सूचना

दूसरे लोग 1 सितंबर, 2021 से क्लासिक साइटें नहीं देख पाएंगे. आज ही नई साइटों में बदलने का तरीका जानें.

अपनी साइट के लिए कस्टम डोमेन का इस्तेमाल करना

सलाह: अपने ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से कस्टम डोमेन का इस्तेमाल करने के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.

Google Sites के नए वर्शन पर प्रकाशित साइट के लिए, आप कस्टम डोमेन का इस्तेमाल कर सकते हैं. कस्टम डोमेन का इस्तेमाल करके, अपनी साइट के लिए www.yourdomain.com जैसे वेब पते बनाए जा सकते हैं. इससे आपकी साइट को ढूंढना और याद रखना आसान हो जाता है.

अहम जानकारी: सिर्फ़ साइट के मालिक ही साइट को किसी डोमेन से कनेक्ट कर सकते हैं. साइट का मालिक बदलने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

कस्टम डोमेन सेट अप करना

  1. सेटिंग पर जाएं.
  2. कस्टम डोमेन पर क्लिक करें.
  3. सेट अप शुरू करें पर क्लिक करें.
  4. अपना डोमेन डालें.

अगर आपको मालिकाना हक की पुष्टि करने के लिए कहा जाता है, तो इस सेक्शन के बाकी चरण छोड़ दें. इसके बाद, इस पेज पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. इसके बाद, फिर से कोशिश करें.

  1. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  2. तीसरे पक्ष के डोमेन रजिस्ट्रार से कनेक्ट करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
    • आपके रजिस्ट्रार के हिसाब से, ये चरण अलग हो सकते हैं. ज़्यादा मदद पाने के लिए, अपने डोमेन रजिस्ट्रार के सहायता संसाधनों पर जाएं.
  3. हो गया पर क्लिक करें.

ध्यान दें: एक साइट के साथ, ज़्यादा से ज़्यादा पांच कस्टम डोमेन कनेक्ट किए जा सकते हैं. डोमेन में किए गए बदलावों को इंटरनेट पर दिखने में 48 घंटे लग सकते हैं.

किसी ऐसे डोमेन का इस्तेमाल करना जिसे पहले Google Domains से मैनेज किया जा रहा था

अगर आपने पहले Google Domains को नई साइटों या क्लासिक साइटों के साथ इंटिग्रेट किया था, तो आपका डोमेन Google Sites के साथ लिंक रहेगा. बदलाव करने के लिए, आपको अपने डोमेन के मालिकाना हक की पुष्टि करनी होगी.

मैं Google साइट को किसी ऐसे डोमेन से कैसे लिंक करूं जिसे Google Domains ने पहले खरीदा था?

अपने डोमेन को Google Sites से कनेक्ट करने के लिए, आपको अपने डोमेन के मालिकाना हक की पुष्टि करनी होगी. 

अगर मैं नई साइटों का इस्तेमाल करता/करती हूं और किसी मौजूदा Google डोमेन में बदलाव करना चाहता/चाहती हूं, तो क्या होगा? 

अगर लिंक किए गए कस्टम डोमेन के साथ नई साइटों का इस्तेमाल किया जाता है और उन्हें अपडेट करना है, तो आपको अपने डोमेन के मालिकाना हक की पुष्टि करनी होगी. 

चेतावनियां

वेब सेफ़ फ़ॉन्ट

Google Sites के हर पेज पर वेब फ़ॉन्ट के तौर पर Google Fonts इस्तेमाल किए जाते हैं. 

Google Sites में साइट संपादक अपनी पसंद से ऐसे फ़ॉन्ट भी चुन सकते हैं जो Google Fonts में मौजूद न हों. यह सुविधा, Google Docs और Slides में भी उपलब्ध है. Google के पास, इन फ़ॉन्ट का Google के डोमेन पर इस्तेमाल करने का लाइसेंस है, लेकिन ये कस्टम यूआरएल के साथ काम नहीं करते. 

हालांकि, Microsoft और Apple ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने वालों के लिए, कुछ "वेब सेफ़" फ़ॉन्टकाम कर सकते हैं. ChromeOS, Android, और अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम जिनमें ये "वेब सेफ़" फ़ॉन्ट इंस्टॉल नहीं हैं उनका इस्तेमाल करने वाले लोगों को कस्टम यूआरएल वाली साइटों पर, फ़ॉलबैक फ़ॉन्ट के दूसरे विकल्प दिखेंगे.

Google ग्रुप एम्बेड करना

कस्टम डोमेन पर पब्लिश की गई Google साइटों में एम्बेड किए गए Google ग्रुप, ठीक से नहीं दिखेंगे.

Google खाते की पुष्टि करना

ऐसी सुविधाएं जो Google खाते की पुष्टि होने पर निर्भर करती हैं, हो सकता है कि वे काम न करें, क्योंकि अब कस्टम डोमेन पर मैप की गई साइट, sites.google.com पर होस्ट नहीं की जाती है और *.google.com के लिए कुकी नहीं भेजी गई हैं.

शेयर करने की सेटिंग

अपनी साइट को पब्लिश किए गए आइटम के दर्शकों के साथ शेयर करें. ऐसा न करने पर, आपकी साइट दर्शकों को sites.google.com यूआरएल पर रीडायरेक्ट करेगी.

अपने डोमेन के मालिकाना हक की पुष्टि करना

  1. Google Search Console पर जाएं.
  2. नेविगेशन पैनल में, प्रॉपर्टी जोड़ें या प्रॉपर्टी खोजें चुनें.
  3. प्रॉपर्टी जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. डोमेन (यूआरएल प्रीफ़िक्स नहीं) विकल्प में, वह डोमेन डालें जिसकी आप पुष्टि करना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, mydomain.com.
  5. जारी रखें पर क्लिक करें.
  6. "किसी भी डीएनएस प्रदाता" के लिए निर्देशों का पालन करें.
  7. Google Search Console से मिले TXT रिकॉर्ड को कॉपी करें और उसे अपने डीएनएस रिकॉर्ड में जोड़ें.
  8. अपने डीएनएस रिकॉर्ड में TXT रिकॉर्ड जोड़ने के बाद, पुष्टि करें क्लिक करें.

कस्टम डोमेन हटाना

  1. सेटिंग पर जाएं.
  2. कस्टम डोमेन पर क्लिक करें.
  3. आप जिस डोमेन को हटाना चाहते हैं उसके बगल में मौजूद ट्रैश आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. नई विंडो खुलने पर, पुष्टि करने के लिए मिटाएं पर क्लिक करें.

किसी गड़बड़ी वाले मैसेज का जवाब देना

अगर आपको इस तरह की गड़बड़ी वाला कोई मैसेज दिखता है, तो समस्या हल करने के कुछ सुझाव यहां दिए गए हैं:

  • अमान्य डीएनएस: आपको CNAME एंट्री जोड़नी होगी. अपने डोमेन को Google Sites पर पॉइंट करने का तरीका जानें. अगर आपने अपना डीएनएस पहले ही अपडेट कर लिया है, तो 24 से 48 घंटे इंतज़ार करें और फिर से कोशिश करें.
  • यूआरएल की जांच नहीं की जा सकी. कृपया यूआरएल बदलें और फिर से कोशिश करें: अपना कस्टम यूआरएल फिर से टाइप करें और 'असाइन करें' पर क्लिक करें.
  • यह मान्य यूआरएल नहीं है: पक्का करें कि आपने पूरा वेब पता लिखा है जिसमें कुछ गलत न टाइप हो गया हो. आपके यूआरएल में सबडोमेन शामिल होना चाहिए, जैसे कि "www".
  • इस यूआरएल का इस्तेमाल, पहले से ही किसी दूसरी Google सेवा के लिए किया जा रहा है: यह साइट, पहले से ही किसी दूसरी सेवा, जैसे कि Blogger, क्लासिक साइटें या AppEngine के लिए इस्तेमाल की जा रही है. Google Sites पर किसी साइट को यूआरएल असाइन करने से पहले मौजूदा मैपिंग मिटाएं.
  • इस यूआरएल का इस्तेमाल इस साइट के लिए, पहले से ही किया जा रहा है: आपका कस्टम यूआरएल पहले से ही, इस Google साइट से लिंक है.
  • इस यूआरएल के लिए प्रमाणपत्र मौजूद नहीं है: अपना कस्टम यूआरएल मिटाएं और इसे फिर से असाइन करने की कोशिश करें. यूआरएल हटाने का तरीका जानें.
  • इस यूआरएल की पुष्टि नहीं हुई है. कृपया अपने मालिकाना हक की पुष्टि करें: अपनी साइट की पुष्टि करने का तरीका जानें.
  • इस डोमेन के लिए जितने यूआरएल हो सकते हैं, आप उस संख्या तक पहुंच चुके हैं: आपके यूआरएल को हर हफ़्ते, ज़्यादा से ज़्यादा 20 बार मैप किया जा सकता है.

Changes can take up to 48 hours but typically happen more quickly. Learn more

अगर आपका कस्टम डोमेन काम करना बंद कर देता है, तो

आपका कस्टम डोमेन काम करना बंद कर सकता है, जब आप:

  • अपनी Google साइट मिटाते हैं.
  • अपनी साइट का मालिकाना हक किसी और को ट्रांसफ़र करते हैं.
  • अपनी साइट को टीम Drive में ले जाते हैं.

इसी विषय से जुड़े कुछ लेख

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1938336841762296655
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70
false
false