प्लेलिस्ट में बदलाव करें

प्लेलिस्ट में शीर्षक और ब्यौरे जोड़े जा सकते हैं या उनमें बदलाव किया जा सकता है. साथ ही, किसी प्लेलिस्ट में वीडियो का क्रम बदला जा सकता है या उससे वीडियो को हटाया जा सकता है.

ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि यह सुविधा, 'माता-पिता की निगरानी में YouTube के इस्तेमाल' वाले मोड में उपलब्ध न हो. ज़्यादा जानें.

प्लेलिस्ट का ब्यौरा जोड़ना

  1. अपने कंप्यूटर पर जाकर, गाइड में मौजूद किसी प्लेलिस्ट को चुनें.
  2. बदलाव करें उसके बाद कोई ब्यौरा जोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, प्लेलिस्ट की जानकारी डालें.
  3. सेव करने के लिए, एडिट बॉक्स पर क्लिक करें.

प्लेलिस्ट के टाइटल या ब्यौरे में बदलाव करना

  1. अपने कंप्यूटर पर जाकर, गाइड में मौजूद किसी प्लेलिस्ट को चुनें.
  2. बदलाव करें  पर क्लिक करें. इसके बाद, प्लेलिस्ट के टाइटल या ब्यौरे पर क्लिक करें और ज़रूरत के मुताबिक उसमें बदलाव करें.
  3. हो गया पर क्लिक करें.

प्लेलिस्ट में वीडियो या शॉर्ट वीडियो का क्रम बदलना

  1. किसी प्लेलिस्ट को चुनें.
  2. शॉर्ट वीडियो या वीडियो के थंबनेल के पास मौजूद, आइकॉन पर क्लिक करके रखें.
  3. प्लेलिस्ट में वीडियो या शॉर्ट वीडियो का क्रम बदलने के लिए, उसे ऊपर या नीचे की ओर खींचें और छोड़ें.

वीडियो के फ़ॉर्मैट के हिसाब से अपनी प्लेलिस्ट फ़िल्टर करना

  1. गाइड में वह प्लेलिस्ट चुनें जिसमें मौजूद कॉन्टेंट को फ़िल्टर करना है.
  2. वह कॉन्टेंट टाइप चुनें जिसके हिसाब से आपको अपनी प्लेलिस्ट को फ़िल्टर करना है:
    1. सभी: इसे चुनने पर, प्लेलिस्ट में सेव किया गया सारा कॉन्टेंट दिखता है.
    2. शॉर्ट वीडियो: इसे चुनने पर, प्लेलिस्ट में सेव किए गए शॉर्ट वीडियो दिखते हैं.
    3. वीडियो: इसे चुनने पर, प्लेलिस्ट में सेव किए गए लंबी अवधि के वीडियो दिखते हैं.

प्लेलिस्ट से वीडियो या शॉर्ट वीडियो हटाना

  1. प्लेलिस्ट खोलें.
  2. जिस वीडियो या शॉर्ट वीडियो को हटाना है उसके आगे मौजूद, ज़्यादा '' पर क्लिक करें.
  3. [PLAYLIST NAME] से हटाएं पर क्लिक करें.
अगर इन निर्देशों का पालन करने में कोई समस्या आ रही है, तो हो सकता है कि YouTube का पुराना वर्शन इस्तेमाल किया जा रहा हो. अगर नए वर्शन वाला ब्राउज़र इस्तेमाल किया जा रहा है, तो YouTube के सबसे नए वर्शन में अपडेट करें.
YouTube Studio ऐप्लिकेशन की मदद से, मोबाइल डिवाइस पर भी प्लेलिस्ट में बदलाव किया जा सकता है. YouTube Studio ऐप्लिकेशन के सहायता केंद्र में जाकर, इसके बारे में ज़्यादा जानें और इसका इस्तेमाल शुरू करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16672192364439601857
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false