Project Activate की सेटिंग बदलना

आपके पास चेहरे के जेस्चर को पसंद के मुताबिक सेट करने का विकल्प होता है, ताकि आप Project Activate को अपनी ज़रूरतों और प्राथमिकताओं के हिसाब से इस्तेमाल कर सकें.

Project Activate में जेस्चर का पता लगाने से जुड़ी संवेदनशीलता की सेटिंग को भी कंट्रोल किया जा सकता है. अगर संवेदनशीलता की सेटिंग को छोटे-छोटे जेस्चर की पहचान करने के लिए सेट किया जाता है, तो यह ऐप्लिकेशन अनजाने में हुई किसी भी गतिविधि को पहचानकर कार्रवाई कर सकता है. अगर संवेदनशीलता की सेटिंग को बड़े जेस्चर की पहचान करने के लिए सेट किया जाता है, तो जेस्चर की मदद से कार्रवाई करने के लिए आपको अपना चेहरा ज़्यादा मूव करना होगा. हालांकि, गलती से हुई किसी भी गतिविधि की वजह से ऐप्लिकेशन कोई कार्रवाई नहीं करेगा. जेस्चर की सेटिंग में सबसे बड़ा साइज़ और सबसे लंबी अवधि चुनें, ताकि आप उस जेस्चर का इस्तेमाल आसानी से और अपनी सुविधा के हिसाब से कर सकें. 

जेस्चर को पसंद के मुताबिक बनाना 

  1. Project Activate ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर टैप करें.
  3. स्क्रोल करके उस जेस्चर पर जाएं जिसमें बदलाव करना है. इसके बाद, बदलाव करें  पर टैप करें.
    • जेस्चर संवेदनशीलता:
      • संवेदनशीलता की सेटिंग में एक के आस-पास की कोई संख्या चुनने पर, ऐप्लिकेशन उस जेस्चर के लिए ज़्यादा संवेदनशीलता से कार्रवाई करता है. यह विकल्प तब ज़्यादा कारगर होता है, जब आपने सेटिंग में छोटे-छोटे जेस्चर सेट किए हों. जैसे- मुस्कुराते समय अपने मुंह को धीरे से कोने की ओर उठाना. 
      • बड़े जेस्चर सेट करने पर, संवेदनशीलता की सेटिंग में कोई बड़ी संख्या चुनें. ऐसा करने से, छोटी-छोटी मूवमेंट पर गलती से कार्रवाई ट्रिगर नहीं होगी. 
    • जेस्चर को अनदेखा करना: 
      • समयावधि इससे कम होने पर का मतलब है कि अगर तय किए गए समय से कम समय के लिए जेस्चर का इस्तेमाल किया जाता है, तो उससे कार्रवाई ट्रिगर नहीं होगी.
      • समयावधि इससे ज़्यादा होने पर का मतलब है कि अगर तय किए गए समय से ज़्यादा समय के लिए जेस्चर का इस्तेमाल किया जाता है, तो उससे कार्रवाई ट्रिगर नहीं होगी. 
  4. यह पक्का करने के लिए कि संवेदनशीलता की सेटिंग आपके मुताबिक हैं, सेटिंग की जांच करें पर टैप करें.
  5. पहले "बदलाव करें" स्क्रीन पर और फिर मुख्य स्क्रीन पर वापस जाएं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16391889941459834212
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false