Accessibility Scanner के फ़ायदे

Accessibility Scanner, आपके ऐप्लिकेशन की सुलभता सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए, इन सुविधाओं की जांच करता है.

कॉन्टेंट लेबलिंग

कई यूज़र इंटरफ़ेस के कंट्रोल का मतलब समझाने और उनके इस्तेमाल का तरीका बताने के लिए, विज़ुअल संकेतों का इस्तेमाल किया जाता है. दृष्टि बाधित उपयोगकर्ता को इन संकेतों को देखने में परेशानी हो सकती है.

कॉन्टेंट लेबल की मदद से, यूज़र इंटरफ़ेस के कंट्रोल ज़्यादा सुलभ बनाए जा सकते हैं. कॉन्टेंट लेबल, स्क्रीन पर नहीं दिखते, बल्कि उन्हें पढ़कर सुनाया जाता है. दृष्टि बाधित उपयोगकर्ता, TalkBack या अन्य स्क्रीन रीडर की मदद से इन्हें ऐक्सेस कर सकते हैं.

Accessibility Scanner, इन कॉन्टेंट लेबलिंग की जांच करता है:

लागू करना

Accessibility Scanner, View हैरारकी (व्यू और व्यू ग्रुप के लेआउट का क्रम) को टेस्ट करता है. इसकी मदद से, यह उन इंस्टेंस की पहचान करता है जहां मोटर इंपेयरमेंट (ऐसे लोग जिनके शरीर का कोई अंग पूरी तरह से काम नहीं करता या ठीक तरह से काम नहीं करता) से पीड़ित उपयोगकर्ताओं को लेआउट से इंटरैक्ट करने में परेशानी हो सकती है.

टच टारगेट (स्क्रीन के वे हिस्से जहां छूने पर कोई कार्रवाई होती है) का साइज़

Accessibility Scanner, छोटे साइज़ के ऐसे टच टारगेट की खोज करता है जिनके इस्तेमाल में, मोटर इंपेयरमेंट (ऐसे लोग जिनके शरीर का कोई अंग पूरी तरह से काम नहीं करता या ठीक तरह से काम नहीं करता) से पीड़ित उपयोगकर्ताओं को परेशानी हो सकती है.

  • टच टारगेट का साइज़
    क्लिक करने लायक और लंबे समय तक क्लिक करने लायक Views की पहचान करें जो डाइमेंशन में 48x48dp से छोटे हों या इनपुट का तरीका विंडो में Views के लिए 32x32dp या डिसप्ले के किनारे के साथ है. Accessibility Scanner की सेटिंग में सबसे कम साइज़ को बदला जा सकता है. टच टारगेट के साइज़ के बारे में ज़्यादा जानें.
कम कंट्रास्ट

Accessibility Scanner, कलर कंट्रास्ट के अनुपात में सुधार का सुझाव देता है. इससे दृष्टि बाधित उपयोगकर्ताओं के लिए, आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करना आसान हो जाता है.

  • टेक्स्ट और इमेज कंट्रास्ट
    टेक्स्ट रंग और बैकग्राउंड रंग के लिए 3.0 से कम के कंट्रास्ट अनुपात वाले फ़ोरग्राउंड और बैकग्राउंड रंग के बीच (गैर-खाली TextViews के लिए) या फ़ोरग्राउंड और बैकग्राउंड रंग के बीच (ImageViews के लिए) टेक्स्ट या इमेज की पहचान करता है. Accessibility Scanner की सेटिंग में सबसे कम अनुपात को बदला जा सकता है. कलर कंट्रास्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

सुलभता के बारे में ज़्यादा जानें

Android डेवलपर के लिए सुलभता दस्तावेज़ पर जाकर ज़्यादा जानकारी पाएं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5360984815056846572
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false