'सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन' का इस्तेमाल शुरू करना

जब कोई Android ऐप्लिकेशन डिज़ाइन या डेवलप किया जाता है, तब 'सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन' की मदद से, उपयोगकर्ताओं के लिए उस ऐप्लिकेशन को और भी बेहतर बनाया जा सकता है.

'सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन' आपकी स्क्रीन को स्कैन करता है और आपके ऐप्लिकेशन की सुलभता को बेहतर बनाने के सुझाव देता है. ये सुझाव इन चीज़ों के आधार पर दिए जाते हैं:

  • कॉन्टेंट लेबल
  • छूने वाले लक्ष्य का आकार
  • क्लिक करने लायक आइटम
  • टेक्स्ट और इमेज कंट्रास्ट

अहम जानकारी: 'सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन' आपके ऐप्लिकेशन की सुलभता की गारंटी नहीं देता. यह मैन्युअल तौर पर ऐप्लिकेशन की सुलभता जांचने के तरीके की जगह इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.

पहला चरण: 'सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन' इंस्टॉल करना और उसे चालू करना

'सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन', Android 6.0 और इसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन और टैबलेट पर इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

  1. Google Play से 'सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन' डाउनलोड करें.
  2. सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन Accessibility Scanner खोलें.
  3. अपने डिवाइस के सेटिंग ऐप्लिकेशन में, 'सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन' चालू करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  4. सुलभता इसके बाद सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन इसके बाद सेवा इस्तेमाल करें पर टैप करें.
    • 'सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन' बंद करने के लिए: सेटिंग इसके बाद सुलभता इसके बाद सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन पर वापस जाएं.

दूसरा चरण: अपना ऐप्लिकेशन स्कैन करना

अपने ऐप्लिकेशन का स्नैपशॉट स्कैन करें. इसके अलावा, ऐप्लिकेशन पर काम करते समय स्क्रीन की एक सीरीज़ भी स्कैन की जा सकती है.

रिकॉर्डिंग स्कैन करना

ऐप्लिकेशन में वर्कफ़्लो या टास्क को स्कैन किया जा सकता है. इस विकल्प में, ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने और उसमें नेविगेट करने के दौरान, 'सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन' स्क्रीन पर मौजूद जानकारी को रिकॉर्ड करता है और उसका विश्लेषण करता है.

अहम जानकारी: रिकॉर्डिंग में कई स्क्रीनशॉट की एक सीरीज़ शामिल होती है. इसमें ऑडियो या वीडियो शामिल नहीं होता. रिकॉर्डिंग आपके डिवाइस पर सेव रहती है और उसे Google के साथ शेयर नहीं किया जाता.

रिकॉर्डिंग स्कैन करने के लिए:

  1. अपना ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन बटन पर टैप करें.
  3. रिकॉर्ड करें वीडियो कैमरा पर टैप करें.
  4. अपना ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करें.
    • किसी दूसरे ऐप्लिकेशन को खोलने पर रिकॉर्डिंग रुक जाती है. पहले वाले ऐप्लिकेशन पर लौटते ही रिकॉर्डिंग फिर से शुरू हो जाती है.

रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए:

  1. अपने फ़ोन की स्क्रीन पर ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें और सूचनाओं की सूची खोलें. आपके पास कोई दूसरा ऐप्लिकेशन खोलने का विकल्प भी है.
  2. 'सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन' रिकॉर्ड कर रहा है पर टैप करें.
  3. बंद करें पर टैप करें.

किसी स्नैपशॉट को स्कैन करना

अपने ऐप्लिकेशन की एक स्क्रीन को स्कैन करने के लिए:

  1. अपना ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  3. स्नैपशॉट चित्र चुनें पर टैप करें.

किसी स्कैन के नतीजे देखना

रिकॉर्डिंग या स्नैपशॉट को स्कैन करने के बाद, 'सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन' आपके ऐप्लिकेशन का एक या उससे ज़्यादा स्क्रीनशॉट दिखाता है. हर एक स्क्रीनशॉट में, स्कैन के नतीजों को नारंगी रंग के आयत से आउटलाइन किया जाता है.

  • जानकारी देखने के लिए: आउटलाइन की गई जगह पर टैप करें. अगर किसी स्क्रीन के लिए एक से ज़्यादा नतीजे मौजूद हैं, तो आगे बढ़ें Next पर टैप करें.
  • सभी स्क्रीनशॉट से नतीजों की पूरी सूची देखने के लिए: सूची इसके बाद स्क्रीन के हिसाब से देखें या कैटगरी के हिसाब से देखें पर टैप करें.
  • नतीजे शेयर करने के लिए: शेयर करें पर टैप करें.

अगर आपने किसी रिकॉर्डिंग को स्कैन किया है या आपके पास एक से ज़्यादा स्क्रीनशॉट हैं, तो:

  • एक से दूसरे स्क्रीनशॉट पर जाने के लिए: अपने डिवाइस की स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद कैरसेल में, किसी स्क्रीनशॉट पर टैप करें. दूसरे विकल्प के तौर पर, आगे बढ़ें Next पर टैप किया जा सकता है.
  • सभी स्क्रीनशॉट वाला ग्रिड देखने के लिए: लाइब्रेरी पर टैप करें.

ज़रूरी जानकारी: अगर किसी संसाधन का नाम इतना लंबा है कि आपकी स्क्रीन पर पूरा नहीं आता, तो संसाधन के नाम को स्क्रोल करने के लिए, इसे दबाकर रखें.

सुरक्षित विंडो को स्कैन करना

अगर आपके ऐप्लिकेशन में ऐसी विंडो है, जिसे "सुरक्षित" (WindowManager.LayoutParams.FLAG_SECURE का इस्तेमाल करके) बताया गया है, तो 'सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन' उस ऐप्लिकेशन की स्क्रीन की इमेज कैप्चर नहीं कर सकता या रंग के कंट्रास्ट की जानकारी नहीं दे सकता. इन विंडो के लिए, 'सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन' आपके ऐप्लिकेशन को स्कैन करने के बाद, ब्लैक स्क्रीन दिखाता है. हालांकि, अन्य विंडों को स्कैन करने पर मिले नतीजे अब भी देखे जा सकते हैं.

टच टारगेट (स्क्रीन के वे हिस्से जहां छूने पर कोई कार्रवाई होती है) का साइज़ और कंट्रास्ट, दोनों के लिए थ्रेशोल्ड बदलना

उन थ्रेशोल्ड को बदला जा सकता है जिनका इस्तेमाल, 'सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन' कंट्रास्ट का अनुपात और टच टारगेट का साइज़ तय करने के लिए करता है.

  1. अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन सेक्शन में जाएं.
  2. सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन Accessibility Scanner इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. अपनी सेटिंग देखें या बदलें:
    • टेक्स्ट के कंट्रास्ट का अनुपात: टेक्स्ट के रंग के कंट्रास्ट के लिए, एक नया कम से कम अनुपात सेट करें.
    • इमेज के कंट्रास्ट का अनुपात: इमेज के रंग के कंट्रास्ट के लिए, एक नया कम से कम अनुपात सेट करें.
    • टच टारगेट का साइज़: टच टारगेट के साइज़ के लिए, एक नया कम से कम अनुपात सेट करें.

कंट्रास्ट के अनुपात के नतीजों में बदलाव करना

कंट्रास्ट का अनुपात तय करने के लिए, 'सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन' फ़ोरग्राउंड और बैकग्राउंड के रंगों का इस्तेमाल करता है. फ़ोरग्राउंड या बैकग्राउंड के रंगों में बदलाव किया जा सकता है.

  1. अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन सेक्शन में जाएं.
  2. सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन Accessibility Scanner पर टैप करें.
  3. उस स्कैन पर टैप करें जिसमें रंग के कंट्रास्ट का सुझाव हो इसके बाद रंगों में बदलाव करें पर टैप करें.
  4. स्क्रीनशॉट के नीचे, फ़ोरग्राउंड या बैकग्राउंड पर टैप करें.
  5. फ़ोरग्राउंड या बैकग्राउंड का रंग बदलने के लिए:
    • रंग चुनने वाले फ़्रेम को स्क्रीनशॉट के किसी दूसरे हिस्से पर खींचकर छोड़ दें.
    • सबसे नीचे, सुझाए गए रंगों में से किसी एक रंग पर टैप करें.
  6. लागू करें पर टैप करें.

सलाह: रंग चुनने वाले फ़्रेम को किसी दूसरी जगह ले जाने के लिए, उसके किनारे पर बने ऐरो के निशान पर टैप करें. इसके अलावा, साइज़ को बड़ा करने के लिए, ऐरो के निशान को दबाकर रखें.

स्कैन के नतीजे शेयर करना

अपने नतीजे अन्य लोगों के साथ शेयर किए जा सकते हैं, जैसे कि टीम के सदस्य.

अपने नतीजे अभी शेयर करने के लिए:

  1. कोई स्कैन पूरा करें.
  2. शेयर करें पर टैप करें.
  3. चुनें कि आपको अपने नतीजे कैसे शेयर करने हैं.

सलाह: किसी एक आइटम के नतीजों को शेयर करने के लिए, आइटम को देखने के दौरान शेयर करें पर टैप करें.

अपने नतीजे बाद में शेयर करने के लिए:

  1. अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन सेक्शन में जाएं.
  2. सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन Accessibility Scanner पर टैप करें.
  3. स्कैन उसके बाद शेयर करें पर टैप करें.
  4. चुनें कि आपको अपने नतीजे कैसे शेयर करने हैं.

पहले के स्कैन मैनेज करना

किसी स्कैन का नाम बदलना

  1. अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन सेक्शन में जाएं.
  2. सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन Accessibility Scanner पर टैप करें.
  3. स्कैन उसके बाद ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद शीर्षक बदलें पर टैप करें.
  4. शीर्षक बनाएं.
  5. नाम बदलें पर टैप करें.

कोई जानकारी जोड़ें

  1. अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन सेक्शन में जाएं.
  2. सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन Accessibility Scanner पर टैप करें.
  3. स्कैन उसके बाद ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद जानकारी में बदलाव करें पर टैप करें.
  4. कोई जानकारी जोड़ें.
  5. सेव करें पर टैप करें.

स्कैन मिटाना

  1. अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन सेक्शन में जाएं.
  2. सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन Accessibility Scanner पर टैप करें.
  3. स्कैन उसके बाद ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद स्कैन मिटाएं उसके बाद मिटाएं पर टैप करें.

मदद पाएं या सुझाव दें

'सुलभता जांचने वाला ऐप्लिकेशन' से जुड़ी मदद पाने या इसके बारे में सुझाव देने के लिए, ऐप्लिकेशन में सहायता और सुझाव पर टैप करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13980778881269038053
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false