वीडियो में इस्तेमाल किए गए संगीत से जुड़ी जानकारी दिखाने की सुविधा

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.

अगर किसी वीडियो में संगीत का इस्तेमाल किया गया है, तो उसके ब्यौरे में “संगीत” सेक्शन दिख सकता है. इस सेक्शन में, वीडियो में इस्तेमाल किए गए संगीत के बारे में जानकारी होती है. जैसे, गाने और कलाकार के नाम.

YouTube, कुछ वीडियो में यह जानकारी अपने-आप जोड़ देता है. ऐसा तब होता है, जब:

“संगीत” सेक्शन में आपको ऐसे लिंक मिल सकते हैं जो संगीत वीडियो या अन्य आधिकारिक कॉन्टेंट पर रीडायरेक्ट करते हैं. इससे आपको उन गानों और कलाकारों के बारे में जानने का मौका मिलता है जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

“संगीत" सेक्शन में कुछ जानकारी क्यों नहीं दिख रही है?

अगर “संगीत” सेक्शन में जानकारी मौजूद नहीं है या उसमें कोई गड़बड़ी है, तो अपने रिकॉर्ड लेबल या डिस्ट्रिब्यूटर से संपर्क करें. वे मेटाडेटा से जुड़े अपडेट के बारे में हमें सटीक जानकारी भेज सकते हैं.

हम ज़्यादा डेटा जोड़ने और पहले से मौजूद जानकारी को सटीक बनाने के मकसद से, म्यूज़िक इंडस्ट्री के अपने सभी पार्टनर के साथ मिलकर लगातार काम कर रहे हैं.

अगर किसी वीडियो में कई गाने इस्तेमाल किए गए हैं, तो “संगीत” सेक्शन में शुरुआती 10 गानों की जानकारी दिखेगी.

मुझे वीडियो में अपना गाना सुनाई दे रहा है, लेकिन “संगीत” सेक्शन नहीं दिख रहा है. ऐसे में, मुझे क्या करना चाहिए?

“संगीत" सेक्शन न दिखने की कई वजहें हो सकती हैं. जैसे:

  • YouTube के पास कॉपीराइट के मालिक का उतना डेटा नहीं है जितना कि इस सेक्शन को दिखाने के लिए ज़रूरी है.
  • संगीत पर किए गए आपके कॉपीराइट दावे की पुष्टि नहीं हुई है.
  • वीडियो पर हाल ही में दावा किया गया है. इस वजह से यह जानकारी अब तक नहीं जोड़ी जा सकी.
  • वीडियो को “बच्चों के लिए बना” के तौर पर मार्क किया गया है.
क्या आप बतौर कलाकार किसी ऐसे रिकॉर्ड लेबल, कलेक्शन सोसाइटी या म्यूज़िक पब्लिशर से जुड़े हैं जो आपके कॉपीराइट को मैनेज करता है? आप चाहें, तो उससे संपर्क करके यह जान लें कि YouTube को आपके संगीत से जुड़ी कौनसी जानकारी भेजी गई थी. इस जानकारी में आइडेंटिफ़ायर शामिल होने चाहिए. जैसे: आईएसआरसी (इंटरनैशनल स्टैंडर्ड रिकॉर्डिंग कोड), आईएसडब्ल्यूसी (इंटरनैशनल स्टैंडर्ड म्यूज़िक वर्क कोड), यूपीसी (यूनिवर्सल प्रॉडक्ट कोड), और आईएसएनआई (इंटरनैशनल स्टैंडर्ड नेम आइडेंटिफ़ायर).

'संगीत' सेक्शन में मेरे गाने का नाम मौजूद है, लेकिन उसके क्रेडिट में गलत जानकारी दी गई है या उसकी एल्बम आर्ट गलत है. ऐसे में, मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आप रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट या गीतकार हैं और आपके गाने के बारे में गलत या अधूरी जानकारी दी गई है, तो कृपया यह पक्का करें कि आप और आपके गाने आईएसएनआई अथॉरिटी में रजिस्टर किए गए हों. इससे हमें यह भरोसा रहेगा कि हमारे पास आपके और आपके संगीत के बारे में जानकारी देने के लिए सटीक डेटा है.

क्या आप बतौर कलाकार किसी ऐसे रिकॉर्ड लेबल, कलेक्शन सोसाइटी या म्यूज़िक पब्लिशर से जुड़े हैं जो आपके कॉपीराइट को मैनेज करता है? आप चाहें, तो उससे संपर्क करके यह जान लें कि YouTube को आपके संगीत से जुड़ी कौनसी जानकारी भेजी गई थी. इस जानकारी में आइडेंटिफ़ायर शामिल होने चाहिए. जैसे: आईएसआरसी (इंटरनैशनल स्टैंडर्ड रिकॉर्डिंग कोड), आईएसडब्ल्यूसी (इंटरनैशनल स्टैंडर्ड म्यूज़िक वर्क कोड), यूपीसी (यूनिवर्सल प्रॉडक्ट कोड), और आईएसएनआई (इंटरनैशनल स्टैंडर्ड नेम आइडेंटिफ़ायर). संगीत लेबल या डिस्ट्रिब्यूटर, हमें अपडेट किए गए मेटाडेटा के साथ आर्टवर्क की मीडिया फ़ाइलें भेज सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8501262286750933063
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false