सूचना

दूसरे लोग 1 सितंबर, 2021 से क्लासिक साइटें नहीं देख पाएंगे. आज ही नई साइटों में बदलने का तरीका जानें.

तुम्‍ही विनंती केलेले पेज सध्या तुमच्‍या भाषेमध्ये उपलब्ध नाही. Google Chrome चे बिल्ट-इन भाषांतर वैशिष्ट्य वापरून तुम्ही पेजच्या तळाशी वेगळी भाषा निवडू शकता किंवा कोणत्याही वेबपेजचे तुमच्या आवडत्या भाषेमध्ये झटपट भाषांतर करू शकता.

किसी साइट में किए गए बदलावों के वर्शन देखना

Google Sites के नए वर्शन में बनाई गई साइटों में किए गए बदलावों की समीक्षा की जा सकती है, बदलावों के वर्शन की तुलना की जा सकती है, और किसी वर्शन को वापस लाया जा सकता है.

अहम जानकारी: किसी साइट का वर्शन इतिहास तब ही ब्राउज़ किया जा सकता है, जब आपके पास उस साइट में बदलाव करने की अनुमति हो. हो सकता है कि वर्शन इतिहास देखने की सुविधा, Google Sites के नए वर्शन की कुछ साइटों पर ही उपलब्ध हो. 

पुराना वर्शन ढूंढें

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites का नया वर्शन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद वर्शन इतिहास पर क्लिक करें.
  3. एक दिन के सभी बदलाव ढूंढने के लिए, साइडबार पर जाएं और जानकारी वाले वर्शन को बड़ा करें डाउन ऐरो पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: किसी वर्शन को नाम देने के लिए, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद नाम बदलें पर क्लिक करें. फिर, एक नया नाम डालें और सेव करेंपर क्लिक करें.

पहले वाले वर्शन को पहले जैसा करना

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites का नया वर्शन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादाज़्यादा उसके बाद वर्शन इतिहास पर क्लिक करें.
  3. दाईं ओर मौजूद साइडबार में, जानकारी वाले वर्शन को बड़ा करेंडाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  4. वह पुराना वर्शन चुनें जिसे आप वापस लाना चाहते हैं. 
  5. सबसे ऊपर बाईं ओर, साइट का यह वर्शन वापस लाएंउसके बाद वापस लाएं पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: मौजूदा वर्शन पर वापस लौटने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर जाकर, वापस जाएं वापस जाएं पर क्लिक करें. 

पुराने वर्शन से कोई एक पेज वापस लाना

किसी ऐसे खास पेज को वापस लाया जा सकता है जिसे बदल दिया गया हो या वापस लाए गए वर्शन से मिटा दिया गया हो. इसके लिए, आपको पूरी साइट को उस वर्शन पर वापस लाने की ज़रूरत नहीं होगी.

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites का नया वर्शन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादाज़्यादा उसके बाद वर्शन इतिहास पर क्लिक करें.
  3. दाईं ओर मौजूद साइडबार में, जानकारी वाले वर्शन को बड़ा करेंडाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  4. वह पुराना वर्शन चुनें जिसे आप वापस लाना चाहते हैं. 
  5. सबसे ऊपर बाईं ओर, पेज का यह वर्शन वापस लाएंउसके बाद पेज वापस लाएं पर क्लिक करें.

सलाह: मौजूदा वर्शन पर वापस लौटने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर जाकर, वापस जाएंवापस जाएं पर क्लिक करें. 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2608965736297143317
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70
false
false