अपना ब्रैंडेड कॉन्टेंट, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के खाते से लिंक करना

अगर आपने ब्रैंडेड कॉन्टेंट वाले कैंपेन में, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है, तो वह अपने Google Ads खाते से आपके कॉन्टेंट को लिंक करने का अनुरोध भेज सकती है. अनुरोध स्वीकार करने पर विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google Ads में कॉन्टेंट की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी मेट्रिक देख पाएंगी. YouTube, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी और इसके विज्ञापन खाते से लिंक की गई किसी भी इकाई को, आपके YouTube वीडियो के दर्शकों को विज्ञापन दिखाने की अनुमति देगा. ऐसा Google विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म की अनुमतियों के तहत किया जाएगा.

ब्रैंडेड कॉन्टेंट को विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के खाते से लिंक करने पर, आपको इन कामों में मदद मिल सकती है:

  • ब्रैंड के साथ पार्टनरशिप मैनेज करना
  • वीडियो की ऑर्गैनिक परफ़ॉर्मेंस वाली मेट्रिक शेयर करना
  • इस बात कि संभावना बढ़ाना कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां आपके वीडियो को प्रमोट करें

वीडियो लिंक करने के ज़्यादातर अनुरोध, विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों से मिलेंगे जिनके साथ आपने पहले काम किया है. हालांकि, आपको उन ब्रैंड से भी अनुरोध मिल सकते हैं जिनके साथ आपने कभी काम नहीं किया होगा. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों का अनुरोध स्वीकार करना है या नहीं, यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है. इसलिए, आपको वही करना चाहिए जो आपके चैनल के लिए सबसे सही है.

अनुरोध स्वीकार करने पर, याद रखें कि आपको विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनियों को ज़रूरी अधिकार देने होंगे. इससे, वे विज्ञापन के लिए आपका वीडियो इस्तेमाल कर पाएंगे. यह भी ध्यान में रखें कि आपके और विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के बीच होने वाले कानूनी समझौते में YouTube शामिल नहीं है. किसी विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के साथ कोई भी कानूनी समझौता करने से पहले, उसकी शर्तों को अच्छी तरह से समझ लें.

वीडियो लिंक करने का अनुरोध स्वीकार करना

जब कोई विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी आपके कॉन्टेंट को अपने Google Ads खाते से लिंक करना चाहेगी, तो हम आपको YouTube और YouTube Studio में ईमेल और सूचनाएं भेजकर इसकी जानकारी देंगे. YouTube मोबाइल ऐप्लिकेशन के साथ-साथ, YouTube Studio और इसके मोबाइल ऐप्लिकेशन में अनुरोध देखे जा सकते हैं और उनका जवाब दिया जा सकता है.

ईमेल में दिए गए लिंक को चुनने पर, आपको सीधे “ब्रैंड खाते को लिंक करने का अनुरोध” पेज पर ले जाया जाएगा. इस पेज पर, वीडियो को लिंक किया जा सकता है या अनुरोध को अस्वीकार किया जा सकता है.

YouTube Studio में जाकर भी अनुरोधों की समीक्षा की जा सकती है और उनका जवाब दिया जा सकता है:

  1. कंप्यूटर पर, YouTube Studio पर जाएं.
  2. बाएं मेन्यू में, कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
  3. वह वीडियो ढूंढें जिसे लिंक करना है और फिर उसके थंबनेल के आगे मौजूद, जानकारी पर क्लिक करें.
  4. “ब्रैंड के खाते से लिंक करें” सेक्शन में, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के बगल में मौजूद, वीडियो को लिंक करने का अनुरोध देखें पर क्लिक करें.
  5. चुनें कि आपको अपना वीडियो लिंक करना है या अनुरोध अस्वीकार करना है.

अपना कॉन्टेंट अनलिंक करना

आप या विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी, किसी भी समय लिंक किए गए वीडियो को अनलिंक कर सकती है. किसी वीडियो को विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के खाते से अनलिंक करने के लिए, अपने वीडियो के “ब्रैंड के खाते से लिंक करें” सेक्शन पर जाएं. इसके बाद, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के खाते के बगल में मौजूद, अनलिंक करें को चुनें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

वीडियो लिंक करने के अनुरोध कब तक चालू रहते हैं?

वीडियो लिंक करने के अनुरोध तय समय के बाद भी रद्द नहीं होते, लेकिन विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी वीडियो लिंक करने के उस अनुरोध को रद्द कर सकती है जिसे स्वीकार नहीं किया गया है. आपके पास वीडियो को किसी भी समय, खाते से अनलिंक करने का विकल्प है. वीडियो अनलिंक करने पर, विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी ये काम नहीं कर पाएगी:
  • कॉन्टेंट की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी मेट्रिक देखना
  • लिंक किए गए वीडियो के दर्शकों को विज्ञापन दिखाना
इसके अलावा, जिस वीडियो के लिए अनुरोध किया गया है अगर उसे मिटा दिया जाता है या 'निजी' के तौर पर सेट कर दिया जाता है, तो वीडियो लिंक करने का अनुरोध रद्द हो जाएगा.

अगर विज्ञापन देने वाला कोई व्यक्ति या कंपनी पहले से ही अपने विज्ञापनों में मेरे वीडियो इस्तेमाल कर रही है, तो क्या मुझे अपने ब्रैंडेड कॉन्टेंट को उसके Google Ads खाते से लिंक करना होगा?

यह ज़रूरी नहीं है कि विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को विज्ञापन दिखाने के लिए, आपके कॉन्टेंट को अपने खाते से लिंक करना पड़े. हालांकि, हमारा सुझाव है कि आप ब्रैंडेड कॉन्टेंट को उनके खाते से लिंक कर लें. इससे ब्रैंड के साथ की गई पार्टनरशिप को ज़्यादा बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद मिलेगी. साथ ही, विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी भी आपके वीडियो की ऑर्गैनिक परफ़ॉर्मेंस देख पाएगी. इसके अलावा, किसी एक वीडियो को लिंक करके, अपने चैनल के कॉन्टेंट का ऐक्सेस सीमित किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6147106850686664450
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false