कम्यूनिटी दिशा-निर्देशोंं से जुड़ी सलाह

YouTube इस्तेमाल करने वाले हर व्यक्ति के लिए यह ज़रूरी है कि वह कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करे. ये नियम सभी क्रिएटर्स पर लागू होते हैं. इनकी मदद से यह पक्का किया जाता है कि YouTube, कॉन्टेंट इस्तेमाल करने, उसे शेयर करने, और कम्यूनिटी बनाने का बेहतरीन प्लैटफ़ॉर्म बना रहे. इन दिशा-निर्देशों से पता चलता है कि YouTube पर किस तरह का कॉन्टेंट अपलोड करने की अनुमति है. साथ ही, स्पैम और उत्पीड़न जैसी गतिविधियों पर पाबंदी लगाने के लिए बने नियमों का पता चलता है. इसके अलावा, प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने से जुड़े अन्य नियमों के बारे में भी जानकारी मिलती है.

नया अपडेट: YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का सिस्टम

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.
 

YouTube, टेक्नोलॉजी और लोगों से मिली शिकायत के आधार पर आपत्तिजनक कॉन्टेंट की पहचान करता है. इससे यह पक्का करने में मदद मिलती है कि इस प्लैटफ़ॉर्म पर अपलोड किया गया कोई भी कॉन्टेंट, इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक ही हो.

आपत्तिजनक कॉन्टेंट की शिकायत करने का तरीका यहां जानें.

अगर हमें पता चलता है कि आपका कॉन्टेंट हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहा, तो आपके चैनल को पहली बार उल्लंघन करने पर सिर्फ़ चेतावनी भेजी जाएगी.

यह चेतावनी 90 दिनों बाद हट जाए, इसके लिए आपको नीति से जुड़ी ट्रेनिंग पूरी करनी होगी. हालांकि, अगर आपका कॉन्टेंट 90 दिनों की अवधि में दोबारा उसी नीति का उल्लंघन करता है, तो उस पर दी गई चेतावनी नहीं हटेगी. साथ ही, आपके चैनल पर स्ट्राइक भेजी जाएगी. अगर आपने ट्रेनिंग पूरी करने के बाद किसी दूसरी नीति का उल्लंघन किया, तो आपको एक और चेतावनी मिलेगी.

अगर कोई चैनल बार-बार हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है या उल्लंघन से जुड़ा कोई गंभीर मामला सामने आता है, तो उस चैनल को बंद कर दिया जाएगा. अगर कोई क्रिएटर नीति का बार-बार उल्लंघन करता है, तो उसको भविष्य में ट्रेनिंग लेने से रोका जा सकता है.

चेतावनी मिलने के बाद:

  • अगर आपका कॉन्टेंट दोबारा हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है, तो आपके चैनल को कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जाएगी. आपको एक हफ़्ते तक वीडियो, लाइव स्ट्रीम, स्टोरीज़, कस्टम थंबनेल या पोस्ट अपलोड करने की अनुमति नहीं मिलेगी. यह स्ट्राइक 90 दिनों में खत्म हो जाएगी.
  • अगर पहली स्ट्राइक के 90 दिनों के अंदर, आपके चैनल को दूसरी स्ट्राइक मिलती है, तो आपको दो और हफ़्तों तक वीडियो, लाइव स्ट्रीम, स्टोरीज़, कस्टम थंबनेल या पोस्ट अपलोड करने की अनुमति नहीं मिलेगी.
  • अगर इन 90 दिनों के अंदर, आपके चैनल पर तीसरी स्ट्राइक भेजी जाती है, तो आपका चैनल बंद कर दिया जाएगा.
  • कुछ मामलों में किसी गंभीर उल्लंघन की वजह से, चेतावनी दिए बिना ही चैनल बंद किया जा सकता है. अगर आपको लगता है कि हमसे गलती हुई है, तो चेतावनी के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है.

ध्यान रखने वाली बातें

आपके लिए सुझाव

  • अगर आपके चैनल को स्ट्राइक मिलती है, तो ईमेल से आपको पता चल जाएगा कि आपके कॉन्टेंट से किस नीति का उल्लंघन हुआ है. कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के पेज पर जाकर, उस नीति को पढ़ें. कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक से बचने के लिए, अगली बार कॉन्टेंट अपलोड करते समय हमारी नीतियों को ध्यान में रखें.
  • अगर कोई कॉन्टेंट ईडीएसए यानी शिक्षा देने, विज्ञान या कला के बारे में बताने या डॉक्यूमेंट्री के ज़रिए किसी सच्ची घटना की जानकारी देने के मकसद से बनाया गया है, तो हो सकता है कि हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के बावजूद उसे हटाया न जाए. अपने कॉन्टेंट में किस तरह का संदर्भ जोड़ना है और कहां जोड़ना है, इस बारे में ज़्यादा जानें.

अगला लेख: कम्यूनिटी पोस्ट से जुड़ी सलाह देखें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18040745903983717646
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false