Google Calendar में उपलब्ध अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने की सुविधा के बारे में जानकारी

अपॉइंटमेंट बुक करने का एक पेज बनाया जा सकता है, ताकि लोग बिना कोई शुल्क दिए आपके साथ अनलिमिटेड अपॉइंटमेंट बुक कर सकें. अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, ये काम किए जा सकते हैं:

  • अपॉइंटमेंट बुक करने के पेज बनाए जा सकते हैं और उन्हें शेयर किया जा सकता है, ताकि लोग आपके साथ अपॉइंटमेंट बुक कर सकें.
  • Google Calendar में अपने शेड्यूल के बगल में ही बुक किए गए अपॉइंटमेंट देखे जा सकते हैं.

अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने की सुविधा के साथ मिलने वाली प्रीमियम सुविधाओं के बारे में जानकारी

अगर आपके पास Google Workspace या Google One के ऐसे प्लान की सदस्यता है जो ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो आपको अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने की सुविधा के साथ कुछ प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं. जैसे:

  • अलग-अलग अपॉइंटमेंट के लिए अलग-अलग बुकिंग पेज बनाने और हर अपॉइंटमेंट को अलग से शेड्यूल करने की सुविधा.
  • जिन लोगों ने आपके साथ अपॉइंटमेंट बुक किया है उन्हें अपने-आप रिमाइंडर ईमेल भेजे जाने की सुविधा.
  • किसी अपॉइंटमेंट के शेड्यूल में 20 को-होस्ट जोड़ने की सुविधा.
  • सेकंडरी कैलेंडर में अपॉइंटमेंट के शेड्यूल बनाने की सुविधा.
  • अपॉइंटमेंट की बुकिंग के लिए पेमेंट पाने की सुविधा.
  • अनचाही बुकिंग को रोकने के लिए ईमेल पते की पुष्टि की सुविधा.

अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने की सुविधा के साथ प्रीमियम सुविधाएं, इनमें उपलब्ध हैं:

अहम जानकारी:

  • Google Workspace Individual में, अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने की सुविधा के साथ, ये सुविधाएं नहीं मिलतीं:
    • 20 को-होस्ट जोड़ने की सुविधा
    • सेकंडरी कैलेंडर में अपॉइंटमेंट के शेड्यूल बनाने की सुविधा
  • Google One के प्रीमियम प्लान में, अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने की सुविधा के साथ, ये सुविधाएं नहीं मिलतीं:
    • 20 को-होस्ट जोड़ने की सुविधा
    • सेकंडरी कैलेंडर में अपॉइंटमेंट के शेड्यूल बनाने की सुविधा
    • अपॉइंटमेंट की बुकिंग के लिए ईमेल पते की पुष्टि की सुविधा
    • पेमेंट लेकर अपॉइंटमेंट बुक करने की सुविधा
  • Workspace Business Starter की सदस्यता का इस्तेमाल करके अपॉइंटमेंट बुक करने का एक पेज बनाया जा सकता है.
  • Google Workspace की ऐसी पुरानी सदस्यता जो अब ऑफ़र नहीं की जाती, Workspace Frontline, या Essentials के लिए, अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

अपना प्लान चुनना

  • अगर आपका कारोबार है और आपको ईमेल मार्केटिंग जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल करना है, तो Google Workspace Individual या Google Workspace का Business या Enterprise वर्शन आज़माएं.
  • अगर आपके पास कोई निजी Google खाता है और आपको Drive, Gmail, और Photos के लिए ज़्यादा स्टोरेज चाहिए, तो Google One का प्रीमियम प्लान आज़माएं.

अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने की सेवा के साथ मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी

अपना अपॉइंटमेंट बुक करने वाला प्रोफ़ेशनल पेज इस्तेमाल करना

  • अपॉइंटमेंट बुक करने वाला प्रोफ़ेशनल पेज बनाने की सुविधा मिलती है. इसका इस्तेमाल करके, अपॉइंटमेंट की बुकिंग अलग-अलग तरह से ली जा सकती है.
  • ईमेल पते का इस्तेमाल करके, कोई भी व्यक्ति अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है.
  • अपॉइंटमेंट बुक करने वाला पेज अपने-आप अपडेट हो जाता है, ताकि आपके कैलेंडर में एक ही समय पर दो इवेंट शेड्यूल न किए जा सकें.

अपॉइंटमेंट बुक किए जाने पर ईमेल सूचनाएं पाना

  • आपको बुकिंग की पुष्टि करने वाले और उससे जुड़े अपडेट वाले ईमेल मिलेंगे.
  • आपके साथ अपॉइंटमेंट बुक करने वाले लोगों को, अपॉइंटमेंट से पहले रिमाइंडर वाला ईमेल अपने-आप मिलेगा.

मीटिंग करने का कोई तरीका चुनना

  • अपने हिसाब से यह तय किया जा सकता है कि ग्राहकों से कैसे संपर्क करना है:
    • व्यक्तिगत तौर पर.
    • फ़ोन पर.
    • Google Meet वीडियो कॉन्फ़्रेंस पर.
      • ग्राहकों से संपर्क करने के लिए वीडियो कॉन्फ़्रेंस का विकल्प चुनने पर, शेड्यूल किए गए अपॉइंटमेंट में Google Meet का लिंक अपने-आप जुड़ जाता है.

अपॉइंटमेंट की बुकिंग के लिए पेमेंट पाना

  • अगर अपॉइंटमेंट के लिए पेमेंट ज़रूरी करना है, तो आपको किसी Stripe खाते को Google Calendar से जोड़ना होगा.
  • अपॉइंटमेंट का शेड्यूल बनाते या उसमें बदलाव करते समय, अपॉइंटमेंट बुक करने का शुल्क सेट किया जा सकता है.
  • जब ग्राहक आपके बुकिंग पेज पर कोई टाइम स्लॉट चुनते हैं, तो वे Stripe का इस्तेमाल करके बुकिंग के लिए पेमेंट करते हैं. इसके बाद, बुकिंग की प्रोसेस पूरी हो जाती है.

अपॉइंटमेंट के लिए अपनी उपलब्धता को पसंद के मुताबिक सेट करना

  • अपॉइंटमेंट को शेड्यूल करने के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा और कम से कम समयावधि पहले से तय की जा सकती है.
  • यह तय किया जा सकता है कि एक दिन में ज़्यादा से ज़्यादा कितने अपॉइंटमेंट शेड्यूल किए जा सकते हैं.
  • अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने की समयावधि अपने हिसाब से तय की जा सकती है.
  • आपके पास यह सेटिंग चुनने का विकल्प होता है कि दो अपॉइंटमेंट के बीच बफ़र टाइम अपने-आप लागू हो जाए. बफ़र टाइम कितना होगा, यह भी अपने हिसाब से तय किया जा सकता है.
  • बुकिंग फ़ॉर्म से अपॉइंटमेंट बुक करने वाले लोगों के बारे में आपको अतिरिक्त जानकारी मिल सकती है.

Stripe और Calendar के बीच शेयर की जाने वाली जानकारी के बारे में जानें

अपने Stripe खाते को Google Calendar से लिंक करने के बाद, Stripe के साथ अपॉइंटमेंट की कुछ जानकारी शेयर की जाती है. जैसे:

  • अपॉइंटमेंट का शुल्क
  • अपॉइंटमेंट का टाइटल
  • टाइम स्लॉट

Stripe किस डेटा का इस्तेमाल कर सकता है, यह मैनेज करने के लिए Stripe डैशबोर्ड पर जाएं. अगर अब आपको Stripe का इस्तेमाल नहीं करना है, तो अपने Stripe खाते को Google Calendar से अनलिंक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4585981402000897884
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
88
false
false