सूचना

Update as of 6:40 p.m. PT on 2/15/25: We’re happy to share that we’ve reached a deal to continue carrying Paramount channels, including CBS, CBS Sports, Nickelodeon and more. With this agreement, YouTube TV will continue to offer 100+ channels and add-ons including Paramount+ and will enable more user choice in the future. To our subscribers, we appreciate your patience while we negotiated on your behalf.

YouTube Analytics का इस्तेमाल करना

YouTube Studio में Analytics का इस्तेमाल करके, खास मेट्रिक और रिपोर्ट की मदद से अपने चैनल और वीडियो की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है. इसके अलावा, आंकड़ों से जुड़ी ज़्यादा जानकारी देनी वाली रिपोर्ट देखने के लिए ऐडवांस मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस रिपोर्ट में खास डेटा देखा जा सकता है और परफ़ॉर्मेंस की तुलना की जा सकती है. इसका डेटा एक्सपोर्ट भी किया जा सकता है. आंकड़ों के बारे में ज़्यादा जानकारी देने वाली रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि Analytics में कुछ डेटा, जैसे कि दर्शकों के देश या इलाके, लिंग या ट्रैफ़िक सोर्स के बारे में सीमित जानकारी दिखे. YouTube Analytics में सीमित डेटा दिखने की वजह के बारे में ज़्यादा जानें.

YouTube Studio में Analytics

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

बुनियादी बातों की जानकारी

इस लेख में इनके बारे में बताया गया है:

  • YouTube Analytics इस्तेमाल करना: कॉन्टेंट से जुड़े आंकड़े YouTube Studio और YouTube ऐप्लिकेशन में देखे जा सकते हैं.
  • खास जानकारी वाला टैब: इसमें आपके कॉन्टेंट की परफ़ॉर्मेंस की ज़्यादा जानकारी मिलती है.
  • कॉन्टेंट टैब: इससे पता चलता है कि दर्शकों को आपका कॉन्टेंट कितना पसंद आया.
  • पहुंच टैब: इससे यह पता चलता है कि आपके दर्शकों को आपका कॉन्टेंट कैसे मिला.
  • दिलचस्पी टैब: इससे पता चलता है कि दर्शक, आपके कॉन्टेंट के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं.
  • दर्शक टैब: इससे पता चलता है कि आपका कॉन्टेंट किस तरह के दर्शक देख रहे हैं.
  • रेवेन्यू टैब: इससे YouTube पर अपने चैनल या किसी वीडियो से हुई कमाई देखी जा सकती है.
  • ट्रेंड टैब: इससे आपको पता चलता है कि आपके दर्शक किस तरह का कॉन्टेंट देख रहे हैं. आपको अपने अगले वीडियो के लिए, नए आइडिया मिलते हैं और कॉन्टेंट गैप के बारे में पता चलता है.

YouTube Analytics इस्तेमाल करने का तरीका

चैनल लेवल पर रिपोर्ट देखना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, Analytics  पर क्लिक करें.

वीडियो के लेवल पर रिपोर्ट देखना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट  को चुनें.
  3. अपने वीडियो पर जाएं और Analytics चुनें.

YouTube Analytics में मौजूद अलग-अलग टैब के बारे में जानकारी

YouTube Analytics में कई टैब होते हैं. इनकी मदद से अपने चैनल के डेटा को आसानी से समझा जा सकता है.

ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि कुछ रिपोर्ट, फ़ोन या टैबलेट पर उपलब्ध न हों.

खास जानकारी वाला टैब (चैनल या वीडियो के लेवल पर)

खास जानकारी वाले टैब से पता चलता है कि आपके चैनल और वीडियो की परफ़ॉर्मेंस कैसी है. इस डेटा को चैनल और वीडियो के हिसाब से फ़िल्टर करके देखा जा सकता है. इस टैब में परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट देखी जा सकती हैं. जैसे: रीयल-टाइम और सामान्य रिपोर्ट. खास जानकारी वाले टैब के बारे में ज़्यादा जानें.

वीडियो के लेवल पर, दर्शकों को बनाए रखने वाले खास पलों का आकलन करने का तरीका जानें.

कॉन्टेंट टैब (चैनल के लेवल पर)

कॉन्टेंट टैब से पता चलता है कि दर्शकों को आपका कॉन्टेंट कैसे मिला, उन्होंने उसके साथ कैसे इंटरैक्ट किया, और वे किस तरह का कॉन्टेंट देखते हैं. इसमें चैनल की परफ़ॉर्मेंस का डेटा देखा जा सकता है. साथ ही, रिपोर्ट को कॉन्टेंट टाइप के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है. इसमें ये रिपोर्ट देखी जा सकती हैं: लोकप्रिय कॉन्टेंट और इंप्रेशन और इनसे वीडियो देखने का कुल समय कैसे बढ़ा रिपोर्ट. दर्शकों को आपके वीडियो कैसे मिलते हैं और उनमें दर्शकों की दिलचस्पी कितनी है, इस बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: चैनल के इंप्रेशन को नए और वापस आने वाले दर्शकों के हिसाब से बांटा जाता है.

पहुंच टैब (वीडियो के लेवल पर)

पहुंच टैब से, आपको इस बारे में खास जानकारी मिलती है कि दर्शक आपके चैनल पर कैसे पहुंच रहे हैं. वीडियो के लेवल पर, पहुंच के बारे में बताने वाली नई मेट्रिक को ऐक्सेस किया जा सकता है. इस टैब के खास मेट्रिक कार्ड से इंप्रेशन, व्यू, इंप्रेशन पर क्लिक मिलने की दर (सीटीआर), और यूनीक दर्शकों की संख्या का पता चलता है. दर्शकों को आपके वीडियो कैसे मिलते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, इंप्रेशन और वीडियो देखने के कुल समय की जानकारी देखें.

दिलचस्पी टैब (वीडियो के लेवल पर)

इस टैब से पता चलता है कि दर्शक आपके वीडियो कितनी देर तक देख रहे हैं. इसमें वीडियो के लेवल पर, लोगों की गतिविधि की मेट्रिक देखी जा सकती है. खास मेट्रिक कार्ड से, वीडियो देखने में बिताए गए कुल समय और औसत समय का पता चलता है. दर्शकों को बनाए रखने वाले खास पलों का आकलन करने और दर्शकों की दिलचस्पी समझने का तरीका जानें.

दर्शक टैब (चैनल या वीडियो के लेवल पर)

दर्शक टैब से, इस बारे में खास जानकारी मिलती है कि किस तरह के दर्शक आपके वीडियो देख रहे हैं. इसके खास मेट्रिक कार्ड से, वापस आने वाले और नए दर्शकों के साथ-साथ सदस्यों और यूनीक दर्शकों का पता चलता है. अपने दर्शकों के बारे में ज़्यादा जानें और अपने यूनीक दर्शकों को समझें.
ध्यान दें: दर्शकों से जुड़ी मेट्रिक, चैनल और वीडियो, दोनों के हिसाब से फ़िल्टर करके देखी जा सकती है.

रेवेन्यू टैब (चैनल या वीडियो के लेवल पर)

अगर आप YouTube Partner Program में शामिल हैं, तो रेवेन्यू टैब में, YouTube पर अपनी कमाई की जानकारी देखी जा सकती है. रेवेन्यू की जानकारी देने वाली मेट्रिक, चैनल और वीडियो, दोनों के हिसाब से फ़िल्टर करके देखी जा सकती है. खास मेट्रिक कार्ड में, आपका अनुमानित रेवेन्यू दिखता है. AdSense for YouTube में पेमेंट की जानकारी जुड़ने के बाद, YouTube Analytics में पूरी कमाई दिखती है. यह आम तौर पर, हर महीने की 7 से 12 तारीख के बीच दिखने लगती है. AdSense for YouTube के लिए पेमेंट की समयावधि के बारे में ज़्यादा जानें. अपना रेवेन्यू देखने का तरीका जानें.

ध्यान दें:

  • अगर आपकी कमाई पर कोई टैक्स लागू होता है, तो आपकी पूरी आमदानी में से टैक्स के लिए पैसे रोके जा सकते हैं. टैक्स के लिए रोके गए पैसे, सिर्फ़ आपके AdSense for YouTube खाते में दिखते हैं.
  • रेवेन्यू का डेटा, वीडियो लेवल पर भी उपलब्ध होता है.
  • वीडियो लेवल पर दिखने वाले आरपीएम कार्ड में, ऐसा हो सकता है कि आपके वीडियो के रेवेन्यू को अनुमानित रेवेन्यू में न जोड़ा जाए. इसकी वजह यह है कि रेवेन्यू के कुछ सोर्स, किसी एक वीडियो के लिए नहीं, बल्कि पूरे चैनल के लिए होते हैं. उदाहरण के लिए, पैसे चुकाकर ली गई चैनल की सदस्यताओं से मिले रेवेन्यू को, सिर्फ़ किसी एक वीडियो के साथ जोड़कर नहीं देखा जाता.

ट्रेंड (चैनल लेवल)

ट्रेंड टैब से, आपको इस बात की जानकारी मिलती है कि दर्शक आपके चैनल और YouTube पर क्या खोज रहे हैं. ट्रेंड की अहम जानकारी, चैनल लेवल पर ऐक्सेस की जा सकती है. ट्रेंड टैब में मौजूद अहम जानकारी से, वीडियो और शॉर्ट वीडियो के लिए आपको कॉन्टेंट गैप के बारे में पता चलता है. साथ ही, ऐसे वीडियो के आइडिया खोजने में मदद मिल सकती है जिन्हें दर्शक देखना चाहें. ट्रेंड टैब इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

क्रिएटर्स के लिए YouTube Analytics से जुड़ी सलाह पाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6738342746973026316
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false
false