कैमरा स्विच का इस्तेमाल करना

कैमरा स्विच का इस्तेमाल करके, आप चेहरे के कुछ आसान जेस्चर से अपने फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आप अपने फ़ोन के सामने वाले कैमरे की मदद से, ऐप्लिकेशन ब्राउज़ कर सकते हैं या उन्हें चुन सकते हैं.

कैमरा स्विच इस्तेमाल करने के लिए, आपका फ़ोन सुरक्षित तरीके से माउंट किया जाना चाहिए, वह चार्ज होना चाहिए, और उसमें आपका चेहरा साफ़ तौर पर दिखना चाहिए.

Camera Switches | How to get started

कैमरे के स्विच सेट अप करना और कार्रवाइयों के लिए चेहरे के जेस्चर (हाव-भाव) असाइन करना

अहम जानकारी: अगर आप खुद स्क्रीन पर टैप नहीं कर सकते, तो कैमरा स्विच का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, आपको मदद की ज़रूरत होगी.

  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता पर टैप करें.
  3. “इंटरैक्शन कंट्रोल” में जाकर, स्विच ऐक्सेस पर टैप करें.
  4. स्विच ऐक्सेस का इस्तेमाल करें को चालू करें.
  5. सेटिंग इसके बाद सेट अप गाइड पर टैप करें.
    • सलाह: आप मौजूदा स्विच हटा सकते हैं.
  6. “सेट अप गाइड” में जाकर, कैमरा स्विच इसके बाद आगे बढ़ें इसके बाद दो स्विच इसके बाद आगे बढ़ें इसके बाद लीनियर स्कैनिंग इसके बाद आगे बढ़ें पर टैप करें.
  7. अगर आप कार्रवाइयों (जैसे, स्कैन करना, रोकना या चुनना) के लिए जेस्चर असाइन करना चाहते हैं, तो स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

जेस्चर का साइज़ चुनना

  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता पर टैप करें.
  3. “इंटरैक्शन कंट्रोल” में जाकर, स्विच ऐक्सेस पर टैप करें.
  4. स्विच ऐक्सेस की सेटिंग इसके बाद कैमरा स्विच की सेटिंग पर टैप करें.
  5. आप जिस जेस्चर को अपडेट करना चाहते हैं उसे चुनें.
  6. “जेस्चर का साइज़” में जाकर, जेस्चर के साइज़ (जैसे, बड़ी या छोटी मुस्कुराहट) को बदलने के लिए, डायल को घुमाएं.

जेस्चर की अवधि चुनना

  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता पर टैप करें.
  3. “इंटरैक्शन कंट्रोल” में जाकर, स्विच ऐक्सेस पर टैप करें.
  4. सेटिंग इसके बाद कैमरा स्विच की सेटिंग पर टैप करें.
  5. आप जिस जेस्चर की अवधि अपडेट करना चाहते हैं उसे चुनें.
  6. जेस्चर की अवधि पर टैप करें.
  7. अवधि चुनें.
  8. सेव करें पर टैप करें.

जेस्चर इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: आप कैमरे का इस्तेमाल करने वाले अन्य ऐप्लिकेशन के साथ, कैमरे के स्विच इस्तेमाल नहीं कर सकते.

चेहरे के जेस्चर की मदद से अपनी फ़ोटो ढूंढना

शुरू करने से पहले, ये काम ज़रूर करें:

  • स्विच ऐक्सेस को चालू करें.
  • कैमरे के स्विच को चालू करें.
  • जेस्चर असाइन करें:
    • "आगे बढ़ें" कार्रवाई के लिए, "दाईं ओर देखें" जेस्चर और आवाज़ तेज़ करें बटन असाइन करें
    • "चुनें" कार्रवाई के लिए, "बाईं ओर देखें" जेस्चर और आवाज़ कम करें बटन असाइन करें
  • Android 6 या इसके बाद के वर्शन वाले Android डिवाइस में साइन इन करें.
  1. अपने डिवाइस में होम स्क्रीन पर जाने के लिए, “दाईं ओर देखें” जेस्चर का इस्तेमाल करें.
  2. फ़ोटो ऐप्लिकेशन खोलने के लिए, “बाईं ओर देखें” जेस्चर का इस्तेमाल करें.
  3. किसी फ़ोटो पर जाने के लिए, “दाईं ओर देखें” जेस्चर का इस्तेमाल करें.

कैमरे के स्विच की मदद से, वीडियो कॉल करना और मैन्युअल तरीके से कॉल खत्म करना

शुरू करने से पहले, ये काम ज़रूर करें:

  • स्विच ऐक्सेस को चालू करें. 
  • कैमरे के स्विच को चालू करें.
  • जेस्चर असाइन करें:
    • "आगे बढ़ें" कार्रवाई के लिए, "दाईं ओर देखें" जेस्चर असाइन करें.
    • "चुनें" कार्रवाई के लिए, "बाईं ओर देखें" जेस्चर असाइन करें.
  • Android M या इसके बाद के वर्शन वाले Android डिवाइस में साइन इन करें.
  • Play Store से Android Accessibility Suite इंस्टॉल करें और फिर इसमें अपने खाते से साइन इन करें.
  1. अपने डिवाइस में होम स्क्रीन पर जाने के लिए, “दाईं ओर देखें” जेस्चर का इस्तेमाल करें.
  2. Line ऐप्लिकेशन खोलने के लिए, “बाईं ओर देखें” जेस्चर का इस्तेमाल करें.
  3. चैट खोलने के लिए, “दाईं ओर देखें” और “बाईं ओर देखें” जेस्चर का इस्तेमाल करें.
  4. चैट रूम में जाकर किसी दोस्त को चुनने के लिए, “दाईं ओर देखें” और “बाईं ओर देखें” जेस्चर का इस्तेमाल करें.
  5. किसी दोस्त की प्रोफ़ाइल पर जाने और उसके साथ वीडियो कॉल करने के लिए, “दाईं ओर देखें” और “बाईं ओर देखें” जेस्चर का इस्तेमाल करें.
    • सलाह: आप वीडियो कॉल को मैन्युअल तरीके से या किसी फ़िज़िकल स्विच की मदद से ही खत्म कर सकते हैं.

Google News को ब्राउज़ करना

शुरू करने से पहले, ये काम ज़रूर करें:

  • स्विच ऐक्सेस को चालू करें. 
  • कैमरे के स्विच को चालू करें.
  • जेस्चर असाइन करें:
    • "आगे बढ़ें" कार्रवाई के लिए, "दाईं ओर देखें" जेस्चर असाइन करें.
    • "चुनें" कार्रवाई के लिए, "बाईं ओर देखें" जेस्चर असाइन करें.
  • Android M या इसके बाद के वर्शन वाले Android डिवाइस में साइन इन करें.
  • स्क्रीन का अपने-आप दिशा बदलना (ऑटो-रोटेट) को बंद करें.
  • देखें कि 'सभी ऐप्लिकेशन' वाली स्क्रीन आपके डिवाइस की होम स्क्रीन पर है या नहीं.
  1. अपने डिवाइस में होम स्क्रीन पर जाने के लिए, “दाईं ओर देखें” जेस्चर का इस्तेमाल करें.
  2. Google News खोलने के लिए, “बाईं ओर देखें” जेस्चर का इस्तेमाल करें.
  3. किसी भी खबर को ब्राउज़ करने के लिए, “बाईं ओर देखें” जेस्चर का इस्तेमाल करें.
  4. "वापस जाएं" बटन को चुनने के लिए, “दाईं ओर देखें” जेस्चर का इस्तेमाल करें.

Keep नोट बनाना और शीर्षक में "टेस्ट" लिखना

शुरू करने से पहले, ये काम ज़रूर करें:

  • स्विच ऐक्सेस को चालू करें. 
  • कैमरे के स्विच को चालू करें.
  • “आगे बढ़ें”, “चुनें”, और “पीछे जाएं” कार्रवाइयों के लिए जेस्चर असाइन करें.
  • Android M या इसके बाद के वर्शन वाले Android डिवाइस में साइन इन करें.
  • स्क्रीन का अपने-आप दिशा बदलना (ऑटो-रोटेट) को बंद करें.
  • 'सभी ऐप्लिकेशन' वाली स्क्रीन खोलें.
  1. अपने डिवाइस में होम स्क्रीन पर जाएं.
  2. Keep नोट पर जाने के लिए, ब्लूटूथ कीबोर्ड पर डाउन बटन दबाएं.
  3. Keep नोट खोलने के लिए, “मुस्कुराएं” जेस्चर का इस्तेमाल करें.
  4. जोड़ें बटन पर जाने के लिए, "ऊपर देखें" जेस्चर का इस्तेमाल करें.
  5. अगर आप नोट बनाना चाहते हैं, तो जोड़ें बटन चुनने के लिए, “चुनें” और “आगे बढ़ें” कार्रवाई के लिए असाइन किए गए जेस्चर का इस्तेमाल करें.
  6. "शीर्षक" पर जाने और उसमें "टेक्स्ट" लिखने के लिए, “चुनें” और “आगे बढ़ें” कार्रवाई के लिए असाइन किए गए जेस्चर का इस्तेमाल करें.
  7. "वापस जाएं" बटन को चुनने के लिए, “पीछे जाएं” कार्रवाई के लिए असाइन किए गए जेस्चर का इस्तेमाल करें.

अपने घड़ी ऐप्लिकेशन में समय क्षेत्र जोड़ना

शुरू करने से पहले, ये काम ज़रूर करें:

  • स्विच ऐक्सेस को चालू करें. 
  • कैमरे के स्विच को चालू करें.
  • जेस्चर असाइन करें:
    • "आगे बढ़ें" कार्रवाई के लिए, "मुंह खोलें" जेस्चर असाइन करें.
    • "चुनें" कार्रवाई के लिए, "भौंहें ऊपर करें" जेस्चर असाइन करें.
    • "पीछे जाएं" कार्रवाई के लिए, "ऊपर देखें" जेस्चर असाइन करें.
  • Android M या इसके बाद के वर्शन वाले Android डिवाइस में साइन इन करें.
  • स्क्रीन का अपने-आप दिशा बदलना (ऑटो-रोटेट) को बंद करें.
  • 'सभी ऐप्लिकेशन' वाली स्क्रीन खोलें.
  • अपने डिवाइस को ब्लूटूथ कीबोर्ड से कनेक्ट करें.
  1. अपने डिवाइस में होम स्क्रीन पर जाएं.
  2. घड़ी ऐप्लिकेशन पर जाने के लिए, “मुंह खोलें” जेस्चर का इस्तेमाल करें.
  3. घड़ी वाला टैब खोलने के लिए, "भौंहें ऊपर करें" जेस्चर का इस्तेमाल करें.
  4. “शहर” बटन चुनने के लिए, “ऊपर देखें” और “भौंहें ऊपर करें” जेस्चर का इस्तेमाल करें.
  5. शहर खोजने के लिए, “मुंह खोलें” और “भौंहें ऊपर करें” जेस्चर का इस्तेमाल करें.

शॉर्टकट इस्तेमाल करना

आप हाथ के जेस्चर रिकॉर्ड कर सकते हैं. आप ऐसा तब कर सकते हैं, जब आप उन्हें फ़िज़िकल स्विच या कैमरे के स्विच के तौर पर असाइन कर रहे हों या उन्हें स्विच ऐक्सेस वाले ग्लोबल मेन्यू से लॉन्च कर रहे हों. इन जेस्चर में, पिंच करना, ज़ूम करना, स्क्रोल करना, स्वाइप करना, दो बार टैप करना वगैरह शामिल हैं. शॉर्टकट का इस्तेमाल करके, आप एक ही स्विच से कई कार्रवाइयां कर सकते हैं. जैसे, किसी ई-बुक के दो पेजों को बाईं ओर पलटने के लिए, दो बार बाईं ओर स्वाइप करना.

  1. अपने डिवाइस पर, स्विच ऐक्सेस वाला मेन्यू खोलें.
  2. शॉर्टकट रिकॉर्ड करें पर टैप करें.
  3. जब आपको अपनी स्क्रीन के नीचे चिप मिल जाए, तो हाथ के उस जेस्चर का इस्तेमाल करें जिसके लिए आप शॉर्टकट बनाना चाहते हैं.
    • सलाह: आप चाहें, तो हाथ के कई जेस्चर के लिए एक ही शॉर्टकट बना सकते हैं. जैसे, नीचे की ओर दो बार स्वाइप करना और फिर कुछ देर तक दबाकर रखना. 
  4. जेस्चर रिकॉर्ड करने के बाद, रोकें इसके बाद हो गया पर टैप करें.
    • रिकॉर्डिंग की झलक देखने के लिए: चलाएं पर टैप करें.
    • रिकॉर्डिंग रद्द करने के लिए: रद्द करें पर टैप करें या स्विच ऐक्सेस वाले ग्लोबल मेन्यू से रिकॉर्डिंग बंद करें को चुनें.
  5. आप इन तरीकों से शॉर्टकट लॉन्च कर सकते हैं:
    • स्विच ऐक्सेस वाले मेन्यू का इस्तेमाल करना: शॉर्टकट को स्विच ऐक्सेस वाले मेन्यू से लॉन्च करें.
    • शॉर्टकट के लिए कोई स्विच असाइन करना:
      1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
      2. सुलभता पर टैप करें.
      3. “इंटरैक्शन कंट्रोल” में जाकर, स्विच ऐक्सेस पर टैप करें.
      4. सेटिंग इसके बाद शॉर्टकट के लिए स्विच असाइन करें पर टैप करें.

पॉइंट स्कैन की दिशा बदलना

पॉइंट स्कैन की मदद से, आप टैप, स्वाइप या ज़ूम करने के लिए स्क्रीन पर कोई खास जगह चुन सकते हैं. स्क्रीन पर चल रही लाइनों की मदद से आप एक खास वर्टिकल और हॉरिज़ॉन्टल जगह चुन सकते हैं.

यह तय करने के लिए कि बार को किस दिशा में ले जाना है:

  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता पर टैप करें.
  3. “इंटरैक्शन कंट्रोल” में जाकर, स्विच ऐक्सेस पर टैप करें.
  4. सेटिंग इसके बाद पॉइंट स्कैन पर टैप करें.
  5. बार को जिस दिशा में ले जाना है उसे चुनें.


पॉइंट स्कैन को इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15222056714700314154
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false