विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Google की बनाई गई पहचान की पुष्टि करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अपने नाम और जगह की जानकारी के साथ कानूनी दस्तावेज़ उपलब्ध कराने होंगे. आपको विज्ञापन देने वाले की जानकारी Google की सेवाओं, जैसे कि Search Network और YouTube के साथ-साथ Google की अन्य पार्टनर साइटों पर दिखेगी. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की पुष्टि करने की प्रोसेस के बारे में ज़्यादा जानें.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
- विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के बारे में जानकारी
- Google की विज्ञापन नीतियां
- विज्ञापनों से जुड़ी पारदर्शिता के बारे में जानकारी
विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के बारे में जानकारी
हम अपने प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों और प्रायोजित कॉन्टेंट को साफ़ तौर पर लेबल करते हैं. इससे आपको यह समझने में मदद मिलती है कि कोई विज्ञापन क्यों दिखाया गया है, आपकी कौनसी जानकारी इस्तेमाल की जा रही है, और Google पर विज्ञापन देखने के अपने अनुभव को कैसे कंट्रोल किया जा सकता है. 'मेरा विज्ञापन केंद्र' का इस्तेमाल करके, आपको दिखने वाले विज्ञापनों से विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.
Google की सेवाओं पर विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के बारे में ज़्यादा जानें
Google की सेवाओं पर विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यह तरीका अपनाएं.
- विज्ञापन पर जाकर, ज़्यादा
या जानकारी
चुनें.
- विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की जानकारी चुनें.
Google की पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के बारे में ज़्यादा जानें
Google की पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यह तरीका अपनाएं.
- विज्ञापन पर जाकर, ज़्यादा
या Adchoices
चुनें
- यह विज्ञापन क्यों? चुनें
Google की विज्ञापन नीतियां
हमारी नीतियों की मदद से, हम आपको खराब विज्ञापनों से बचाते हैं. इनमें धोखाधड़ी और बुरे बर्ताव से जुड़े कॉन्टेंट वाले विज्ञापन शामिल हैं. जुआ, स्वास्थ्य सेवा, और राजनैतिक कॉन्टेंट जैसे संवेदनशील विषयों के लिए, हमारे पास सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम हैं. इनसे यह पुष्टि की जाती है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, मौजूदा स्टैंडर्ड को पूरा करती हैं और उनके पास अपनी इंडस्ट्री के लिए ज़रूरी लाइसेंस हैं. हम यह भी तय करते हैं कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, अपनी जगह और टारगेट की गई जगहों के स्थानीय कानूनों और नीतियों के हिसाब से किस तरह के विज्ञापन दिखा सकती हैं. Google की विज्ञापन नीतियों की पूरी सूची देखने के लिए, Google के विज्ञापन नीति केंद्र पर जाएं.
लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की नीति
लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा की मदद से, हम आपकी दिलचस्पी और ब्राउज़िंग गतिविधि के डेटा का इस्तेमाल करके आपको काम के विज्ञापन दिखाते हैं. हम संवेदनशील मानी जाने वाली पसंदीदा कैटगरी के आधार पर, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं देते.
लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
राजनैतिक कॉन्टेंट वाले विज्ञापन दिखाने से जुड़ी नीति
Google, ज़िम्मेदारी से दिखाए जाने वाले राजनैतिक विज्ञापनों को बढ़ावा देता है. देश और टारगेट की गई जगहों के कानूनी समझौते की शर्तों के हिसाब से, इन विज्ञापनों को दिखाने की शर्तें अलग-अलग होती हैं.
Google, चुनाव से जुड़ी भरोसेमंद और सही जानकारी देने वाली नीति को बढ़ावा देने के लिए, चुनावी विज्ञापनों में पारदर्शिता रखता है. अगर आपको राजनैतिक कॉन्टेंट के प्रमोशन से जुड़े, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो Google Ads के विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र के राजनैतिक विज्ञापन सेक्शन पर जाएं.
राजनैतिक कॉन्टेंट वाले विज्ञापन दिखाने से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
विज्ञापनों से जुड़ी पारदर्शिता के बारे में जानकारी
हम चाहते हैं कि उपयोगकर्ताओं को इतनी जानकारी मिले कि Google पर दिखने वाले विज्ञापनों और विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के बारे में वे सोच समझकर फ़ैसला ले सकें. इसलिए, यह ज़रूरी है कि हमारे उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के नाम, उनके विज्ञापन का टाइप, और उनकी जगह की जानकारी मिले. विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र का इस्तेमाल करके, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को उसके नाम या उसकी वेबसाइट के नाम से खोजा जा सकता है. साथ ही, खोज के नतीजों को इलाके और तारीख के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है.
विज्ञापन पारदर्शिता के बारे में ज़्यादा जानें.
विज्ञापन के स्टैंडर्ड
Google ऐसे इंडस्ट्री ग्रुप के साथ मिलकर काम करता है जो ऑनलाइन विज्ञापन के स्टैंडर्ड बनाते हैं और उनका पालन करते हैं. इनमें ये शामिल हैं:
- Coalition for Better Ads
- Digital Advertising Alliance
- Digital Advertising Alliance of Canada
- European Interactive Digital Advertising Alliance
- European Advertising Standards Alliance
- Global Alliance for Responsible Media
- Internet Advertising Bureau
- Interactive Advertising Bureau (IAB UK) Gold Standard
- Interactive Advertising Bureau Tech Lab
- Network Advertising Initiative
- Trustworthy Accountability Group