YouTube Studio में Analytics का इस्तेमाल करके, खास मेट्रिक और रिपोर्ट की मदद से अपने चैनल और वीडियो की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है. इसके अलावा, आंकड़ों से जुड़ी ज़्यादा जानकारी देनी वाली रिपोर्ट देखने के लिए ऐडवांस मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस रिपोर्ट में खास डेटा देखा जा सकता है और परफ़ॉर्मेंस की तुलना की जा सकती है. इसका डेटा एक्सपोर्ट भी किया जा सकता है. आंकड़ों के बारे में ज़्यादा जानकारी देने वाली रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें.
ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि Analytics में कुछ डेटा, जैसे कि दर्शकों के देश या इलाके, लिंग या ट्रैफ़िक सोर्स के बारे में सीमित जानकारी दिखे. YouTube Analytics में सीमित डेटा दिखने की वजह के बारे में ज़्यादा जानें.
बुनियादी बातों की जानकारी
इस लेख में इनके बारे में बताया गया है:
- YouTube Analytics इस्तेमाल करना: कॉन्टेंट से जुड़े आंकड़े YouTube Studio और YouTube ऐप्लिकेशन में देखे जा सकते हैं.
- खास जानकारी वाला टैब: इसमें आपके कॉन्टेंट की परफ़ॉर्मेंस की ज़्यादा जानकारी मिलती है.
- कॉन्टेंट टैब: इससे पता चलता है कि दर्शकों को आपका कॉन्टेंट कितना पसंद आया.
- पहुंच टैब: इससे यह पता चलता है कि आपके दर्शकों को आपका कॉन्टेंट कैसे मिला.
- दिलचस्पी टैब: इससे पता चलता है कि दर्शक, आपके कॉन्टेंट के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं.
- दर्शक टैब: इससे पता चलता है कि आपका कॉन्टेंट किस तरह के दर्शक देख रहे हैं.
- रेवेन्यू टैब: इससे YouTube पर अपने चैनल या किसी वीडियो से हुई कमाई देखी जा सकती है.
- ट्रेंड टैब: इससे आपको पता चलता है कि आपके दर्शक किस तरह का कॉन्टेंट देख रहे हैं. आपको अपने अगले वीडियो के लिए, नए आइडिया मिलते हैं और कॉन्टेंट गैप के बारे में पता चलता है.
YouTube Analytics इस्तेमाल करने का तरीका
चैनल लेवल पर रिपोर्ट देखना
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, Analytics
पर क्लिक करें.
वीडियो के लेवल पर रिपोर्ट देखना
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट
को चुनें.
- अपने वीडियो पर जाएं और Analytics
चुनें.
YouTube Analytics में मौजूद अलग-अलग टैब के बारे में जानकारी
YouTube Analytics में कई टैब होते हैं. इनकी मदद से अपने चैनल के डेटा को आसानी से समझा जा सकता है.
ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि कुछ रिपोर्ट, फ़ोन या टैबलेट पर उपलब्ध न हों.
खास जानकारी वाला टैब (चैनल या वीडियो के लेवल पर)
खास जानकारी वाले टैब से पता चलता है कि आपके चैनल और वीडियो की परफ़ॉर्मेंस कैसी है. इस डेटा को चैनल और वीडियो के हिसाब से फ़िल्टर करके देखा जा सकता है. इस टैब में परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट देखी जा सकती हैं. जैसे: रीयल-टाइम और सामान्य रिपोर्ट. खास जानकारी वाले टैब के बारे में ज़्यादा जानें.
वीडियो के लेवल पर, दर्शकों को बनाए रखने वाले खास पलों का आकलन करने का तरीका जानें.
कॉन्टेंट टैब (चैनल के लेवल पर)
कॉन्टेंट टैब से पता चलता है कि दर्शकों को आपका कॉन्टेंट कैसे मिला, उन्होंने उसके साथ कैसे इंटरैक्ट किया, और वे किस तरह का कॉन्टेंट देखते हैं. इसमें चैनल की परफ़ॉर्मेंस का डेटा देखा जा सकता है. साथ ही, रिपोर्ट को कॉन्टेंट टाइप के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है. इसमें ये रिपोर्ट देखी जा सकती हैं: लोकप्रिय कॉन्टेंट और इंप्रेशन और इनसे वीडियो देखने का कुल समय कैसे बढ़ा रिपोर्ट. दर्शकों को आपके वीडियो कैसे मिलते हैं और उनमें दर्शकों की दिलचस्पी कितनी है, इस बारे में ज़्यादा जानें.
पहुंच टैब (वीडियो के लेवल पर)
दिलचस्पी टैब (वीडियो के लेवल पर)
दर्शक टैब (चैनल या वीडियो के लेवल पर)
रेवेन्यू टैब (चैनल या वीडियो के लेवल पर)
ध्यान दें:
- अगर आपकी कमाई पर कोई टैक्स लागू होता है, तो आपकी पूरी आमदानी में से टैक्स के लिए पैसे रोके जा सकते हैं. टैक्स के लिए रोके गए पैसे, सिर्फ़ आपके AdSense for YouTube खाते में दिखते हैं.
- रेवेन्यू का डेटा, वीडियो लेवल पर भी उपलब्ध होता है.
- वीडियो लेवल पर दिखने वाले आरपीएम कार्ड में, ऐसा हो सकता है कि आपके वीडियो के रेवेन्यू को अनुमानित रेवेन्यू में न जोड़ा जाए. इसकी वजह यह है कि रेवेन्यू के कुछ सोर्स, किसी एक वीडियो के लिए नहीं, बल्कि पूरे चैनल के लिए होते हैं. उदाहरण के लिए, पैसे चुकाकर ली गई चैनल की सदस्यताओं से मिले रेवेन्यू को, सिर्फ़ किसी एक वीडियो के साथ जोड़कर नहीं देखा जाता.
ट्रेंड (चैनल लेवल)
ट्रेंड टैब से, आपको इस बात की जानकारी मिलती है कि दर्शक आपके चैनल और YouTube पर क्या खोज रहे हैं. ट्रेंड की अहम जानकारी, चैनल लेवल पर ऐक्सेस की जा सकती है. ट्रेंड टैब में मौजूद अहम जानकारी से, वीडियो और शॉर्ट वीडियो के लिए आपको कॉन्टेंट गैप के बारे में पता चलता है. साथ ही, ऐसे वीडियो के आइडिया खोजने में मदद मिल सकती है जिन्हें दर्शक देखना चाहें. ट्रेंड टैब इस्तेमाल करने का तरीका जानें.