Gemini Apps का निजता हब

पिछले अपडेट की तारीख: 21 मार्च, 2024

विषय सूची

Gemini Apps का निजता नोटिस

पिछले अपडेट की तारीख़: 8 फ़रवरी, 2024

आपका डेटा और Gemini Apps

इस सूचना और हमारी निजता नीति से यह पता चलता है कि Gemini Apps से इंटरैक्ट करने पर, Google आपके डेटा को किस तरह इस्तेमाल करता है. “Gemini Apps” बातचीत वाला एआई मॉडल है. इसकी सेवा ग्राहकों के लिए उन ऐप्लिकेशन में उपलब्ध है जिनमें यह सूचना दिखती है.

Gemini Apps को Google LLC ने उपलब्ध कराया है (इसे Google के तौर पर भी जाना जाता है).

Google, Gemini Apps के साथ हुई आपकी बातचीत, इससे मिलते-जुलते प्रॉडक्ट के इस्तेमाल की जानकारी, आपकी जगह की जानकारी, और आपके सुझाव, शिकायत या राय का डेटा इकट्ठा करता है. Google, हमारी निजता नीति के हिसाब से, इस डेटा का इस्तेमाल करता है. इससे Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं के साथ-साथ मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी को डेवलप करने, उपलब्ध कराने, और बेहतर बनाने में मदद मिलती है. इनमें Google के एंटरप्राइज़ प्रॉडक्ट, जैसे कि Google Cloud भी शामिल हैं.

अगर आपकी उम्र 18 साल या इससे ज़्यादा या कम है और 'Gemini Apps पर की गई गतिविधि' को चालू किया जाता है, तो Google Gemini Apps पर की गई गतिविधि का डेटा डिफ़ॉल्ट रूप से आपके Google खाते में सेव करता है. यह डेटा 18 महीनों के लिए सेव किया जा सकता है. हालाँकि, आपके पास Gemini Apps पर की गई गतिविधि की सेटिंग में जाकर, इस अवधि को 3 या 36 महीने करने का भी विकल्प है. Gemini Apps पर की गई गतिविधि के डेटा में, आपकी जगह की जानकारी सेव की जाती है. इसमें, आपके डिवाइस या आईपी पते से मिली सामान्य इलाक़े की जानकारी या आपके Google खाते में सेव की गई, घर या काम करने की जगह की जानकारी शामिल है. ज़्यादा जानकारी के लिए, g.co/privacypolicy/location पर जाएँ.

समीक्षा करने वाले लोग Gemini Apps के साथ हुई आपकी बातचीत को पढ़ते हैं, उसकी व्याख्या करते हैं, और उसे प्रोसेस करते हैं. इससे, हमारे प्रॉडक्ट (जैसे, ऐसे जनरेटिव मशीन लर्निंग मॉडल जिनकी मदद से Gemini Apps काम करता है) की क्वालिटी को बेहतर बनाने और उनमें सुधार करने में मदद मिलती है. इस प्रोसेस के दौरान, आपकी निजता बनाए रखने के लिए हम कुछ ज़रूरी कदम उठाते हैं. जैसे, समीक्षा करने वाले लोगों के देखने या व्याख्या करने से पहले ही, Gemini Apps साथ हुई आपकी बातचीत के डेटा को आपके Google खाते से अलग कर दिया जाता है. कृपया Assistant with Bard के साथ होने वाली अपनी बातचीत में गोपनीय जानकारी शामिल न करें. इसके अलावा, बातचीत में ऐसा डेटा भी शामिल न करें जो आपको समीक्षा करने वाले लोगों के साथ शेयर नहीं करना है या जिसका इस्तेमाल करने की अनुमति आपको Google को नहीं देनी है. Google इस डेटा का इस्तेमाल, अपने प्रॉडक्ट, सेवाओं, और मशीन-लर्निंग टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए करता है.

सेटिंग कॉन्फ़िगर करें

आपका डेटा और निजी जानकारी सुरक्षित रखने वाली सेटिंग और टूल ऐक्सेस करने के लिए, अपने Google खाते में जाएँ.

अगर आपको Google खाते में अपनी बातचीत का डेटा सेव किए बिना Gemini Apps का इस्तेमाल करना है, तो Gemini Apps पर की गई गतिविधि का डेटा सेव होने से रोकें. अपने सवाल देखने या Gemini Apps पर की गई गतिविधि के डेटा में से अपनी बातचीत का डेटा मिटाने के लिए myactivity.google.com/product/gemini पर जाएँ.

जब Gemini Apps पर की गई गतिविधि का डेटा मिटाया जाता है, तो Gemini के साथ हुई आपकी उस बातचीत को नहीं मिटाया जाता जिसे समीक्षा करने वालों ने देखा है या जिसकी व्याख्या की है. यही नहीं, इस बातचीत से जुड़े डेटा को भी नहीं मिटाया जाता, जैसे कि आपकी भाषा, डिवाइस का टाइप, आपकी जगह की जानकारी या सुझाव, शिकायत या राय. इसकी वजह यह है कि समीक्षा की प्रोसेस से पहले ही आपकी बातचीत के डेटा को आपके Google खाते से अलग कर दिया जाता है. इसके बजाय, इसे तीन साल तक सेव रखा जाता है.

अगर Gemini Apps पर की गई गतिविधि का डेटा सेव करने की सेटिंग बंद है, तो भी आपकी बातचीत का डेटा 72 घंटों तक आपके खाते में सेव रहेगा. इसकी मदद से, Google आपको सेवा दे पाता है. साथ ही, आपके सुझाव, शिकायत या राय को प्रोसेस कर पाता है. बातचीत का यह डेटा, Gemini Apps पर की गई गतिविधि के डेटा में नहीं दिखाया जाएगा. ज़्यादा जानें.

इस सेटिंग को बंद करने पर या Gemini Apps पर की गई गतिविधि का डेटा मिटाने के बाद भी, ऐसा हो सकता है कि वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि या जगह की जानकारी का इतिहास जैसी सेटिंग आपकी जगह की जानकारी और अन्य डेटा सेव करती रहें. ऐसा, Google की दूसरी सेवाओं को इस्तेमाल करने की वजह से होता है. साथ ही, जब Gemini Apps को Google की दूसरी सेवाओं के साथ इंटिग्रेट करके इस्तेमाल किया जाता है, तो वे आपके डेटा को सेव करेंगी और उसका इस्तेमाल भी करेंगी. इससे सेवाओं को उपलब्ध कराने और उनमें सुधार करने में मदद मिलेगी. ऐसा उनकी नीतियों और Google की निजता नीति के मुताबिक़ किया जाएगा. अगर तीसरे पक्ष की सेवाओं के साथ इंटरैक्ट करने में Gemini Apps का इस्तेमाल किया जाता है, तो तीसरा पक्ष अपनी निजता नीतियों के मुताबिक़ आपके डेटा को प्रोसेस करेगा.

हमारी नीतियों या लागू क़ानूनों के तहत, कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध किया जा सकता है. आपके पास, अपनी जानकारी एक्सपोर्ट करने का विकल्प भी है.

ज़्यादा जानकारी के लिए Gemini Apps के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और Gemini Apps निजता हब देखें.

अपने मोबाइल असिस्टेंट के तौर पर, Google Assistant से Gemini पर स्विच करना 

अपने मोबाइल असिस्टेंट के तौर पर, Google Assistant से Gemini पर स्विच करने की सुविधा चुनिंदा जगहों पर ही उपलब्ध है. ऐसा होने पर:

  • Google हमारी निजता नीति के मुताबिक संदर्भ से जुड़ी ज़रूरी जानकारी को भी इकट्ठा और इस्तेमाल करता है, ताकि आपको जवाब दिया जा सके. जैसे, संपर्क, अलार्म, इवेंट, इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन, स्मार्ट होम डिवाइस के नाम, नोटिफ़िकेशन, प्लेलिस्ट.
  • कॉल और टेक्स्ट के मामले में, आपको Gemini से Google Assistant जैसी ही मदद मिलेगी.
    • अगर आपकी उम्र 18 साल या इससे ज़्यादा है और आपने Gemini पर स्विच करने से 90 दिन पहले कॉल और टेक्स्ट करने के लिए Google Assistant का इस्तेमाल किया है, तो बातचीत करने के लिए किए गए किसी भी अनुरोध का इतिहास (जैसे, “अमित को WhatsApp भेजो”), आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि से आपकी Gemini Apps पर की गई गतिविधि में इंपोर्ट किया जाएगा. अगर आपने Assistant पर निजी खोज नतीजे पाने की सेटिंग चालू की है, तो Gemini का इस्तेमाल करने के दौरान आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इस डेटा का इस्तेमाल किया जाएगा, जैसे कि सही संपर्क या मैसेजिंग ऐप्लिकेशन चुनना. हालाँकि, आपके पास निजी खोज नतीजे की सेटिंग बंद करने का विकल्प हमेशा होता है.
  • Gemini में, Google Assistant की कुछ सुविधाएं काम करती हैं, जैसे कि “Ok Google” और वॉइस मैच. इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, Gemini के मोबाइल ऐप्लिकेशन की सेटिंग में जाकर ज़रूरत के मुताबिक बदलाव किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.
  • Gemini, आपके चालू नहीं करने के बावजूद चालू हो सकता है. जैसे, जब उसे “Ok Google” जैसी कोई आवाज़ सुनाई दे. अगर ऐसा होता है और Gemini से जवाब मिलता है, तो यह माना जाएगा कि आपने Gemini को चालू किया है और यह आपकी सेटिंग के मुताबिक है.

ज़रूरी बातें

  • Gemini Apps, प्रयोग के तौर पर शुरू की गई एक टेक्नोलॉजी है. इस वजह से कभी-कभी यह ग़लत जानकारी दे सकता है. यह जानकारी, Google के विचारों से अलग हो सकती है.
  • चिकित्सा, क़ानूनी, वित्तीय या किसी दूसरी पेशेवर सलाह के लिए, Gemini Apps से मिले जवाबों पर भरोसा न करें.
  • आपके सुझाव, शिकायत या राय से Gemini Apps को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
  • अगर Gemini Apps की सेवा का इस्तेमाल बोलकर किया जाता है, तो Google आपकी आवाज़ और ऑडियो डेटा को प्रोसेस करता है. हालाँकि, यह जानकारी डिफ़ॉल्ट तौर पर Google के सर्वर पर सेव नहीं होती.

सेवा की शर्तें

आप इस बात से सहमत हैं कि Gemini Apps का इस्तेमाल करने पर, Google की सेवा की शर्तें और जनरेटिव एआई सेवा के इस्तेमाल की अन्य शर्तें लागू होंगी.

अगर आप कोरिया में मौजूद उपभोक्ता हैं, तो आप इस बात से भी सहमत हैं कि Gemini Apps का इस्तेमाल करने पर कोरिया में जगह की जानकारी के बारे में सेवा की शर्तें लागू होंगी.

निजता से जुड़े सवाल

पिछले अपडेट की तारीख: 21 मार्च, 2024

Gemini Apps क्या हैं?

Gemini Apps के निजता नोटिस और Gemini Apps के निजता हब में, जिन Gemini Apps के बारे में बताया गया है उनमें ये शामिल हैं:

मैं अपने डेटा को प्रोसेस होने से कैसे रोकूँ या Gemini Apps के जवाबों में दी गई ग़लत जानकारी को ठीक करने के लिए कैसे कहूँ?

Gemini Apps जैसी एलएलएम सुविधाएँ, आपको ग़लत जानकारी दिखा सकती हैं. ऐसा भी हो सकता है कि ये सुविधाएँ, ग़लत जानकारी को तथ्य के तौर पर दिखा दें.

ईयू के जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन और कुछ अन्य निजता क़ानूनों के तहत, आपको ये काम करने के अधिकार मिल सकते हैं:

  1. अपने निजी डेटा को प्रोसेस होने से रोकना.
  2. अगर Gemini Apps के जवाब से मिला निजी डेटा ग़लत हो, तो उसे ठीक करने के लिए कहना.

इन अधिकारों का इस्तेमाल करने के लिए, हमारे सहायता केंद्र पर जाकर अनुरोध करें.

यह अनुरोध सीधे Gemini Apps में जाकर भी किया जा सकता है. Gemini के जवाब के नीचे, ज़्यादा इसके बाद क़ानूनी समस्या की शिकायत करें को चुनें.

अनुरोध करें

अन्य संसाधन

हम जो डेटा इकट्ठा करते हैं उससे जुड़े अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google निजता नीति और Gemini Apps का निजता नोटिस पढ़ें.

यूरोपियन यूनियन (ईयू) या यूनाइटेड किंगडम (यूके) के डेटा सुरक्षा क़ानून के तहत, Gemini Apps से जुड़े डेटा को प्रोसेस करने के लिए Google के क़ानूनी आधार क्या हैं?

अगर आपकी जानकारी के इस्तेमाल पर यूरोपियन यूनियन (ईयू) या यूनाइटेड किंगडम (यूके) का डेटा सुरक्षा क़ानून लागू होता है, तो कृपया यहाँ दी गई जानकारी ध्यान से पढ़ें.

Google अलग-अलग कामों के लिए और क़ानूनी वजहों से, Gemini Apps का इस्तेमाल करने वाले लोगों की जानकारी को प्रोसेस करता है. इनके बारे में यहाँ बताया गया है.

“Gemini Apps पर की गई आपकी गतिविधि की जानकारी” का मतलब है: (i) Gemini Apps के साथ हुई आपकी बातचीत और इस बातचीत के दौरान इस्तेमाल हुए प्रॉडक्ट से जुड़ी जानकारी (जैसे, आपके डिवाइस की जगह की जानकारी) और (ii) आपके सुझाव, शिकायत या राय.

Google के पास ये क़ानूनी अधिकार हैं:

  • समझौते का पालन करना. Gemini Apps को किसी अन्य सेवा के साथ इंटिग्रेट करने पर, हम Gemini Apps पर की गई आपकी गतिविधि की जानकारी और आपकी ऐसी किसी अन्य जानकारी को प्रोसेस करते हैं जिसकी आपने अनुमति दी है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि Google की सेवा की शर्तों और जनरेटिव एआई सेवा के इस्तेमाल की अन्य शर्तों के तहत, आपको Gemini Apps की सेवाएँ लगातार मिलती रहें और उनका रखरखाव किया जा सके. उदाहरण के लिए, हम Gemini Apps पर की गई आपकी गतिविधि की जानकारी को प्रोसेस करते हैं, ताकि आपकी क्वेरी का जवाब दिया जा सके. साथ ही, Gemini Apps की कई सुविधाएँ और फ़ंक्शन उपलब्ध करा सकें, जैसे कि कोड जनरेट करना.
  • Google और तीसरे पक्षों के क़ानूनी हितों का ध्यान रखना और आपकी निजता की सुरक्षा के लिए ज़रूरी तरीक़े अपनाना.
    • हम सार्वजनिक स्रोतों से मिली जानकारी और Gemini Apps पर की गई आपकी गतिविधि की जानकारी का इस्तेमाल करते हैं, ताकि आपको Google के प्रॉडक्ट, सेवाएँ, और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी उपलब्ध करा सकें, उनका रखरखाव कर सकें, और उन्हें बेहतर बना सकें.
    • इस मक़सद से यह जानकारी प्रोसेस करना, Google और हमारे उपयोगकर्ताओं के इन क़ानूनी हितों के लिए ज़रूरी है:
      • लोगों की ज़रूरतों के हिसाब से, उनके लिए सेवाएँ उपलब्ध कराना, उनका रखरखाव करना, और उन्हें बेहतर बनाना. जैसे, सुरक्षित और सटीक जानकारी देने के लिए, Gemini Apps के साथ हुई आपकी बातचीत के डेटा का इस्तेमाल करके उसके जवाबों को बेहतर और सटीक बनाना.
      • ऐसे नए प्रॉडक्ट और सुविधाएँ डेवलप करना जो हमारे उपयोगकर्ताओं के लिए काम की हों. उदाहरण के लिए, अनुरोधों को सवाल के हिसाब से सबसे सही और नए लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर रूट करने का तरीक़ा सीखना या इन अनुरोधों के मुताबिक़ जानकारी देने के लिए, नए मशीन लर्निंग मॉडल को ट्रेन करना.
      • यह समझना कि लोग हमारी सेवाओं का इस्तेमाल कैसे करते हैं, ताकि इन सेवाओं की परफ़ॉर्मेंस लगातार अच्छी बनी रहे और हम इन्हें बेहतर बना सकें. जैसे, लोगों को बेहतर अनुभव देने के लिए, उनके Gemini Apps के इस्तेमाल से जुड़ी मेट्रिक जनरेट करना.
      • लोगों को बेहतर अनुभव देने के लिए, अपनी सेवाओं को उनके मुताबिक़ बनाना. जैसे, आपके डिवाइस की जगह की जानकारी और पिछली बातचीत का डेटा इस्तेमाल करना, ताकि Gemini Apps आपको ज़्यादा काम के जवाब दे पाए.
  • हम Gemini Apps पर की गई आपकी गतिविधि को इसलिए भी प्रोसेस करते हैं, ताकि Gemini Apps की सुविधा, सुरक्षा, और विश्वसनीयता को बरक़रार रखा जा सके. इसके लिए, कई कार्रवाइयाँ की जाती हैं. जैसे, धोखाधड़ी, सेवा के ग़लत इस्तेमाल, सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं, और तकनीकी समस्याओं का पता लगाना, उन्हें रोकना, और ठीक करना. इन समस्याओं की वजह से, हमारी सेवा का इस्तेमाल करने वाले लोगों, आम लोगों या Google को नुक़सान पहुँच सकता है.
    • इस मक़सद से यह जानकारी प्रोसेस करना, Google, हमारे उपयोगकर्ताओं, और लोगों के इन क़ानूनी हितों के लिए ज़रूरी है:
      • धोखाधड़ी, सेवा के ग़लत इस्तेमाल, सुरक्षा या तकनीकी समस्याओं का पता लगाना, उन्हें रोकना या फिर ठीक करना. जैसे, गड़बड़ियाँ ठीक करना और समस्या हल करने वाले टूल के काम न करने की दिक़्क़तों को ठीक करना.
      • क़ानून के मुताबिक़, हमारी सेवा का इस्तेमाल करने वाले लोगों, आम लोगों या Google के अधिकारों, संपत्ति या सुरक्षा को नुक़सान पहुँचने से बचाना. जैसे, सुरक्षा से जुड़े डेटा की कैटगरी तय करने वाले एल्गोरिदम और मॉडल के फ़िल्टर अपडेट करना.
      • रिसर्च करके, लोगों के लिए अपनी सेवाओं को बेहतर बनाना और आम लोगों तक इनका फ़ायदा पहुँचाना.
      • क़ानूनी दावों को लागू करना. इसमें, लागू होने वाली सेवा की शर्तों के संभावित उल्लंघनों की जाँच करना शामिल है. जैसे, संदिग्ध गतिविधि और ऐसी बातचीत की समीक्षा करना जिसमें लोगों को किसी समस्या का सामना करना पड़ा हो.
    • इस मक़सद से यह जानकारी प्रोसेस करना, Google और हमारे व्यावसायिक पार्टनर के क़ानूनी हितों के लिए ज़रूरी है, ताकि डेवलपर और अधिकार रखने वालों के लिए जवाबदेही पूरी की जा सके. जैसे, बौद्धिक संपत्ति के अधिकार रखने वालों के कॉन्टेंट हटाने के अनुरोधों पर ध्यान देना.
  • हम उन मामलों में अन्य लोगों से जुड़ा निजी डेटा प्रोसेस कर सकते हैं जिनके डेटा को ऐक्सेस करने की अनुमति आपने हमें दी है. जैसे, अगर हमसे यह अनुरोध किया जाता है कि किसी संपर्क ईमेल को थोड़ा छोटा करके लिखो, तो हम उस ईमेल से जुड़ा डेटा प्रोसेस कर सकते हैं. ऐसा उन मामलों में होता है जहाँ Gemini Apps को Google Workspace जैसी सुविधाओं से इंटिग्रेट किया जाता है.
  • क़ानूनी जवाबदेही. हम Gemini Apps पर की गई आपकी गतिविधि की जानकारी का इस्तेमाल करेंगे, ताकि लागू होने वाले क़ानून, नियम, क़ानूनी प्रक्रिया या सरकारी अनुरोधों के मुताबिक़ कार्रवाई की जा सके. जैसे, किसी जानकारी के लिए सरकारी अधिकारी या संस्था से क़ानूनी अनुरोध मिलने पर कार्रवाई करना.
  • आपकी सहमति. जैसे-जैसे Gemini Apps को बेहतर बनाया जाएगा, वैसे-वैसे हम कुछ कामों के लिए, आपकी जानकारी प्रोसेस करने की सहमति माँग सकते हैं. अगर कोई जानकारी प्रोसेस करने के लिए हमें आपकी अनुमति की ज़रूरत होती है, तो इसका पूरा अधिकार आपके पास होता है कि आप हमें अनुमति दें या नहीं.
  • किस तरह का डेटा इकट्ठा किया जाता है? इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

    कौनसा डेटा इकट्ठा किया जाता है

    Gemini Apps के साथ होने वाली बातचीत में से, Google यह डेटा इकट्ठा करता है:

    • बातचीत
    • जगह की जानकारी
    • सुझाव, शिकायत या राय
    • Gemini Apps के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी

    जब Gemini आपका मोबाइल असिस्टेंट होता है, तो Google आपकी बात को समझने, जवाब देने और आपको बोलकर इस्तेमाल करने की सुविधा देने के लिए अतिरिक्त जानकारी प्रोसेस करता है.

    ज़्यादा जानने के लिए, Google निजता नीति और Gemini Apps का निजता नोटिस देखें.

    Google इस डेटा का इस्तेमाल कैसे करता है

    इस डेटा का इस्तेमाल, Google के प्रॉडक्ट और सेवाएँ डेवलप करने, उपलब्ध कराने, और उनमें सुधार करने के लिए किया जाता है. साथ ही, इसे मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. जैसे, Gemini Apps में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी के लिए. ज़्यादा जानने के लिए, Google निजता नीति और Gemini Apps का निजता नोटिस देखें.

    डेटा इस्तेमाल करने के कुछ उदाहरण यहाँ दिए गए हैं:

    • Gemini Apps जवाब देने के लिए आपकी जगह की जानकारी, पिछली बातचीत, और उससे जुड़ी अन्य जानकारी का इस्तेमाल करता है.
    • हम आपके सुझाव, शिकायत या राय की समीक्षा करते हैं. साथ ही, हम Gemini Apps को ज़्यादा सुरक्षित बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. हम इसका इस्तेमाल, लार्ज लैंग्वेज मॉडल में आने वाली आम समस्याओं को कम करने के लिए भी करते हैं.

    Google के निजता सिद्धांत पढ़कर, इस बारे में जानें कि हम आपके डेटा को निजी और सुरक्षित कैसे रखते हैं.

    अपनी जगह की जानकारी के डेटा को कंट्रोल करने का तरीक़ा

    जगह की जानकारी की सेटिंग कभी भी बदली जा सकती हैं. जानें कि जगह की जानकारी क्या है और Google इसका इस्तेमाल कैसे करता है.

    क्या Gemini Apps के साथ हुई मेरी बातचीत का इस्तेमाल, मुझे विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है?

    Gemini Apps के साथ हुई आपकी बातचीत का इस्तेमाल, आपको विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाता. अगर इसमें कोई बदलाव होता है, तो हम आपको इसकी सूचना साफ़ तौर पर देंगे.

    हम अपने उपयोगकर्ताओं के डेटा को निजी और सुरक्षित कैसे रखते हैं, यह जानने के लिए हमारे निजता और सुरक्षा के सिद्धांत पढ़ें.

    Gemini Apps के साथ हुई मेरी बातचीत को कौन ऐक्सेस कर सकता है?

    आपकी निजता हमारे लिए काफ़ी अहमियत रखती है. इसलिए, हम किसी को भी आपकी निजी जानकारी नहीं बेचते. आपकी निजता को सुरक्षित रखते हुए Gemini में सुधार करने के लिए, हम बातचीत का कुछ डेटा इस्तेमाल करते हैं. साथ ही, हम अपने-आप काम करने वाले टूल इस्तेमाल करके, ऐसी जानकारी हटा देते हैं जिनसे किसी व्यक्ति की पहचान ज़ाहिर हो. जैसे, ईमेल पता और फ़ोन नंबर. सैंपल के तौर पर सेव की गई इन बातचीत की समीक्षा, समीक्षा करने वाले लोग करते हैं. इसे तीन साल तक सेव रखा जाता है. ये आपके Google खाते से जुड़ी नहीं होतीं. ज़्यादा जानने के लिए, Gemini Apps का निजता नोटिस देखें.

    समीक्षा करने वाले लोगों के साथ शेयर किया जाने वाला डेटा मैनेज करने का तरीक़ा

    Gemini Apps पर की गई गतिविधि को बंद कर दिए जाने पर, आगे होने वाली आपकी बातचीत को समीक्षा करने वाले लोगों के साथ शेयर नहीं किया जाएगा. साथ ही, आपकी बातचीत का इस्तेमाल हमारे जनरेटिव मशीन लर्निंग मॉडल को बेहतर बनाने के लिए भी नहीं किया जाएगा.

    कृपया Gemini Apps के साथ होने वाली अपनी बातचीत में गोपनीय जानकारी शामिल न करें. इसके अलावा, बातचीत में ऐसा डेटा भी शामिल न करें जो आपको समीक्षा करने वाले लोगों के साथ शेयर नहीं करना है या जिसका इस्तेमाल करने की अनुमति आपको Google को नहीं देनी है. Google इस डेटा का इस्तेमाल, अपने प्रॉडक्ट, सेवाओं, और मशीन-लर्निंग टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए करता है.

    क्या Bard पर की गई गतिविधि के डेटा को Google खाते से मिटाया जा सकता है?

    हाँ, Gemini Apps पर की गई आपकी गतिविधि के डेटा का लिंक Gemini Apps में मिलेगा. इसके ज़रिए अपना डेटा मैनेज किया और मिटाया जा सकता है.

    पिन की गई किसी चैट को या हाल ही की किसी चैट को भी मिटाया जा सकता है. ऐसा करने पर, उस चैट से जुड़ी गतिविधि Gemini Apps पर की गई आपकी गतिविधि के डेटा से भी मिटा दी जाएगी. चैट मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

    Gemini Apps पर की गई आपकी गतिविधि से जुड़े कंट्रोल के बारे में जानकारी

    अगर Gemini Apps पर की गई गतिविधि का डेटा सेव करने की सेटिंग चालू है, तो Google इस डेटा को आपके Google खाते में सेव करेगा. जैसे, आपके प्रॉम्ट, जवाब, और सुझाव/शिकायत/राय.

    Gemini Apps पर की गई गतिविधि की सेटिंग बंद होने पर भी, आपकी बातचीत को खाते में ज़्यादा से ज़्यादा 72 घंटों तक सेव रखा जाएगा. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि हम आपको सेवा दे पाएँ और आपके सुझाव, शिकायत या राय को प्रोसेस कर पाएँ.

    Gemini Apps पर की गई आपकी गतिविधि के डेटा में यह गतिविधि नहीं दिखेगी.

    Gemini Apps पर की गई गतिविधि के डेटा को कंट्रोल और मैनेज करने का तरीक़ा

    Gemini Apps पर की गई आपकी गतिविधि सेक्शन में जाकर, कभी भी ये काम किए जा सकते हैं:

    • Gemini Apps पर की गई गतिविधि की सेटिंग बंद करना
    • अपने प्रॉम्ट देखना
    • Gemini Apps पर की गई अपनी गतिविधि का डेटा मिटाना
    • गतिविधि का डेटा अपने-आप मिटाने वाली सेटिंग में बदलाव करना

    Gemini Apps पर की गई गतिविधि के बारे में ज़्यादा जानें.

    आपके पास अपनी जानकारी को एक्सपोर्ट करने का भी विकल्प होता है. इस बारे में, Google निजता नीति और Gemini Apps के निजता नोटिस में बताया गया है.

    Gemini Apps के साथ की गई मेरी बातचीत, मेरे सुझाव/शिकायत/राय, और उससे जुड़े डेटा की मैन्युअल तरीक़े से समीक्षा क्यों ज़रूरी है?

    मैन्युअल तरीक़े से की जाने वाली समीक्षा से, मॉडल को बेहतर बनाने में कैसे मदद मिलती है

    Google, Gemini Apps के साथ हुई लोगों की बातचीत, उनके सुझाव, शिकायत या राय, और इसके इस्तेमाल से जुड़ा डेटा इकट्ठा करता है. इस डेटा का इस्तेमाल, Gemini Apps में इस्तेमाल होने वाले जनरेटिव मशीन लर्निंग मॉडल जैसे Google के प्रॉडक्ट को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. इससे, इन प्रॉडक्ट को लोगों के लिए ज़्यादा सुरक्षित, बेहतर अनुभव देने वाला, और मददगार बनाया जाता है. मॉडल को बेहतर बनाने के लिए, मैन्युअल तरीक़े से समीक्षा करना ज़रूरी है. अलग-अलग लोग, Gemini Apps के जवाबों की समीक्षा करते हैं, उन्हें रेटिंग देते हैं, और दोबारा लिखते हैं. इससे Gemini Apps में इस्तेमाल होने वाले जनरेटिव मशीन लर्निंग मॉडल की क्वालिटी बेहतर होती है.

    इस प्रोसेस में हम आपकी निजता को कैसे सुरक्षित रखते हैं

    मैन्युअल तरीक़े से होने वाली समीक्षा के दौरान आपकी निजता बनाए रखने के लिए, हम कई तरह की सावधानियाँ बरतते हैं:

    • समीक्षा करने वाले लोगों को जो बातचीत दिखती है और जिसकी वे व्याख्या करते हैं वह किसी उपयोगकर्ता खाते से नहीं जुड़ी होती. इस बातचीत में, आपके सुझाव, शिकायत या राय और Gemini Apps के इस्तेमाल से जुड़ा डेटा शामिल हो सकता है. जैसे, आपकी भाषा, डिवाइस का टाइप या जगह की जानकारी.
    • मैन्युअल तरीक़े से समीक्षा करने के लिए हम कोई भी सैंपल चुन लेते हैं. Gemini Apps के साथ हुई बातचीत के कुछ ही हिस्से की समीक्षा की जाती है.

    यह प्रोसेस कैसे काम करती है

    • हमारे समीक्षक, Gemini Apps के साथ होने वाली बातचीत को देखते हैं. इससे वे पता लगा पाते हैं कि कहीं Gemini Apps के जवाब कम क्वालिटी के, ग़लत या नुक़सान पहुँचाने वाले तो नहीं हैं.
    • इसके बाद, समीक्षा करने वाले लोग अच्छी क्वालिटी वाले जवाबों के सुझाव देते हैं.
    • इन सुझावों का इस्तेमाल जनरेटिव मशीन लर्निंग मॉडल के लिए एक बेहतर डेटासेट बनाने में किया जाता है, ताकि ये मॉडल आने वाले समय में पहले से बेहतर जवाब दे पाएँ.

    डेटा की समीक्षा करने के बाद उसे कितने समय तक सेव रखा जाता है

    Gemini Apps पर की गई गतिविधि को मिटाने से, उसके साथ हुई आपकी वह बातचीत नहीं मिटती जिसकी समीक्षा की गई है. साथ ही, इससे Gemini Apps के बारे में दिए गए सुझाव, राय या की जाने वाली शिकायत और इसके इस्तेमाल से जुड़ा डेटा, जैसे कि आपकी भाषा, डिवाइस का टाइप या जगह की जानकारी भी नहीं मिटती. डेटा न मिटने की वजह यह है कि इस बातचीत को अलग से सेव करके रखा जाता है और यह आपके Google खाते से नहीं जुड़ी होती. इस डेटा को 3 सालों तक सेव रखा जाता है.

    समीक्षा करने वाले लोगों के साथ शेयर किया जाने वाला डेटा मैनेज करने का तरीक़ा

    Gemini Apps पर की गई गतिविधि को सेव करने की सेटिंग बंद करने के बाद, उसके साथ होने वाली बातचीत को मैन्युअल तरीक़े से समीक्षा करने के लिए नहीं भेजा जाता. इसका इस्तेमाल, जनरेटिव मशीन लर्निंग मॉडल में सुधार के लिए भी नहीं किया जाता.

    Gemini Apps के साथ होने वाली बातचीत में, ऐसी कोई भी जानकारी शामिल न करें जो आपको समीक्षा करने वाले लोगों के साथ शेयर नहीं करनी है या Google को जिसके इस्तेमाल की अनुमति नहीं देनी है. उदाहरण के लिए, ऐसी जानकारी शामिल न करें जो गोपनीय है या जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अनुमति नहीं देनी है. अनुमति मिलने पर इस जानकारी का इस्तेमाल, Google के प्रॉडक्ट, सुविधाओं, और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है.

    Gemini Apps पर की गई गतिविधि का डेटा मिटाने, उसे इकट्ठा होने से रोकने, और मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें. ये तीनों कार्रवाइयाँ कभी भी की जा सकती हैं. साथ ही, आपके पास कभी भी यह तय करने का विकल्प होता है कि Google, Gemini Apps पर की गई गतिविधि का डेटा सेव करे या नहीं. इसके लिए, मेरी गतिविधि सेक्शन में जाएँ.

    Gemini Apps पर की गई गतिविधि को सेव करने की सेटिंग बंद होने के बाद भी, Google मेरी बातचीत का डेटा क्यों सेव रखता है और वह इसका क्या करता है?

    आपको बेहतर जवाब देने और आपके सुझाव, शिकायत या राय को समझने के लिए, Google को आपकी बातचीत के डेटा की ज़रूरत होती है. इससे Gemini Apps को बेहतर बनाया जा सकता है और उसमें सुधार किए जा सकते हैं. साथ ही, इससे Gemini Apps पर सभी लोगों को बेहतर और ज़्यादा सुरक्षित अनुभव मिल सकता है.

    Gemini Apps पर की गई गतिविधि सेव करने की सेटिंग बंद होने के बावजूद आपके खाते में सेव की जाने वाली बातचीत के बारे में, यहाँ ज़्यादा जानकारी दी गई है:

    Gemini Apps में सुझाव/राय देने या शिकायत करने से पहले ध्यान देने वाली बातें

    • Gemini Apps पर की गई गतिविधि सेव करने की सेटिंग बंद होने पर भी, Google आपके खाते से की गई बातचीत का डेटा 72 घंटों तक सेव करके रखता है. यह गतिविधि, Gemini Apps पर की गई गतिविधि के डेटा में नहीं दिखेगी. इसका इस्तेमाल इन कामों के लिए किया जाएगा:
      • कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से आपकी बात या सवाल का जवाब देने के लिए. इसके लिए, Gemini Apps सिर्फ़ 24 घंटे का डेटा इस्तेमाल करते हैं.
      • Gemini Apps को सुरक्षित रखने और बेहतर बनाने के लिए. इसके लिए Google को 72 घंटों तक निजी डेटा को सेव रखना होता है, ताकि सिस्टम में किसी तरह की गड़बड़ी आने पर बैकएंड प्रोसेस का डेटा उपलब्ध हो.
    • अगर आपने Gemini Apps पर की गई गतिविधि सेव करने की सेटिंग बंद की है, तो Google अपनी जनरेटिव मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए, आपके खाते में सेव की गई नई बातचीत का इस्तेमाल नहीं करता. हालाँकि, आपके सुझाव, शिकायत या राय का इस्तेमाल किया जा सकता है.

    Gemini Apps में सुझाव/राय देने या शिकायत करने के बाद ध्यान देने वाली बातें

    अगर Google को सुझाव/राय भेजी जाती या कोई शिकायत की जाती है, तो Google के सिस्टम यह जानकारी इकट्ठा करते हैं:

    • आपका सुझाव/शिकायत/राय.
    • शामिल किया गया कोई भी कॉन्टेंट.
    • आपके सुझाव, शिकायत या राय को बेहतर तरीक़े से समझने के लिए ज़रूरी जानकारी. जैसे, पिछले 24 घंटों में हुई बातचीत का डेटा. उदाहरण के लिए, Gemini Apps से हाल ही में पूछे गए आपके सवाल और उनके जवाब.

    आपके सुझाव, शिकायत या राय का इस्तेमाल कैसे किया जाता है

    सुझाव/शिकायत/राय, इनसे जुड़ी बातचीत, और इनसे जुड़ा डेटा:

    • इनकी समीक्षा, ख़ास तौर पर ट्रेन की गई टीमें करती हैं. आपके सुझाव, शिकायत या राय में बताई गई संभावित समस्याओं का पता लगाने, उन्हें हल करने, और उनकी शिकायत करने के लिए मैन्युअल तरीक़े से समीक्षा करना ज़रूरी होता है. कुछ मामलों में, क़ानूनी वजहों से इस तरह समीक्षा की जाती है.
    • इस डेटा का इस्तेमाल, Google निजता नीति के मुताबिक़ किया जाता है. Google इसका इस्तेमाल, अपने प्रॉडक्ट और सेवाओं को डेवलप करने, उन्हें उपलब्ध कराने, और उनमें सुधार करने के लिए करता है. साथ ही, इसे मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए हमारी निजता नीति पढ़ें.
      • उदाहरण के लिए, इस डेटा का इस्तेमाल Gemini Apps को सुरक्षित बनाने के लिए किया जाता है. इससे हम आने वाले समय में, Gemini Apps पर आपत्तिजनक अनुरोधों या जवाबों का पता लगाकर उन्हें रोक पाएँगे.
    • डेटा को तीन साल तक सेव रखा जाता है. समीक्षा किए गए सुझाव/शिकायत/राय, उससे जुड़ी बातचीत, और उससे जुड़े डेटा को तीन साल तक सेव रखा जाता है. यह डेटा आपके Google खाते में सेव नहीं होता.

    Gemini Apps के बारे में सुझाव/राय देने या किसी समस्या की शिकायत करने का तरीक़ा जानें.

    इसका क्या मतलब है कि Gemini को एक्सपेरिमेंट के तौर पर शुरू किया जा रहा है?

    Gemini Apps (पहले इसे Bard के नाम से जाना जाता था) में, लार्ज लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल किया जाता है. इसके बारे में, Bard से जुड़ी इस ख़ास जानकारी में बताया गया है. इसे जेम्स मेनिएका (Google के एसवीपी, टेक्नोलॉजी ऐंड सोसाइटी) ने उपलब्ध कराया है. ज़्यादातर लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) की तरह, Gemini Apps में इस्तेमाल किए गए मॉडल को भी सार्वजनिक स्रोतों से लिए गए अलग-अलग डेटा की मदद से ट्रेन किया गया है.

    एलएलएम कैसे काम करते हैं

    प्री-ट्रेनिंग से, एलएलएम किसी भाषा के पैटर्न समझ पाते हैं. इसके बाद, वे इन पैटर्न का इस्तेमाल करके, किसी बातचीत के क्रम में आने वाले अगले शब्दों का अनुमान लगा पाते हैं. हालाँकि, अगर एलएलएम किसी बातचीत में अगला शब्द बिलकुल वही चुनता है जिसका अंदाज़ा व्यक्ति को पहले से था, तो काफ़ी हद तक मुमकिन है कि जवाब ज़्यादा क्रिएटिव न हों. इसलिए, एलएलएम को अपने हिसाब से शब्द चुनने का विकल्प दिया जाता है. वे जवाबों को दिलचस्प बनाने के लिए, ऐसे अलग-अलग शब्द चुन सकते हैं जो सही हों और जिन्हें जवाबों में शामिल किए जाने की उम्मीद कम हो.

    जवाब हमेशा सटीक क्यों नहीं होते

    कभी-कभी एलएलएम, तथ्यों पर आधारित सवालों के बहुत सटीक जवाब दे सकते हैं. इन्हें देखकर लगता है कि एलएलएम ने कहीं से जानकारी हासिल की है. हालाँकि, ये जानकारी का कोई डेटाबेस या जानकारी इकट्ठा करने वाले सिस्टम नहीं हैं. डेटाबेस से जुड़ी कोई क्वेरी करने पर, ऐसा हो सकता है कि आपको हर बार एक ही जवाब मिले. हालाँकि, यही सवाल किसी एलएलएम से पूछने पर, यह ज़रूरी नहीं है कि आपको हर बार एक ही जवाब मिले. यह भी ज़रूरी नहीं है कि जवाब में, एलएलएम को ट्रेन करने के लिए इस्तेमाल की गई जानकारी ही दिखे. इसकी वजह यह है कि एलएलएम को किसी बातचीत के क्रम में आने वाले अगले शब्द का अनुमान लगाने के लिए ट्रेन किया जाता है, न कि कहीं से जानकारी हासिल करने के लिए.

    यह एक ऐसा अहम फ़ैक्टर है जिसकी वजह से एलएलएम, लोगों और अन्य विषयों के बारे में भरोसेमंद लगने वाले ग़लत जवाब दे सकते हैं. हालाँकि, यह ऐसे मामलों में बिलकुल सही नहीं है जहाँ तथ्य सबसे ज़रूरी होते हैं, लेकिन क्रिएटिव और अलग जवाब तैयार करने में इससे काफ़ी मदद मिल सकती है.

    Gemini Apps एक्सपेरिमेंट के तौर पर क्यों शुरू किए गए हैं

    हम काफ़ी लंबे समय से ज़िम्मेदारी के साथ काम करने वाले एलएलएम डेवलप करने के लिए काम कर रहे हैं. Gemini Apps भी इस कोशिश का एक हिस्सा हैं. इस पूरी प्रोसेस के दौरान, हमने एलएलएम से जुड़ी कई सीमाओं के बारे में जाना और उन पर चर्चा की. इनमें ये पाँच मुद्दे भी शामिल हैं. इन पर अब भी काम जारी है:

    • सटीक जवाब: लोगों और अन्य विषयों के बारे में Gemini Apps के जवाब ग़लत हो सकते हैं. ख़ास तौर पर, मुश्किल या तथ्यों पर आधारित सवाल पूछे जाने पर ऐसा हो सकता है.
    • पक्षपात: ऐसा हो सकता है कि Gemini Apps के जवाबों में लोगों या दूसरे विषयों को लेकर पक्षपात या एक ख़ास नज़रिया दिखे. ऐसा ट्रेनिंग डेटा की वजह से हो सकता है.
    • पर्सोना: Gemini Apps के जवाबों से ऐसा भी लग सकता है कि वे व्यक्तिगत विचारों या भावनाओं से जुड़े हैं.
    • फ़ॉल्स पॉज़िटिव और फ़ॉल्स नेगेटिव: ऐसा हो सकता है कि Gemini Apps कुछ सही सवालों के जवाब न दे और कुछ सवालों के ग़लत जवाब दे.
    • ग़लत जानकारी हासिल करने का ख़तरा: उपयोगकर्ता जानबूझकर कोई ऐसा प्रॉम्प्ट दे सकते हैं जिससे Gemini Apps ग़लत जानकारी ही दें. उदाहरण के लिए, वे Gemini Apps को लोगों और दूसरे विषयों के बारे में ग़लत जानकारी देने के लिए कह सकते हैं.

    हमने Gemini Apps को लॉन्च करने से पहले, इन सभी बातों पर ध्यान दिया. एलएलएम का दायरा काफ़ी बड़ा है. इसलिए, हम Gemini Apps को बेहतर बनाने के तरीक़ों के बारे में लगातार रिसर्च कर रहे हैं. Google, समय के साथ Gemini Apps में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है. ज़्यादा जानें.

    जगह की जानकारी

    Gemini Apps, जगह की कौनसी जानकारी इकट्ठा करते हैं, क्यों इकट्ठा करते हैं, और उसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

    Gemini Apps का इस्तेमाल करने पर, आपके डिवाइस की जगह की जानकारी इकट्ठा की जाती है. इससे Gemini Apps आपकी क्वेरी के हिसाब से सही जवाब दे पाता है. उदाहरण के लिए, "मौसम कैसा है?" जैसी क्वेरी का जवाब देने के लिए, Gemini Apps को आपकी जगह की जानकारी की ज़रूरत होगी.

    Gemini Apps को जगह की जानकारी का डेटा कहाँ से मिलता है और उसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है

    Gemini Apps आपके डिवाइस की जगह की जानकारी अलग-अलग सोर्स से इकट्ठा करते हैं. "मौसम कैसा है?" जैसे सवालों के सही जवाब देने के लिए, Gemini Apps डिफ़ॉल्ट रूप से आपके डिवाइस के आईपी पते में दिए गए सामान्य इलाक़े की जानकारी का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा, वह आपके Google खाते में मौजूद, घर या काम करने की जगह के पते का इस्तेमाल भी कर सकता है.

    आपकी अनुमति मिलने पर, Gemini Apps आपके डिवाइस की जगह की सटीक जानकारी का डेटा भी प्रोसेस करते हैं, ताकि आपको बेहतर जवाब दिया जा सके. उदाहरण के लिए, “मेरे आस-पास सबसे नज़दीकी कॉफ़ी शॉप कहाँ है?” जैसे सवालों के बेहतर जवाब देने के लिए, Gemini Apps आपकी जगह की सटीक जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

    Google भी आपकी जगह की जानकारी के डेटा का इस्तेमाल करता है. इसमें आपकी जगह की सटीक जानकारी का डेटा भी शामिल होता है. ऐसा Gemini Apps के निजता नोटिस में बताए गए मक़सदों के लिए और क़ानूनी आधार पर किया जाता है. जगह की जानकारी से जुड़े डेटा के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, g.co/privacypolicy/location पर जाएँ.

    जगह की सटीक जानकारी का डेटा कैसे शेयर किया जाता है

    उपलब्ध होने पर, Gemini Apps आपके अनुरोध को पूरा करने के लिए, Google की अन्य सेवाओं (जैसे कि Google Maps) के साथ आपकी जगह की सटीक जानकारी के डेटा को शेयर कर सकते हैं. Google की जिस सेवा को आपकी जगह की जानकारी का डेटा मिलता है वह उसका इस्तेमाल, Google निजता नीति के तहत करती है.

    जगह की जानकारी का डेटा कैसे सेव किया जाता है

    • Gemini Apps पर की गई गतिविधि में, डिवाइस की जगह की सटीक जानकारी सेव नहीं की जाती.
    • जगह की जानकारी के डेटा को Gemini Apps पर की गई गतिविधि में सेव करने से पहले, एक सामान्य इलाक़े के डेटा को इकट्ठा किया जाता है. सामान्य इलाक़ा 3 वर्ग किलोमीटर से बड़ा होता है. इसमें कम से कम 1,000 लोग शामिल होते हैं. इसलिए, सामान्य इलाक़े से Gemini Apps पर क्वेरी करने से, आपकी पहचान नहीं की जा सकती. इससे, आपकी निजता को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है. इसका मतलब है कि शहरों के बाहर एक सामान्य इलाक़ा, आम तौर पर 3 वर्ग किलोमीटर से काफ़ी बड़ा होता है.

    अपने डेटा को कंट्रोल और मैनेज करने का तरीक़ा

    ये काम कभी भी किए जा सकते हैं:

    मुझे कैसे पता चलेगा कि Gemini Apps के पास मेरी जगह की सटीक जानकारी का ऐक्सेस है या नहीं और क्या वह इसका इस्तेमाल कर रहा है?

    Gemini वेब ऐप्लिकेशन

    Gemini वेब ऐप्लिकेशन पर मेन्यू के सबसे नीचे यूज़र इंटरफ़ेस के एलिमेंट दिखाए जाते हैं. इनमें, जगह की जानकारी के उस डेटा के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी दी जाती है जिसे ऐप्लिकेशन प्रोसेस करता है.

    यह देखने के लिए कि gemini.google.com आपकी जगह की सटीक जानकारी को ऐक्सेस और इस्तेमाल कर रहा है या नहीं:

    1. gemini.google.com पर जाएँ.
    2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.
    3. मेन्यू में सबसे नीचे, जगह के बगल में मौजूद बिंदु को देखें.
      • अगर बिंदु नीले रंग का है, तो इसका मतलब है कि gemini.google.com के पास आपकी जगह की सटीक जानकारी का ऐक्सेस है और वह इसका इस्तेमाल कर रहा है.
      • अगर बिंदु स्लेटी रंग का है, तो इसका मतलब है कि gemini.google.com आपकी जगह की सटीक जानकारी का इस्तेमाल नहीं कर रहा है.

    Gemini मोबाइल ऐप्लिकेशन (Android पर)

    Gemini को Google ऐप्लिकेशन होस्ट करता है, भले ही आप Gemini ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर लें. यह देखने के लिए कि Gemini आपकी जगह की सटीक जानकारी को ऐक्सेस और इस्तेमाल कर रहा है या नहीं:

    1. अपने Android डिवाइस पर, Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
    2. जगह की जानकारी इसके बाद ऐप्लिकेशन के लिए जगह की जानकारी की अनुमतियां पर टैप करें.
    3. Google Google सर्च पर टैप करें.
    4. देखें कि “जगह की सटीक जानकारी का इस्तेमाल करें” चालू है या नहीं .
      • अगर यह चालू है , तो Gemini और Google ऐप्लिकेशन में मौजूद अन्य सेवाएँ (जैसे, Search) आपकी जगह की सटीक जानकारी को ऐक्सेस और इस्तेमाल कर सकती हैं.
      • अगर यह बंद है , तो Gemini और Google ऐप्लिकेशन में मौजूद अन्य सेवाएँ (जैसे, Search) आपकी जगह की सटीक जानकारी को ऐक्सेस और इस्तेमाल नहीं कर सकतीं.
    5. ऐप्लिकेशन के लिए जगह की जानकारी का ऐक्सेस चुनें: हमेशा अनुमति दें, सिर्फ़ ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करते समय अनुमति दें, हर बार पूछें या अनुमति न दें.

    Gemini मोबाइल ऐप्लिकेशन (iOS पर)

    यह देखने के लिए कि Google ऐप्लिकेशन में Gemini आपकी जगह की सटीक जानकारी को ऐक्सेस और इस्तेमाल कर रहा है या नहीं:

    1. अपने iPhone पर, Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
    2. Privacy & Security इसके बाद Location Services पर टैप करें.
    3. Google पर टैप करें.
    4. देखें कि “Precise Location” चालू है या नहीं .
      • अगर यह चालू है , तो Gemini और Google ऐप्लिकेशन में मौजूद अन्य सेवाएँ (जैसे, Search) आपकी जगह की सटीक जानकारी को ऐक्सेस और इस्तेमाल कर सकती हैं.
      • अगर यह बंद है , तो Gemini और Google ऐप्लिकेशन में मौजूद अन्य सेवाएँ (जैसे, Search) आपकी जगह की सटीक जानकारी को ऐक्सेस और इस्तेमाल नहीं कर सकतीं.
    5. ऐप्लिकेशन के लिए जगह की जानकारी का ऐक्सेस चुनें: हमेशा अनुमति दें, सिर्फ़ ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करते समय अनुमति दें, अगली बार पूछें या जब मैं जगह की जानकारी शेयर करूँ, तब पूछें या अनुमति न दें.

    Google Messages में Gemini

    Google Messages में Gemini, आपकी जगह की सटीक जानकारी ऐक्सेस नहीं कर सकता.

    अपनी जगह की जानकारी और उसे मैनेज करने के तरीक़े के बारे में ज़्यादा जानें.

    अपलोड की गईं फ़ाइलें

    मैं अपलोड की गई इमेज कैसे देखूँ और उन्हें कैसे मैनेज करूँ?

    अपलोड की गई इमेज देखने के लिए, Gemini Apps में मौजूद हाल ही की चैट और पिन की गई चैट पर जाएँ. Gemini Apps पर की गई गतिविधि पर जाकर अपने प्रॉम्ट मिटाए जा सकते हैं. इससे प्रॉम्ट के साथ अपलोड की गई इमेज भी मिट जाएँगी.

    Google, अपलोड की गई इमेज का इस्तेमाल कैसे करता है?

    प्रॉम्ट में इमेज शामिल करने पर क्या होता है

    अगर आपने अपने प्रॉम्ट में इमेज जोड़ी है, तो Gemini Apps उस इमेज के बारे में जानने के लिए Google Lens की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे. उदाहरण के लिए, Google Lens किसी इमेज के पिक्सल को आधार पर यह मान सकता है कि इमेज में कूदती हुई बिल्ली को दिखाया गया है. Gemini Apps इस जानकारी को आपके प्रॉम्ट के साथ जोड़ते हैं, ताकि आपके प्रॉम्ट को बेहतर तरीक़े से समझा जा सके. Google इस जानकारी का इस्तेमाल, अन्य प्रॉम्ट की तरह ही करता है. इसके बारे में Gemini Apps के निजता नोटिस में बताया गया है.

    हम ख़ुद को, आपकी असल इमेज का इस्तेमाल करने से कैसे रोकते हैं

    फ़िलहाल, हम अपनी मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए, आपकी अपलोड की हुई असल इमेज या उनके पिक्सल का इस्तेमाल नहीं करते. ऐसा सिर्फ़ तब किया जाता है, जब आपने सुझाव, शिकायत या राय में इन इमेज को शामिल किया हो. Gemini App से मिले जवाब के बारे में सुझाव/राय देने या शिकायत करने पर, उस जवाब से पहले की बातचीत में अपलोड की गई इमेज को आपके सुझाव/शिकायत/राय में शामिल किया जाएगा. ऐसा तब तक किया जाएगा, जब तक आपने ऑप्ट आउट न किया हो. Google इस डेटा का इस्तेमाल, आपके अन्य सुझाव, शिकायत या राय की तरह करता है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि Google आपके सुझाव, शिकायत या राय का इस्तेमाल कैसे करता है.

    हम नई सुविधाएँ उपलब्ध कराने और अपनी मौजूदा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए, इमेज का इस्तेमाल जारी रखेंगे. इमेज का इस्तेमाल या उसे हैंडल करने के तरीक़े में बदलाव होने पर, हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे.

    जनरेट की गई इमेज

    अहम जानकारी:

    • Gemini Apps में इमेज जनरेट करने की सुविधा, यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए), स्विट्ज़रलैंड, और यूनाइटेड किंगडम को छोड़कर ज़्यादातर देशों में उपलब्ध है. हालाँकि, यह सुविधा तभी काम करेगी जब प्रॉम्प्ट अंग्रेज़ी में होंगे.
    • फ़िलहाल, यह सुविधा 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है.
    मैं जनरेट की गई इमेज कैसे देखूँ और उन्हें कैसे मैनेज करूँ?

    जनरेट की गई इमेज देखने के लिए, पिन की गई चैट, हाल ही की चैट, और Gemini Apps पर की गई गतिविधि पर जाएँ. अपने सवाल मिटाए जा सकते हैं. इससे सवालों के जवाब में जनरेट हुई इमेज भी मिट जाएँगी. इसके लिए, Gemini Apps पर की गई गतिविधि पर जाएँ.

    Google, जनरेट की गई इमेज का इस्तेमाल कैसे करता है?

    Google इस डेटा का इस्तेमाल Gemini Apps के निजता नोटिस के मुताबिक़ करता है. इससे Google के प्रॉडक्ट और सेवाएँ डेवलप करने, उपलब्ध कराने, और उनमें सुधार करने में मदद मिलती है. साथ ही, इसे मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.

    अगर आपने Gemini Apps से मिले जवाब पर सुझाव, राय दी है या शिकायत की है, तो Google इसका इस्तेमाल आपके अन्य डेटा की तरह ही करता है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि Google आपके सुझाव, शिकायत या राय का इस्तेमाल कैसे करता है.

    एक्सटेंशन

    Gemini के एक्सटेंशन इस्तेमाल करने पर मेरे डेटा का क्या होगा?

    अहम जानकारी: फ़िलहाल, एक्सटेंशन सिर्फ़ अंग्रेज़ी, जैपनीज़, और कोरियन भाषा में उपलब्ध हैं.

    Gemini Apps के साथ काम करने वाले एक्सटेंशन Google ने उपलब्ध कराए हैं. Gemini Apps में, इनकी मदद से अपने काम बेहतर तरीक़े से किए जा सकते हैं.

    एक्सटेंशन के साथ कौनसा डेटा शेयर किया जाता है

    आपको जवाब देने के लिए Gemini Apps, एक्सटेंशन के साथ इस तरह का डेटा शेयर कर सकते हैं:

    • आपकी बातचीत से मिली जानकारी
    • आपकी प्राथमिकताएँ, जैसे कि भाषा और डिवाइस टाइप
    • जगह की जानकारी

    शेयर किए गए डेटा का इस्तेमाल कैसे किया जाता है

    Google की अन्य सेवाओं के साथ शेयर की गई जानकारी का इस्तेमाल, Google निजता नीति के तहत इन कामों के लिए किया जाता है:

    • आपका अनुरोध पूरा करना
    • Google की उन टेक्नोलॉजी को मैनेज करना जिनकी मदद से Gemini Apps, एक्सटेंशन के साथ इंटिग्रेट करते हैं, जैसे कि एपीआई
    • आपको और Google के अन्य उपयोगकर्ताओं को बेहतर जवाब देने के लिए उन सेवाओं को बेहतर बनाना

    शेयर किया गया डेटा कैसे मिटाया जाता है

    Google की सेवाएँ, शेयर की गई इस जानकारी को अपने-आप मिटा देती हैं. ऐसा तब होता है, जब ऊपर दिए गए कामों के लिए यह जानकारी ज़रूरी न हो. इसके बारे में Google इकट्ठा किए गए डेटा का रखरखाव कैसे करता है सेक्शन में बताया गया है. अगर Gemini Apps पर की गई गतिविधि में जाकर, Gemini के साथ की गई बातचीत मिटाई जाती है, तो इससे अन्य सेवाओं के साथ शेयर की गई जानकारी नहीं मिटती.

    अपने डेटा को कंट्रोल और मैनेज करने का तरीक़ा

    • Gemini Apps की एक्सटेंशन सेटिंग में जाकर, कभी भी एक्सटेंशन बंद किए जा सकते हैं.
    • अगर आपने Gemini Apps पर की गई गतिविधि का डेटा सेव करने की सेटिंग बंद की है, तो एक्सटेंशन बंद हो जाएँगे. यह सेटिंग चालू करने पर, एक्सटेंशन फिर से चालू हो जाएँगे.
    Google Workspace एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने पर, मेरे डेटा का क्या होता है?

    अहम जानकारी: फ़िलहाल, एक्सटेंशन सिर्फ़ अंग्रेज़ी, जैपनीज़, और कोरियन भाषा में उपलब्ध हैं.

    Gemini Apps को Google Workspace से कनेक्ट करने पर, आपको Gemini Apps में ही Gmail, Docs, और Drive जैसे ऐप्लिकेशन और सेवाओं में मौजूद अपने कॉन्टेंट के बारे में जानकारी मिल सकती है. साथ ही, उससे जुड़े सवालों के तुरंत जवाब मिल सकते हैं.

    कौनसा डेटा शेयर किया जाता है

    Gemini के एक्सटेंशन के बारे में आम तौर पर बताए गए डेटा के अलावा Gemini Apps, Google Workspace के साथ आपकी पहचान भी शेयर करता है, ताकि वे Workspace से जुड़े आपके अनुरोधों का जवाब दे सकें.

    डेटा का इस्तेमाल कैसे किया जाता है

    Gemini Apps, Google Workspace से मिले आपके डेटा (जैसे कि आपका नाम, ईमेल पता, निजी कॉन्टेंट जैसे कि आपके बनाए गए या आपको मिले ईमेल या दस्तावेज़ वगैरह) को नीचे बताए गए काम करने के लिए प्रोसेस करता है:

    • आपको Gemini Apps की सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए. उदाहरण के लिए:
      • पूछने पर आपके ईमेल से जुड़ी मुख्य बातों की जानकारी देना
      • आपके अनुरोध पर कॉन्टेंट शेयर करना
    • Gemini Apps की सेवाएँ बनाए रखना. उदाहरण के लिए:
      • सेवा क्रैश होने पर उसे रिकवर करना
      • उपयोगकर्ता अनुभव का आकलन करना

    Gemini Apps को Google Workspace आपका जो भी निजी कॉन्टेंट मिलता है:

    • समीक्षा करने वाले लोग उसे ऐक्सेस नहीं कर सकते या उसकी समीक्षा नहीं कर सकते
    • Gemini Apps में इस्तेमाल होने वाली जनरेटिव मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने में उसका इस्तेमाल नहीं किया जाता
    • आपको विज्ञापन दिखाने के लिए उसका इस्तेमाल नहीं किया जाता
    • Gemini Apps की सेवाएँ देने और बनाए रखने के लिए तय समयावधि के बाद उसे सेव नहीं रखा जाता

    शेयर किया गया डेटा कैसे मिटाया जाता है

    यह जानने के लिए कि Google Workspace, शेयर किया गया डेटा कैसे मिटाता है, Gemini एक्सटेंशन के बारे में आम तौर पर बताया गया डेटा देखें.

    अपने डेटा को कंट्रोल और मैनेज करने का तरीक़ा

    • Gemini Apps में एक्सटेंशन की सेटिंग में जाकर, Google Workspace को किसी भी समय बंद किया जा सकता है.
    • Gemini Apps पर की गई गतिविधि की सेटिंग कभी भी बदली जा सकती है.
      • अगर आपने Gemini Apps पर की गई गतिविधि का डेटा सेव करने की सेटिंग बंद की है, तो एक्सटेंशन भी बंद हो जाएँगे. यह सेटिंग चालू करने पर, एक्सटेंशन फिर से चालू हो जाएँगे.

    इसी विषय से जुड़े लिंक

    खोजें
    खोज हटाएं
    खोज बंद करें
    मुख्य मेन्यू
    4962831769373000770
    true
    खोज मदद केंद्र
    true
    true
    true
    true
    true
    5295044
    false
    false