YouTube मिक्स

'YouTube मिक्स', लगातार चलने वाली और खास तौर पर आपके लिए बनाई गई प्लेलिस्ट है. इन जगहों पर 'YouTube मिक्स' ढूंढे जा सकते हैं:

  • खोज के नतीजों में
  • होम पेज पर
  • संगीत कार्ड पर
  • कुछ वॉच पेज के 'सुझाए गए' सेक्शन में
'YouTube मिक्स' सुनने में मज़ा आ रहा है? इसे अपनी लाइब्रेरी  के "प्लेलिस्ट" सेक्शन में जोड़ें, ताकि बाद में आप इसे आसानी से सुन सकें.

ध्यान दें: आपको जो कॉन्टेंट दिख रहा है वह अगर 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर सेट है, तो उसे मिक्स के रूप में सेव नहीं किया जा सकता. 

कंप्यूटर पर

  • मिक्स को जोड़ने के लिए: मिक्स के सबसे ऊपर दाईं ओर,  पर क्लिक करें.
  • मिक्स को हटाने के लिए: मिक्स के सबसे ऊपर दाईं ओर, पर क्लिक करें.

मोबाइल पर

होम पेज से:

अपनी लाइब्रेरी में मिक्स को जोड़ने के लिए:

  1. ज़्यादा '' पर टैप करें.
  2. लाइब्रेरी में जोडे़ं पर टैप करें .

मिक्स पेज पर जाकर जोड़ने के लिए:

  • मिक्स को अपनी लाइब्रेरी में जोड़ने के लिए, इसके ब्यौरे के नीचे सेव करें पर टैप करें. मिक्स को अपनी लाइब्रेरी से हटाने के लिए, सेव किए गए पर टैप करें.

अपनी लाइब्रेरी से मिक्स को हटाने के लिए:

  1. लाइब्रेरी पर टैप करें.
  2. उस मिक्स पर टैप करें जिसे आपको हटाना है.
  3. प्लेलिस्ट पैनल में, ज़्यादा '' पर टैप करें.
  4. "लाइब्रेरी से प्लेलिस्ट हटाएं" पर टैप करें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
439749002174128536
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false