स्विच को दबाएं.
अगर आप ग्रुप में आइटम चुनने का विकल्प चुनते हैं, तो
  1. स्कैन शुरू करने के लिए, स्विच दबाएं.
  2. उस आइटम पर जाएं जिसे आप चुनना चाहते हैं. आइटम वाले ग्रुप को हाइलाइट करने के लिए इस्तेमाल किए गए रंग की पहचान करें.
  3. उस स्विच को दबाएं जो ग्रुप के रंग से मेल खाता है.
  4. दूसरे और तीसरे चरण को तब तक दोहराएं, जब तक आप उस आइटम को न चुन लें.
  • आप जब भी कोई स्विच दबाएंगे, ग्रुप को हाइलाइट करने वाला रंग बदल जाएगा.

हाइलाइट को हटाने और स्कैनर को रीसेट करने के लिए, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:

  • मेन्यू इसके बाद रद्द करें चुनें.
  • अगर आपके पास कोई ऐसा स्विच है जिससे कोई भी आइटम हाइलाइट नहीं होता, तो वह स्विच दबाएं.

ग्लोबल मेन्यू

स्क्रीन को स्कैन करते समय, अलग-अलग विकल्पों पर ले जाने वाला ग्लोबल मेन्यू खोलने के लिए, मेन्यू बटन चुनें:

  • वापस जाएं: पिछले पेज पर वापस जाएं या कीबोर्ड दिख रहा है, तो उसे छिपाएं. 
  • होम: होम स्क्रीन पर जाएं.
  • खास जानकारी : हाल ही में खोले गए ऐप्लिकेशन दिखाएं.
  • सूचनाएं : नोटिफ़िकेशन शेड खोलें.
  • फटाफट सेटिंग: अपने डिवाइस का फटाफट सेटिंग वाला पैनल दिखाएं.
  • आवाज़: अपने डिवाइस की आवाज़ कम या ज़्यादा करें.
  • अपने-आप चुनने की सुविधा चालू करें या अपने-आप चुनने की सुविधा बंद करें.
  • पॉइंट स्कैन या पॉइंट स्कैन से बाहर निकलें.
  • रद्द करें: कोई भी कार्रवाई किए बिना ग्लोबल मेन्यू को बंद करें.

ग्लोबल मेन्यू में दिए गए ये विकल्प, आपके डिवाइस की स्क्रीन पर काम करने वाले, हाथ के दूसरे जेस्चर (हाव-भाव) की तरह काम करते हैं:

  • वापस जाएं, होम स्क्रीन, और खास जानकारी: डिवाइस के नेविगेशन बार के बटन
  • सूचनाएं: स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करना
  • फटाफट सेटिंग: जब सूचनाएं दिख रही हों, तो स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करना

आप आइटम को छिपाने, दिखाने या उसकी जगह बदलने का विकल्प चुनकर, ग्लोबल मेन्यू को अपनी पसंद के मुताबिक बना सकते हैं. इससे आप अपनी पसंद की चीज़ों तक और भी तेज़ी से पहुंच पाएंगे. ग्लोबल मेन्यू में आइटम छिपाने के लिए:

  1. ग्लोबल मेन्यू को खोलने के लिए, मेन्यू चुनें.
  2. ग्लोबल मेन्यू में सबसे नीचे, मेन्यू में बदलाव करें इसके बाद आइटम छिपाएं चुनें.
  3. उन आइटम को चुनें जिन्हें आप छिपाना चाहते हैं.
  4. अपने बदलावों को सेव करने के लिए, पूरा करें चुनें.
  5. अपने बदलावों को खारिज करने के लिए, रद्द करें चुनें.

आप ग्लोबल मेन्यू में आइटम का क्रम भी बदल सकते हैं:

  1. ग्लोबल मेन्यू को खोलने के लिए, मेन्यू चुनें.
  2. ग्लोबल मेन्यू में सबसे नीचे, मेन्यू में बदलाव करें इसके बाद आइटम की जगह बदलें चुनें.
  3. उन आइटम को चुनें जिनकी जगह आप बदलना चाहते हैं. साथ ही, उस जगह को चुनें जहां आप उन आइटम को ले जाना चाहते हैं.
  4. चौथे और पांचवें चरण को उन सभी आइटम के लिए दोहराएं जिनकी जगह आप बदलना चाहते हैं.
  5. अपने बदलावों को सेव करने के लिए, पूरा करें चुनें.
  6. अपने बदलावों को खारिज करने के लिए, रद्द करें चुनें.

अपने-आप चुनें 

ग्लोबल मेन्यू में, अपने-आप चुनने की सुविधा चालू करें या अपने-आप चुनने की सुविधा बंद करें पर क्लिक करने का विकल्प होता है.

  • "अपने-आप चुनें" सुविधा चालू है: जब आप अपनी स्क्रीन पर मौजूद किसी आइटम पर क्लिक करते हैं, तो उसे अपने-आप चुन लिया जाता है.
  • "अपने-आप चुनें" सुविधा बंद है: अगर एक से ज़्यादा कार्रवाइयां की जा सकती हैं, तो आप किसी आइटम पर क्लिक करके "कार्रवाइयां" मेन्यू खोल सकते हैं. अगर सिर्फ़ एक कार्रवाई की जा सकती है, तो आप किसी आइटम पर क्लिक करके उस कार्रवाई को पूरा कर सकते हैं.

ऐक्शन मेन्यू

ऐक्शन मेन्यू तब खुलता है, जब आप ऐसे किसी आइटम पर क्लिक करते हैं जिस पर कई कार्रवाइयां की जा सकती हैं और अपने-आप चुनने की सुविधा बंद होती है. मेन्यू में बड़ा करें, छोटा करें, चुनें, दबाकर रखें, आगे की ओर स्क्रोल करें, पीछे की ओर स्क्रोल करें, कट करें, कॉपी करें, और चिपकाएं जैसे विकल्प शामिल होते हैं. 

ऐक्शन मेन्यू के इस्तेमाल से जुड़ी सलाहें:

  • अगर कोई आइटम कई दिशाओं में स्क्रोल कर सकता है, तो ऐक्शन मेन्यू में हर दिशा में स्क्रोल करने का विकल्प मौजूद होता है. जैसे कि आगे और पीछे की ओर स्क्रोल करना.
  • जब एक ही कार्रवाई ऐसे कई आइटम पर की जा सकती है जो एक ही जगह पर मौजूद हैं, तो ऐक्शन मेन्यू में वह कार्रवाई कई बार शामिल की जाती है. यह हर उस आइटम के लिए एक बार शामिल होती है जिसके लिए वह इस्तेमाल की जा सकती है. इन कार्रवाइयों के साथ एक संख्या जुड़ी होती है, जैसे कि 'स्क्रोल (1)' और 'स्क्रोल (2)'. अगर आप यह नहीं तय कर पा रहे कि आपको कौनसी कार्रवाई चुननी चाहिए, तो पहला विकल्प चुनकर देखें. ज़रूरत पड़ने पर, आप मेन्यू को फिर से खोल सकते हैं और दूसरा विकल्प चुन सकते हैं.
  • टेक्स्ट फ़ील्ड के साथ-साथ, ऐक्शन मेन्यू में कट करें, कॉपी करें, चिपकाएं, हाइलाइट करें, पीछे जाएं, आगे बढ़ें, मिटाएं, और पहले जैसा करें जैसे विकल्प शामिल होते हैं. 
  • कोई कार्रवाई किए बिना मेन्यू को बंद करने के लिए, रद्द करें चुनें.

पॉइंट स्कैनिंग

पॉइंट स्कैनिंग के ज़रिए आप स्क्रीन पर टैप, स्वाइप या ज़ूम करने के लिए कोई खास जगह चुन सकते हैं. स्क्रीन पर चल रही लाइनों की मदद से आप वर्टिकल और हॉरिज़ॉन्टल लोकेशन चुन सकते हैं.

पॉइंट स्कैनिंग का इस्तेमाल करने के लिए:

  1. आप आम तौर पर जिस तरह स्क्रीन को स्कैन करते हैं उसी तरह से अपनी स्क्रीन को स्कैन करना शुरू करें.
  2. मेन्यू इसके बाद पॉइंट स्कैन चुनें.
  3. पॉइंट स्कैनिंग शुरू करने के लिए, चुनें दबाएं.
    • अगर आप ऑटोमैटिक तरीके (अपने-आप) से स्कैन करने की सुविधा इस्तेमाल करते हैं, तो इस चरण और अगले दो चरण के लिए ऑटोमैटिक तरीके (अपने-आप) से स्कैन करने का स्विच इस्तेमाल करें.
  4. जब पॉइंट स्कैनिंग की लाइन सही वर्टिकल लोकेशन पर पहुंच जाए, तब चुनें दबाएं.
  5. जब पॉइंट स्कैनिंग की लाइन सही हॉरिज़ॉन्टल लोकेशन पर पहुंच जाए, तब चुनें दबाएं.
  6. कोई कार्रवाई चुनने के लिए, "कार्रवाइयां" मेन्यू पर जाएं.
  7. पॉइंट स्कैनिंग बंद करने के लिए, मेन्यू इसके बाद पॉइंट स्कैन से बाहर निकलें चुनें.

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13048955976927567977
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false