सूचना

दूसरे लोग 1 सितंबर, 2021 से क्लासिक साइटें नहीं देख पाएंगे. आज ही नई साइटों में बदलने का तरीका जानें.

जानकारी देने वाले बैनर जोड़ना और उनमें बदलाव करना

जानकारी देने वाले बैनर की मदद से आप किसी ज़रूरी जानकारी को सही और पसंदीदा तरीके से हाइलाइट कर सकते हैं.

बैनर जोड़ें

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sites के नए वर्शन में अपनी वेबसाइट खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग  इसके बाद जानकारी देने वाले बैनर पर क्लिक करें.
  3. बैनर दिखाएं चालू करें.

बैनर के टेक्स्ट में बदलाव करें

  1. "मैसेज" के नीचे मौजूद फ़ील्ड में, पसंद के मुताबिक बैनर टेक्स्ट डालें.
  2. इसके बाद, सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रकाशित करें पर क्लिक करें.

बैनर के रंग को पसंद के मुताबिक बनाएं

  1. "बैनर का रंग" के बगल में, ड्रॉप-डाउन तीर Down Arrow को चुनें. 
  2. किसी रंग को चुनें या पसंद के मुताबिक रंग जोड़ें.

अपने बैनर को अन्य पेजों से लिंक करें

लोगों को कुछ खास पेजों पर लाने के लिए, बैनर का इस्तेमाल करें. लिंक बटन बनाने के लिए:

  1. “बटन लेबल” के नीचे मौजूद फ़ील्ड में पसंद के मुताबिक टेक्स्ट डालें.
  2. “लिंक” फ़ील्ड में उस पेज का हाइपरलिंक डालें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
सलाह: अगर आप लिंक को नए टैब में खोलना चाहते हैं, तो नए टैब में खोलें चुनें.
 

अपने बैनर के दिखने की जगह चुनें

आप जानकारी देने वाले बैनर को साइट के होम पेज पर दिखाना चाहते हैं या हर पेज पर, यह तय करने के लिए,

  1. सेटिंग and then जानकारी देने वाले बैनर पर क्लिक करें.
  2. मेन्यू के सबसे निचले हिस्से तक स्क्रोल करें और सिर्फ़ होम पेज या सभी पेज को चुनें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5823854859150842234
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70
false
false