स्मार्ट निर्देशों का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: स्मार्ट निर्देश, Voice Access के 6.0 और इसके बाद के वर्शन पर ही काम करते हैं. यह सुविधा सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है. Voice Access ऐप्लिकेशन के सबसे नए वर्शन में यह सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है.

ज़्यादातर मैसेजिंग ऐप्लिकेशन में, अपने संपर्कों को आम बोलचाल की भाषा में निर्देश देकर मैसेज भेजे जा सकते हैं.

स्मार्ट निर्देश सुविधा का इस्तेमाल करके मैसेज भेजे जा सकते हैं. ऐसा करने पर, मैसेज भेजने के लिए आपको डिवाइस की स्क्रीन पर एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए नंबर वाले लेबल या ग्रिड का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

मैसेजिंग ऐप्लिकेशन के साथ स्मार्ट निर्देश की सुविधा का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है.

WhatsApp से मैसेज भेजने का तरीका:

  1. अगर आपने पहले इसका इस्तेमाल नहीं किया है, तो Voice Access ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करें और उसे चालू करें.
  2. अपने Android डिवाइस पर कहें: “Open WhatsApp” (WhatsApp खोलो), इसके बाद “Send a message to John” (जॉन को मैसेज भेजो), इसके बाद “I will be late” (मुझे देर होगी).

अहम जानकारी:अलग-अलग निर्देशों को मिलाकर, एक निर्देश दिया जा सकता है. जैसे: “Send a message to John on WhatsApp saying I’ll be late.” (जॉन को WhatsApp पर मैसेज भेजकर बताओ कि मुझे देर होगी).

यह देखना कि किन मैसेजिंग ऐप्लिकेशन में यह सुविधा काम करती है और इन पर कौनसे निर्देश दिए जा सकते हैं

इस सुविधा के साथ काम करने वाले मैसेजिंग ऐप्लिकेशन और उपलब्ध निर्देशों की सूची देखने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर कहें: “Show command” (निर्देश दिखाओ), इसके बाद “Smart Commands (beta)” (स्मार्ट निर्देश (बीटा वर्शन)).
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9156092452504884593
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false