TalkBack एक सुलभता सुविधा है. इससे, दृष्टिहीन या कम दृष्टि वाले लोग, डिवाइस को छूकर और बोलकर दिए गए जवाब की मदद से, अपने Android डिवाइसों का इस्तेमाल करते है.
TalkBack की सुविधा चालू होने पर स्क्रीन पर मौजूद आइटम, फ़ोकस बॉक्स के साथ दिखते हैं. साथ ही, स्क्रीन पर मौजूद विकल्पों के बारे में डिवाइस बोलकर बताता है. सामान्य टच इंटरैक्शन के बजाय, डिवाइस को TalkBack जेस्चर की मदद से नेविगेट करें. TalkBack की सुविधा से जुड़ी बुनियादी बातें जानने के लिए, वीडियो देखें.
TalkBack के कुछ ज़रूरी जेस्चर:
- स्क्रीन पर ऊपर या नीचे स्क्रोल करने के लिए: स्क्रीन पर दो उंगलियां रखें और ऊपर या नीचे खींचें.
- फ़ोकस बॉक्स को एक से दूसरे आइटम में ले जाने के लिए: एक उंगली से बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें.
- किसी आइटम को चुनने के लिए: उस आइटम को एक उंगली से छुएं और फिर स्क्रीन पर कहीं भी दो बार टैप करें.
सलाह: TalkBack की सुविधा बंद करने के लिए, आपको यहां दिए गए विकल्पों में से एक से ज़्यादा विकल्प को आज़माना पड़ सकता है. ये विकल्प आपके डिवाइस और उसकी सेटिंग के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं.
पहला विकल्प: शॉर्टकट की मदद से TalkBack की सुविधा बंद करना
ध्यान दें: TalkBack के शॉर्टकट का सेटअप, डिवाइस बनाने वाली कंपनी, Android वर्शन, और TalkBack के वर्शन के हिसाब से अलग-अलग होता है. TalkBack की सुविधा बंद करने के लिए, यहां दिए गए विकल्पों को आज़माएं:
- आवाज़ को कम या ज़्यादा करने वाले बटन को कुछ सेकंड तक एक साथ दबाकर रखें. आपको TalkBack की सुविधा बंद होने की पुष्टि का मैसेज सुनाई देगा.
- अगर स्क्रीन पर कोई दूसरा शॉर्टकट बटन या फ़्लोटिंग बटन दिख रहा है, तो उस आइटम को एक उंगली से छुएं और फ़ोकस सेट करें. इसके बाद, TalkBack की सुविधा बंद करने के लिए उस पर दो बार टैप करें.
अगर ये विकल्प काम नहीं करते हैं, तो नीचे दिए गए अन्य विकल्पों में से कोई अन्य विकल्प आज़माएं.
दूसरा विकल्प: Google Assistant की मदद से TalkBack की सुविधा बंद करना
- "Ok Google, TalkBack की सुविधा बंद करो" कहें.
- आपको TalkBack की सुविधा बंद होने की पुष्टि का मैसेज सुनाई देगा.
तीसरा विकल्प: Settings में जाकर, TalkBack की सुविधा बंद करना
पहला चरण: अपना डिवाइस अनलॉक करें
- अगर लॉक स्क्रीन नहीं दिखती है, तो पावर बटन दबाएं.
- अगर लॉक स्क्रीन अब भी नहीं दिखती, तो TalkBack जेस्चर की मदद से, स्क्रीन डिसप्ले को चालू करें:
- एक उंगली से: TalkBack मेन्यू खोलने के लिए, पहले ऊपर और फिर दाईं ओर स्वाइप करें. इसके अलावा, पहले नीचे और फिर दाईं ओर स्वाइप भी किया जा सकता है.
- TalkBack मेन्यू में: स्क्रीन दिखाएं पर फ़ोकस करने के लिए, उस पर एक बार टैप करें. इसके बाद, उसे चुनने के लिए दो बार टैप करें.
- अगर लॉक स्क्रीन अब भी नहीं दिखती, तो TalkBack जेस्चर की मदद से, स्क्रीन डिसप्ले को चालू करें:
- लॉक स्क्रीन पर, पासवर्ड वाली स्क्रीन को ऊपर की ओर लाएं. इसके बाद, स्क्रीन पर सबसे नीचे से ऊपर की ओर दो उंगलियों से स्वाइप करें.
- पासवर्ड स्क्रीन पर, अपने फ़ोन को अनलॉक करने के लिए पिन या पैटर्न का इस्तेमाल करें:
- पिन से अनलॉक करने के लिए: एक उंगली से, अपने पिन के हर नंबर पर टैप करें. इसके बाद, ठीक है या Enter बटन पर टैप करें.
- पैटर्न से अनलॉक करने के लिए: एक उंगली से, अपने पैटर्न के हर बिंदु पर, एक-एक करके लगातार टैप करें.
फ़ोन अनलॉक होने के बाद, शॉर्टकट का इस्तेमाल करके, TalkBack की सुविधा बंद करें. इसके लिए, आवाज़ तेज़ और कम करने वाले बटन को कुछ सेकंड तक एक साथ दबाकर रखें. इसके अलावा, Google Assistant से भी TalkBack की सुविधा बंद करने के लिए कहा जा सकता है. अगर ये शॉर्टकट काम नहीं करते हैं, तो दूसरा चरण आज़माएं.
दूसरा चरण: अपने डिवाइस पर Settings खोलें
TalkBack की मदद से डिवाइस की सेटिंग खोलने के दो तरीके हैं.
नेविगेशन बार का इस्तेमाल करके
- सूचना बार खोलने के लिए, स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर दो उंगलियों से स्वाइप करें.
- सूचना बार को बड़ा करने के लिए, स्क्रीन पर फिर से नीचे की ओर दो उंगलियों से स्वाइप करें.
- बार पर फ़ोकस करने के लिए, Settings पर टैप करें.
- उसे चुनने के लिए दो बार टैप करें.
ऐप्लिकेशन ड्रॉर का इस्तेमाल करके
- ऐप्लिकेशन ड्रॉर खोलने के लिए, इनमें से किसी एक विकल्प का इस्तेमाल करें. ये विकल्प, डिवाइस बनाने वाली कंपनी के हिसाब से अलग-अलग होते हैं:
- स्क्रीन पर, नीचे से ऊपर की ओर दो उंगलियों से स्वाइप करें. यह विकल्प, उन डिवाइसों पर काम करता है जो ऐप्लिकेशन ड्रॉर के लिए, वर्टिकल स्क्रोलिंग का इस्तेमाल करते हैं.
- दो उंगलियों से, बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें. यह विकल्प, उन डिवाइसों पर काम करता है जो ऐप्लिकेशन ड्रॉर के लिए, हॉरिज़ॉन्टल स्क्रोलिंग का इस्तेमाल करते हैं.
- दो उंगलियों से स्क्रोल करके, Settings पर जाएं.
- ऐप्लिकेशन ड्रॉर पर फ़ोकस करने के लिए, Settings पर टैप करें.
- उसे चुनने के लिए दो बार टैप करें.
तीसरा चरण: Settings में जाकर, TalkBack की सुविधा बंद करें
- सुलभता स्क्रीन खोलें,
- सुलभता सुविधा को ढूंढने के लिए, दो उंगलियों से स्क्रोल करें.
- सुलभता पर फ़ोकस करने के लिए, एक उंगली से उस पर एक बार टैप करें. इसके बाद, उसे चुनने के लिए दो बार टैप करें.
- TalkBack की स्क्रीन खोलें
- TalkBack सुविधा को ढूंढने के लिए, दो उंगलियों से स्क्रोल करें
- TalkBack पर फ़ोकस करने के लिए, एक उंगली से उस पर एक बार टैप करें. इसके बाद, उसे चुनने के लिए दो बार टैप करें
- एक उंगली से फ़ोकस करने के लिए, TalkBack का इस्तेमाल करें पर टैप करें. इसके बाद, उसे चुनने के लिए दो बार टैप करें
- इसे फ़ोकस करने के पुष्टि वाले मैसेज में बंद करें पर टैप करें. इसके बाद, उसे चुनने के लिए दो बार टैप करें
डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें
अगर आपको इनमें से किसी भी विकल्प का इस्तेमाल करने में समस्या आ रही है, तो डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें या उस कंपनी का सुलभता सहायता कॉन्टेंट देखें.
आखिरी चरण: TalkBack के शॉर्टकट बंद करें
ध्यान दें: TalkBack की सुविधा बंद करने के बाद, सुलभता ऐप्लिकेशन के लिए शॉर्टकट को बंद कर दें, ताकि यह पक्का हो सके कि आगे कभी TalkBack की सुविधा गलती से चालू न हो जाए.
- अपने डिवाइस पर, Settings खोलें.
- सुलभता पर टैप करें.
- TalkBack चुनें.
- TalkBack का शॉर्टकट बंद करें.