एक साथ कई वीडियो में बदलाव करना

एक साथ कई वीडियो में बदलाव करने का तरीका

एक साथ कई वीडियो में बदलाव करने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट चुनें.
  3. जिन वीडियो में बदलाव करना है उनके आगे मौजूद बॉक्स को चुनें.
  4. बदलाव करें को चुनें. इसके बाद, चुनें कि आप किस तरह का बदलाव करना चाहते हैं.
  5. बदलाव की जानकारी डालें और वीडियो अपडेट करें को चुनें.

एक साथ कई वीडियो मिटाना

अगर कोई वीडियो मिटाया जाता है, तो वह हमेशा के लिए मिट जाएगा. यह YouTube पर दोबारा नहीं मिलेगा. अगर आप बाद में कभी इस वीडियो को फिर से देखना चाहते हैं, तो इसका बैक अप सेव करके ज़रूर रख लें.

एक साथ कई वीडियो या ड्राफ़्ट के तौर पर सेव वीडियो मिटाने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, वीडियो चुनें.
  3. आप जिन वीडियो को मिटाना चाहते हैं उनके बगल में दिए गए बॉक्स को चुनें.
  4. ज़्यादा कार्रवाइयां उसके बाद हमेशा के लिए मिटाएं को चुनें.
  5. बॉक्स को चुनकर यह स्वीकार करें कि आप अपना वीडियो हमेशा के लिए मिटाना चाहते हैं.
  6. हमेशा के लिए मिटाएं को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10816082082674815967
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false