हैशटैग का इस्तेमाल करके प्लेलिस्ट और वीडियो खोजना

हैशटैग ऐसे कीवर्ड होते हैं जिनके पहले # का सिंबल आता है. YouTube और YouTube Music पर हैशटैग की मदद से, क्रिएटर्स अपने कॉन्टेंट को उन दूसरे वीडियो और प्लेलिस्ट के साथ दिखा सकते हैं जिनमें उसी हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है. इन हैशटैग से दर्शकों और संगीत सुनने वाले लोगों को, मिलता-जुलता कॉन्टेंट ढूंढने में भी मदद मिलती है.

YouTube वीडियो या YouTube Music की प्लेलिस्ट में हैशटैग जोड़ना

YouTube पर वीडियो अपलोड करते समय या शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करते समय, वीडियो के टाइटल और ब्यौरे में हैशटैग जोड़े जा सकते हैं. इसके अलावा, YouTube Music में प्लेलिस्ट बनाते समय भी ऐसा किया जा सकता है.

YouTube पर अपने वीडियो में हैशटैग जोड़ने के लिए:

  1. वीडियो के टाइटल या ब्यौरे में # सिंबल डालें उसके बाद वीडियो के कॉन्टेंट से मेल खाने वाला विषय या कीवर्ड डालें. इसके बाद, हमारा सिस्टम आपके इनपुट के मुताबिक लोकप्रिय हैशटैग के सुझाव देगा.
  2. अपने वीडियो को प्रमोट करने के लिए, किसी सुझाए गए हैशटैग का इस्तेमाल करें. इससे आपका वीडियो उन दूसरे वीडियो के साथ दिखेगा जिनमें वही हैशटैग इस्तेमाल हुआ है. इसके अलावा, अपने वीडियो के हिसाब से नया हैशटैग भी बनाया जा सकता है.

वीडियो के ब्यौरे में जो हैशटैग जोड़े जाते हैं उनमें से तीन सबसे दिलचस्प हैशटैग आपके वीडियो के टाइटल में दिखेंगे. हालांकि, ये हैशटैग अब भी आपके वीडियो के ब्यौरे में दिखते रहेंगे. साथ ही, आपके वीडियो भी खोज के नतीजों में दिखते रहेंगे. वीडियो के टाइटल और ब्यौरे में जोड़े गए किसी हैशटैग पर क्लिक करने से एक पेज खुलेगा. उस पेज पर वे सभी वीडियो दिखेंगे जिनमें इस हैशटैग का इस्तेमाल किया गया होगा.

YouTube Music पर अपनी प्लेलिस्ट में हैशटैग जोड़ने के लिए:

  1. लाइब्रेरी उसके बाद प्लेलिस्ट चुनें.
  2. अपनी बनाई हुई वह प्लेलिस्ट ढूंढें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  3. प्लेलिस्ट का टाइटल बदलने या ब्यौरा जोड़ने के लिए, ज़्यादा '' उसके बाद बदलाव करें को चुनें.
  4. प्लेलिस्ट के टाइटल या ब्यौरे में # सिंबल डालें.

प्लेलिस्ट के टाइटल या ब्यौरे में सेव होने के बाद हैशटैग, क्लिक किए जा सकने वाले लिंक के तौर पर काम करेंगे. वीडियो के टाइटल और ब्यौरे में जोड़े गए किसी हैशटैग पर क्लिक करने से एक पेज खुलेगा. उस पेज पर वे सभी वीडियो और प्लेलिस्ट दिखेंगी जिनमें इस हैशटैग का इस्तेमाल किया गया होगा.

सुझाए गए हैशटैग:

शॉर्ट वीडियो के ब्यौरे या टाइटल में टेक्स्ट जोड़ने के बाद, हैशटैग इस्तेमाल करते समय आपको सुझाव के तौर पर वीडियो के हिसाब से सही हैशटैग दिखाए जाएंगे. ये हैशटैग कई सिग्नल के आधार पर सुझाए जाते हैं. जैसे, पहले अपलोड किए गए वीडियो और डाले गए टेक्स्ट (कुछ देशों में).

पहले इस्तेमाल किए गए हैशटैग के बगल में एक घड़ी का आइकॉन दिखेगा. इससे पता चलेगा कि आपने पहले उनका इस्तेमाल किया है.

हैशटैग इस्तेमाल करने से जुड़ी नीतियां

यह ज़रूरी है कि YouTube पर अपलोड किए गए वीडियो की तरह, हैशटैग भी हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करते हों. हमारी नीतियों का उल्लंघन करने वाले हैशटैग, आपके कॉन्टेंट के नीचे नहीं दिखेंगे. इसके अलावा, उन्हें हटाया भी जा सकता है. हैशटैग का इस्तेमाल करते समय, इन नीतियों का पालन ज़रूर करें:

  • खाली जगह न छोड़ें: हैशटैग में, दो शब्दों के बीच खाली जगह नहीं होनी चाहिए. अगर आपको हैशटैग में दो शब्दों का इस्तेमाल करना है, तो उन्हें एक साथ लिखें. उदाहरण के लिए, #TwoWords, #twowords.
  • ज़रूरत से ज़्यादा टैग: किसी भी वीडियो या प्लेलिस्ट में बहुत सारे टैग न जोड़ें. अगर आपने ज़्यादा टैग जोड़े हैं, तो वीडियो खोजने वाले दर्शकों और संगीत सुनने वाले लोगों के लिए वे बहुत काम के नहीं होंगे. अगर किसी वीडियो या प्लेलिस्ट में 60 से ज़्यादा हैशटैग हैं, तो YouTube उस कॉन्टेंट के सभी हैशटैग को नज़रअंदाज़ कर देगा. ज़रूरत से ज़्यादा टैग इस्तेमाल करने पर, आपके वीडियो को अपलोड किए गए वीडियो की सूची से या खोज नतीजों से भी हटाया जा सकता है.
  • गुमराह करने वाले हैशटैग: ऐसे हैशटैग न जोड़ें जो वीडियो या प्लेलिस्ट के विषय से मेल न खाते हों. गुमराह करने वाले या विषय से मेल न खाने वाले हैशटैग जोड़ने पर, आपके वीडियो या प्लेलिस्ट को हटाया जा सकता है. गुमराह करने वाले मेटाडेटा का इस्तेमाल रोकने के लिए बनी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • उत्पीड़न: किसी व्यक्ति या ग्रुप को परेशान करने, अपमानित करने, डराने, उनसे जुड़ी कोई बात सबके सामने ज़ाहिर करने या उन्हें धमकी देने के मकसद से कोई हैशटैग न जोड़ें. इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपके वीडियो या प्लेलिस्ट को हटा दिया जाएगा. उत्पीड़न और इंटरनेट पर धमकी देने के ख़िलाफ़ तय की गई नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • नफ़रत फैलाने वाली भाषा: ऐसे हैशटैग न जोड़ें जो किसी व्यक्ति या समूह के ख़िलाफ़ हिंसा या नफ़रत को बढ़ावा देते हों. हैशटैग में ऐसे शब्द न जोड़ें जिनसे जाति, लिंग या अन्य बातों के आधार पर किसी का अपमान होता हो. इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपके वीडियो या प्लेलिस्ट को हटा दिया जाएगा. नफ़रत फैलाने वाली भाषा से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
  • सेक्शुअल कॉन्टेंट: सेक्शुअल या अश्लील शब्दों वाले हैशटैग जोड़ने पर, आपके वीडियो या प्लेलिस्ट को हटाया जा सकता है. अगर कोई वीडियो यौन भावनाएं भड़काने के मकसद से बनाया गया है, तो उसे YouTube पर अपलोड करने की अनुमति मिलना मुश्किल है. सेक्शुअल कॉन्टेंट को रोकने के लिए बनी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
  • अश्लील भाषा: हैशटैग में अपशब्दों या आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर, आपके वीडियो या प्लेलिस्ट पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाई जा सकती है या उसे YouTube से हटाया जा सकता है.
  • बिना हैशटैग वाले वीडियो: हैशटैग जोड़ने की अनुमति है, लेकिन ब्यौरे में बेहद साधारण टैग या एक ही तरह के वाक्यों को हैशटैग के तौर पर बार-बार इस्तेमाल करने पर अब भी पाबंदी है. इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपके वीडियो या प्लेलिस्ट को हटाया जा सकता है या उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा सकती है. गुमराह करने वाले मेटाडेटा का इस्तेमाल रोकने के लिए बनी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3444861578592087464
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false