Android डिवाइसों पर TalkBack इस्तेमाल करना

TalkBack, Google की स्क्रीन रीडर सुविधा है. यह Android डिवाइसों पर मौजूद होती है. TalkBack की मदद से, बिना स्क्रीन देखे डिवाइस का इस्तेमाल किया जा सकता है.

डिवाइस बनाने वाली कंपनी, Android वर्शन, और TalkBack वर्शन के हिसाब से, आपके डिवाइस पर TalkBack को सेट अप करने का तरीका बदल सकता है. इन सहायता पेजों में दी गई जानकारी, ज़्यादातर डिवाइसों के लिए लागू होती है. हालांकि, आपको अपने डिवाइस पर TalkBack सेट अप करने के दौरान, कुछ अलग मामले भी देखने को मिल सकते हैं.

अहम जानकारी: एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर की सुविधा:

  • अपडेट किए गए Pixel 3 और इसके बाद के वर्शन वाले उन डिवाइसों पर उपलब्ध होती है जिन पर TalkBack का 9.1 वर्शन मौजूद हो
  • OEM के कुछ अन्य डिवाइसों पर उपलब्ध होती है
  • मार्च 2021 से इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है

अपने Android डिवाइस पर TalkBack इस्तेमाल करने का तरीका जानने के लिए, इन सहायता पेजों पर जाएं:

TalkBack का ट्यूटोरियल देखना

अपने डिवाइस पर TalkBack इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, TalkBack का ट्यूटोरियल देखें. डिवाइस पर पहली बार TalkBack चालू करने पर, ट्यूटोरियल अपने-आप खुल जाता है.

ट्यूटोरियल दोबारा देखने के लिए:

  1. TalkBack मेन्यू खोलें.
    • एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर की सुविधा वाले डिवाइसों पर (अपडेट किए गए Android R वर्शन वाले, Pixel 3 या इसके बाद के वर्शन वाले डिवाइस के साथ ही Samsung Galaxy जैसे अन्य OEM डिवाइस): तीन-उंगलियों से टैप करें या एक उंगली से पहले नीचे और फिर दाईं ओर स्वाइप करें.
    • एक उंगली से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर की सुविधा वाले डिवाइसों पर (अपडेट किए गए Android R से पहले के वर्शन वाले ऐसे डिवाइस जिनमें TalkBack 9.1 हो): पहले नीचे और फिर दाईं ओर स्वाइप करें.
  2. TalkBack की सेटिंग इसके बाद ट्यूटोरियल और सहायता चुनें.
  3. ट्यूटोरियल चुनें.

अगर आपको TalkBack की सुविधा से जुड़ी कोई मदद चाहिए, तो दिव्यांगों के लिए Google सहायता टीम से संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1129456157648720429
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
717068
false
false
false
false