'मेरा विज्ञापन केंद्र' में जाकर, ऐसे विषयों के विज्ञापनों को सीमित किया जा सकता है जो आपको पसंद नहीं आते हों. यह तय किया जा सकता है कि आपको कुछ संवेदनशील विषयों के विज्ञापन दिखें या नहीं, जैसे कि:
- शराब
- डेटिंग
- जुआ
- गर्भावस्था और परवरिश
- वज़न घटाना
हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपके चुने गए विषयों के बारे में विज्ञापन न दिखाएं. हालांकि, कुछ मामलों में ये विज्ञापन अब भी दिख सकते हैं.
- आपको किसी ऐसी चीज़ का विज्ञापन दिख सकता है जिसमें सीमित किया गया विषय हो. उदाहरण के लिए, किसी एयरलाइन का ऐसा विज्ञापन जिसमें किसी व्यक्ति को शैंपेन पीते हुए दिखाया गया हो.
- अगर किसी सीमित किए गए विषय से जुड़ी कोई चीज़ खोजी जाती है, तो आपको खोज के नतीजों में उस विषय से मिलते-जुलते विज्ञापन दिख सकते हैं. उदाहरण के लिए: Google Search का इस्तेमाल करके, डेटिंग के लिए सबसे अच्छा ऐप्लिकेशन ढूंढने पर आपको खोज के नतीजों में डेटिंग ऐप्लिकेशन के विज्ञापन दिख सकते हैं.
Google खाते में साइन इन रहने पर, संवेदनशील विषयों से जुड़े विज्ञापनों को सीमित करने का असर Google की सेवाओं पर दिखने वाले विज्ञापनों पर पड़ता है.
संवेदनशील विषयों पर विज्ञापनों को सीमित करने का तरीका
संवेदनशील विषयों से जुड़े विज्ञापनों को सीमित करने के लिए:
- मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाएं.
- कस्टमाइज़ किए गए विज्ञापन
संवेदनशील चुनें.
- जिस विषय को सीमित करना है उसके बगल में दिए गए टॉगल को चुनें.
- चुने गए विकल्प की पुष्टि करें.
जिन संवेदनशील विषयों के विज्ञापनों को सीमित किया गया है उन्हें फिर से दिखाने की अनुमति देने के लिए, ऊपर बताया गया तरीका दोहराएं.