किसी विज्ञापन की शिकायत करने का तरीका

किसी विज्ञापन की शिकायत करने का तरीका

Google की सबसे बड़ी प्राथमिकता यह है कि उपयोगकर्ताओं को दिखने वाले विज्ञापन सुरक्षित हों. हालांकि, कभी-कभी नुकसान पहुंचाने वाले विज्ञापन भी दिख सकते हैं. अगर आपको लगता है कि किसी विज्ञापन में Google की विज्ञापन नीतियों का उल्लंघन हुआ है, तो उसकी शिकायत करें.

किसी विज्ञापन की शिकायत करने से वह विज्ञापन ब्लॉक नहीं होता. विज्ञापन को ब्लॉक करने का तरीका जानें.

आपको विज्ञापन कहां दिखता है, उसके आधार पर नीचे दिया गया तरीका और आइकॉन थोड़े अलग हो सकते हैं. किसी विज्ञापन की शिकायत करने के लिए:

  1. Google की सेवाओं पर दिखने वाले विज्ञापनों के लिए, विज्ञापन पर  ज़्यादा या जानकारी  चुनें.
    या
    Google की पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर दिखने वाले विज्ञापनों के लिए, विज्ञापन पर  बंद करें या Adchoices  चुनेंइसके बाद,यह विज्ञापन क्यों?
  2. अगर आपको 'मेरा विज्ञापन केंद्र' के ऊपर कई विज्ञापन दिखते हैं, तो उस विज्ञापन को चुनें जिसकी शिकायत करनी है. 
  3. विज्ञापन की शिकायत करें चुनें.
  4. अगर आपने Google खाते में साइन इन नहीं किया है, तो अपना ईमेल पता डालें. 
  5. विज्ञापन की शिकायत करने की वजह चुनें. 
  6. फ़ॉर्म भरें.
    अगर फ़ॉर्म में ऐसे फ़ील्ड हैं जिनमें जानकारी पहले से भरी हुई है, तो उनमें बदलाव न करें.
  7. अगर ज़रूरी हो, तो हमें और जानकारी देकर बताएं कि आपको क्यों लगता है कि यह विज्ञापन हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है.
    उदाहरण के लिए, अगर आपको लगता है कि कोई विज्ञापन फ़िशिंग करने के मकसद से बनाया गया है, तो हमें उसकी साइट का नाम भी बताएं.
  8. सबमिट करें चुनें.

किसी विज्ञापन की शिकायत करने के बाद, आपको एक ईमेल मिलेगा जिसमें यह पुष्टि की होगी कि हमें आपकी शिकायत मिल गई है.

विज्ञापन की समीक्षा की प्रोसेस के बारे में जानकारी

जब किसी विज्ञापन की शिकायत की जाती है, तो Google की भरोसा और सुरक्षा टीम उस विज्ञापन की समीक्षा करती है. इस समीक्षा में यह पता लगाया जाता है कि विज्ञापन में हमारी किसी नीति का उल्लंघन हुआ है या नहीं. 

अगर हमें कोई ऐसा विज्ञापन मिलता है जिसमें हमारे नियमों या कानून का उल्लंघन हुआ है, तो हम उस पर कार्रवाई करते हैं. गंभीर या बार-बार उल्लंघन करने पर, विज्ञापन देने वाले का खाता निलंबित किया जा सकता है. इसका मतलब है कि अब उसके खाते से Google पर विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4617693930033365059
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false