टास्क के लिए सूचनाएं पाने की सुविधा का इस्तेमाल करना

आपको Google ऐप्लिकेशन, Google Tasks, और Google Calendar में टास्क की सूचनाएं मिल सकती हैं. अगर आपने अपने फ़ोन पर ऊपर बताए गए दो या उससे ज़्यादा ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए हैं, तो आपको किसी एक ही ऐप्लिकेशन से सूचना मिलेगी. उदाहरण के लिए, अगर आपने Tasks ऐप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं किया है, लेकिन आपके फ़ोन में Calendar और Google ऐप्लिकेशन है, तो आपको सिर्फ़ Calendar से सूचना मिलेगी.

ध्यान दें: सूचनाएं पाने के लिए, अपने टास्क में तारीख और समय जोड़ें. टास्क जोड़ने या उसमें बदलाव करने का तरीका जानें.

फ़ोन पर टास्क के लिए मिलने वाली सूचनाओं की सेटिंग बदलना

Tasks ऐप्लिकेशन में, टास्क के लिए सूचना सेटिंग बदलने के लिए अपने फ़ोन का इस्तेमाल करें.

  1. अपने Android फ़ोन पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सूचनाएं इसके बाद ऐप्लिकेशन की सेटिंग पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन की सूची में, Tasks पर टैप करें.
  4. टास्क की सूचनाएं चालू या बंद करें.

अगर नियमित तौर पर ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं किया जाता, तो कुछ Android फ़ोन सूचनाएं पाने की सुविधा बंद कर देते हैं या सूचनाएं देने में देरी करते हैं. टास्क की सूचनाएं पाने की सुविधा चालू रखने के लिए, Tasks ऐप्लिकेशन को अनुमतियां दें:

  1. अपने Android फ़ोन पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन इसके बाद ऐप्लिकेशन को खास अनुमति इसके बाद अलार्म और रिमाइंडर पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन की सूची में, Tasks पर टैप करें.
  4. अलार्म और रिमाइंडर सेट करने की अनुमति दें को चालू करें.

अगर आपके डिवाइस में Tasks ऐप्लिकेशन नहीं है, तो आपके पास Calendar और Google ऐप्लिकेशन पर टास्क के लिए सूचनाएं पाने की सेटिंग बदलने का विकल्प है:

इसी विषय से जुड़े लिंक

Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8681539550798181296
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030525
false
false