पैसे चुकाकर इस्तेमाल किए जाने वाले प्रॉडक्ट के बारे में मदद पाने के लिए, YouTube की सहायता टीम से संपर्क करना

सहायता पाएं

सहायता टीम से संपर्क करने या रिफ़ंड का अनुरोध करने के लिए, यहां दी गई टेबल में से अपनी पसंदीदा भाषा चुनें. हमारा सुझाव है कि समस्याओं का खुद पता लगाने और उन्हें ठीक करने के लिए, समस्या हल करने का यह तरीका अपनाएं.

भाषा कामकाजी घंटे
अंग्रेज़ी पूरे हफ़्ते, 24 घंटे
स्पैनिश (स्पेन) पूरे हफ़्ते, सुबह 11 से रात 3 बजे जीएमटी तक
स्पैनिश (लैटिन अमेरिका) पूरे हफ़्ते, सुबह 11 से रात 3 बजे जीएमटी तक
इटैलियन सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9 से शाम 6 बजे जीएमटी तक
रशियन सोमवार से शुक्रवार, सुबह 11 बजे से रात 8 बजे जीएमटी तक
टर्किश (तुर्किये) सोमवार से शुक्रवार, सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे जीएमटी तक
फ़्रेंच (कनाडा) सोमवार से शुक्रवार, दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे जीएमटी तक
फ़्रेंच (फ़्रांस) पूरे हफ़्ते, सुबह 9 से शाम 5 बजे जीएमटी तक
जर्मन पूरे हफ़्ते, सुबह 9 से शाम 5 बजे जीएमटी तक
पॉर्चुगीज़ (पुर्तगाल) पूरे हफ़्ते, सुबह 11 से रात 2 बजे जीएमटी तक
पॉर्चुगीज़ (ब्राज़ील) पूरे हफ़्ते, सुबह 8 से रात 11 बजे (बीआरटी) तक
जैपनीज़ सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9 से शाम 6 बजे तक (जापान के स्थानीय समय के हिसाब से)
कोरियन पूरे हफ़्ते, सुबह 9 से रात 8 बजे तक (कोरिया के स्थानीय समय के हिसाब से)

अगर आपने पैसे चुकाकर किसी YouTube चैनल की सदस्यता ली है या कोई दूसरा डिजिटल प्रॉडक्ट खरीदा है, तो आपके पास YouTube की सहायता टीम से संपर्क करके मदद पाने की सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए, पक्का करें कि आपने उसी खाते से साइन इन किया हो जिससे खरीदारी की गई थी.

अगर आपको Pixel Pass के ज़रिए YouTube Premium की सदस्यता मिली है, तो अपने खाते को मैनेज करने के तरीके के बारे में यहां ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10226527620371447094
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false