सूचना

दूसरे लोग 1 सितंबर, 2021 से क्लासिक साइटें नहीं देख पाएंगे. आज ही नई साइटों में बदलने का तरीका जानें.

टेक्स्ट और इमेज जोड़ना या उनमें बदलाव करना

आप .png, .jpg या .gif फ़ॉर्मैट वाले इमेज जोड़ सकते हैं. इमेज का इस्तेमाल करने के दिशा-निर्देशों का पालन करें.

अपनी साइट में टेक्स्ट, शीर्षक या टाइटल जोड़ना

  1. कंप्यूटर पर नई Google Sites में एक साइट खोलें.
  2. दाईं ओर, इन्सर्ट करें उसके बाद टेक्स्ट बॉक्स क्लिक करें.
  3. मेन्यू में, डाउन एरो या नीचे की ओर तीर का निशान डाउन ऐरो उसके बाद पर क्लिक करें. इसके बाद अपनी पसंद का टेक्स्ट, शीर्षक या शीर्षक शैली चुनें.
  4. बॉक्स में अपना टेक्स्ट जोड़ें.
  5. अपने बदलावों को प्रकाशित करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर प्रकाशित करें पर क्लिक करें.

अपने टेक्स्ट के दिखाई देने का तरीका बदलना

  1. कंप्यूटर पर नई Google Sites में एक साइट खोलें.
  2. उस टेक्स्ट पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  3. मेन्यू में, डाउन ऐरो या नीचे की ओर तीर का निशान डाउन ऐरो उसके बाद क्लिक करके, अपनी मनचाही टेक्स्ट शैली चुनें.
  4. अपने बदलावों को प्रकाशित करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर प्रकाशित करें पर क्लिक करें.

अपना टेक्स्ट फ़ॉर्मैट करें

नए 'Google साइटें' में आप अपने टेक्स्ट को दिखाने का तरीका बदल सकते हैं, संख्या वाली या बुलेट वाली सूची जोड़ सकते है या लिंक शामिल कर सकते हैं.
  1. कंप्यूटर पर, नए Google साइटें में एक साइट खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, पेज पर क्लिक करें, फिर उस पेज को चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  3. उस टेक्स्ट को हाइलाइट करें या उस जगह को क्लिक करें जहां आप सूची या लिंक शामिल करना चाहते हैं.
  4. सबसे ऊपर मौजूद मेन्यू में, अपनी पसंद के मुताबिक टेक्स्ट को फ़ॉर्मैट करने का तरीका चुनें.
  5. अपने बदलावों को प्रकाशित करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रकाशित करें पर क्लिक करें.
सलाह: किसी प्रकाशित साइट पर खास शीर्षक या उप-शीर्षक को लिंक करने के लिए आप एंकर लिंक इस्तेमाल कर सकते हैं. एंकर लिंक को शामिल करने का तरीका जानें. 

छोटा किया जा सकने वाला टेक्स्ट जोड़ना

आप अपनी 'Google साइटें' पर जगह बचाने के लिए, छोटा किया जा सकने वाला टेक्स्ट बॉक्स जोड़ सकते हैं.

  1. कंप्यूटर पर, नई 'Google साइटें' में साइट खोलें. 
  2. दाईं ओर, शामिल करें उसके बादछोटा किया जा सकने वाला टेक्स्ट पर क्लिक करें.
  3. हेडिंग और बॉडी टेक्स्ट जोड़ने के लिए, टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें.
  4. अपने बदलावों को प्रकाशित करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रकाशित करें पर क्लिक करें.

छोटा किए जा सकने वाले टेक्स्ट में बदलाव करें या उसे मिटाएं

छोटा किए जा सकने वाले टेक्स्ट में बदलाव करें

  1. कंप्यूटर पर, नई 'Google साइटें' में अपनी साइट खोलें.
  2. हेडिंग पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, छोटा किया जा सकने वाला टेक्स्ट, बड़ा हो जाएगा. 
  3. बदलाव करने के लिए, हेडिंग या बॉडी टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें. 
  4. अपने बदलावों को प्रकाशित करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रकाशित करें पर क्लिक करें.

सलाह: छोटे किए जा सकने वाले टेक्स्ट की झलक देखने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद झलक देखें झलक पर क्लिक करें.

छोटा किया जा सकने वाला टेक्स्ट मिटाएं

  1. कंप्यूटर पर, नई 'Google साइटें' में अपनी साइट खोलें.
  2. टेक्स्ट बॉक्स ग्रुप चुनने के लिए, छोटा किए जा सकने वाले टेक्स्ट बॉक्स के सबसे ऊपर पॉइंट करके नीली आउटलाइन पर क्लिक करें. 
  3. ग्रुप मिटाएं  हटाएं पर क्लिक करें.

छोटा किए जा सकने वाले टेक्स्ट को बंद करें

आप छोटे किए जा सकने वाले टेक्स्ट को रेगुलर हेडर और बॉडी टेक्स्ट में बदल सकते हैं.

  1. कंप्यूटर पर, नई 'Google साइटें' में अपनी साइट खोलें.
  2. बड़ा करने के लिए, छोटा किया जा सकने वाला टेक्स्ट पर क्लिक करें. 
  3. टेक्स्ट बॉक्स ग्रुप चुनने के लिए, छोटा किए जा सकने वाले टेक्स्ट बॉक्स के सबसे ऊपर पॉइंट करके नीली आउटलाइन पर क्लिक करें.
  4. "छोटा किया जा सकने वाला" को बंद करें. 

किसी हेडर और बॉडी टेक्स्ट बॉक्स को छोटा किए जा सकने वाले टेक्स्ट में वापस बदलने के लिए: 

  1. टेक्स्ट बॉक्स ग्रुप चुनने के लिए, टेक्स्ट बॉक्स के हेडर पर पॉइंट करके नीली आउटलाइन पर क्लिक करें. 
  2. "छोटा किया जा सकने वाला" को चालू करें.

एक सेक्शन लेआउट जोड़ें

लेआउट टेम्प्लेट का इस्तेमाल करके, आप पेज के भाग को दिखाने का तरीका बदल सकते हैं. 
  1. अपने कंप्यूटर पर, नए Google Sites पर किसी साइट पर जाएं. 
  2. दाईं ओर, शामिल करें पर क्लिक करें. 
  3. "कॉन्टेंट ब्लॉक" में जाकर, अपनी पसंद के लेआउट को अपने पेज तक खींचें और छोड़ें. 
  4. टेक्स्ट, इमेज, दस्तावेज़ या वीडियो जोड़ें. 
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, पब्लिश करें पर क्लिक करें. 

बटन जोड़ें

लोगों को किसी दूसरे यूआरएल या पेज पर ले जाने के लिए, आप अपनी साइट पर बटन जोड़ सकते हैं.
  1. कंप्यूटर पर नए 'Google साइटें' में एक साइट खोलें.
  2. दाईं ओर डालें उसके बाद बटन पर क्लिक करें.
  3. नाम डालें. यह बटन पर दिखाई देगा.
  4. उस यूआरएल को चिपकाएं जिसकी तरफ़ बटन को पॉइंट करना है या अपनी साइट पर एक पेज चुनें.
  5. डालें पर क्लिक करें.

किसी बटन को बदलें या हटाएं

उस बटन पर क्लिक करें जिसे मिटाना है या जिसमें बदलाव करना है.

  • स्टाइल बदलने के लिए: डाउन ऐरो पर क्लिक करें Down और इनमें से कोई एक चुनें:
    • भरा गया
    • आउटलाइन किया गया
    • टेक्स्ट
  • अलाइनमेंट बदलने के लिए: अलाइन करें पर क्लिक करें और कोई विकल्प चुनें.
  • नाम या यूआरएल बदलने के लिए: बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  • मिटाने के लिए: मिटाएं निकालें पर क्लिक करें.

सलाह: आप बटन के रंग और फ़ॉन्ट को बदल सकते हैं. अपनी साइट या पेज के थीम को बदलने का तरीका जानें.

इमेज जोड़ना और उनमें बदलाव करना

एक इमेज जोड़ें

  1. कंप्यूटर पर, नए Google साइटें में एक साइट खोलें.
  2. दाईं ओर, शामिल करें उसके बाद इमेज पर क्लिक करें.
  3. वह जगह चुनें जहां आपकी इमेज मौजूद है.
  4. एक इमेज चुनें और चुनें पर क्लिक करें.
  5. अपने बदलावों को प्रकाशित करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रकाशित करें पर क्लिक करें.
इमेज कैरोसेल जोड़ें
आप अपनी साइट पर स्क्रोल करने वाली इमेज दिखाने के लिए एक कैरोसेल को जोड़ सकते हैं.
  1. कंप्यूटर पर, नए Google साइटें में एक साइट खोलें.
  2. दाईं ओर, शामिल करें इसके बाद इमेज कैरोसेल पर क्लिक करें.
  3. इमेज जोड़ें Add image पर क्लिक करें.
  4. वह जगह चुनें जहां आपकी इमेज मौजूद है.
  5. 2 या ज़्यादा इमेज चुनें.
    • वैकल्पिक टेक्स्ट हटाने या जोड़ने के लिए, इमेज के ऊपर माउस घुमाएं.
    • इमेज को फिर से क्रम में लगाने के लिए, उन्हें खींचें और छोड़ें.
  6. अगर आप कैरोसेल की मदद से इमेज को दिखाने का तरीका बदलना चाहते हैं, तो सेटिंग Settings पर क्लिक करें.
  7. शामिल करें पर क्लिक करें.
  8. अपने बदलावों को प्रकाशित करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रकाशित करें पर क्लिक करें. 
सलाह: अपनी इमेज कैरोसेल की झलक देखने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, झलक देखें Preview पर क्लिक करें.

कैरोसेल में मौजूद इमेज में कैप्शन जोड़ें

आप कैरोसेल में मौजूद अपनी इमेज में कैप्शन जोड़ सकते हैं. आपके कैप्शन, हर चित्र के नीचे दिखते हैं.

  1. कंप्यूटर पर नए 'Google साइटें' में एक साइट खोलें.
  2. उस इमेज कैरोसेल पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं इसके बाद सेटिंग Settingsपर क्लिक करें.
  3. "कैरोसेल में बदलाव करें" में किसी इमेज पर माउस घुमाएं और टेक्स्ट जोड़ें टेक्स्ट जोड़ना इसके बाद कैप्शन जोड़ेंपर क्लिक करें.
  4. "जानकारी" में अपना कैप्शन डालें और OK पर क्लिक करें. 
  5. अपने बदलावों को सेव करने के लिए, अपडेट करेंपर क्लिक करें.
  6. अपने बदलावों को प्रकाशित करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद प्रकाशित करें पर क्लिक करें.

कैप्शन की सुविधा बंद करने के लिए:

  1. उस इमेज कैरोसेल पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं इसके बाद सेटिंग Settingsपर क्लिक करें.
  2. ऊपर दाईं ओर मौजूद सेटिंग Settings पर क्लिक करें और "कैप्शन दिखाएं" के बगल में मौजूद बॉक्स में से सही का निशान हटाएं.
  3. अपने बदलावों को सेव करने के लिए, अपडेट करेंपर क्लिक करें.
  4. अपने बदलावों को प्रकाशित करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद प्रकाशित करें पर क्लिक करें.

कैरोसेल में इमेज ट्रांज़िशन को चालू करें

आप चार अलग-अलग स्पीड से, कैरोसेल में मौजूद इमेज को अपने-आप चला सकते हैं.

  1. कंप्यूटर पर नए 'Google साइटें' में एक साइट खोलें.
  2. उस इमेज कैरोसेल पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं इसके बाद सेटिंग Settingsपर क्लिक करें.
  3. "कैरोसेल में बदलाव करें" में, सेटिंग Settings पर क्लिक करें और "अपने-आप शुरू" के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  4. इमेज के बीच "ट्रांज़िशन की स्पीड" बदलने के लिए, नीचे तीर वाले निशान  पर क्लिक करें और कोई एक विकल्प चुनें: 
    • "बहुत धीमा"
    • "धीमा"
    • "मध्यम"
    • "तेज़"
  5. अपने बदलावों को सेव करने के लिए, अपडेट करेंपर क्लिक करें.
  6. अपने बदलावों को प्रकाशित करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रकाशित करें​पर क्लिक करें.

फ़ोटो का आकार बदलें

  1. कंप्यूटर पर, नए Google साइटें में एक साइट खोलें.
  2. उस फ़ोटो पर क्लिक करें जिसका आकार आप बदलना चाहते है.
  3. एक बिंदु पर क्लिक करें और फ़ोटो का आकार अपनी पसंद के मुताबिक बदलें.
  4. अपने बदलावों को प्रकाशित करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रकाशित करें पर क्लिक करें.

फ़ोटो को काटें

  1. कंप्यूटर पर नई Google Sites में एक साइट खोलें.
  2. उस फ़ोटो पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं, फिर काटेंकाटें पर क्लिक करें.
  3. फ़ोटो के ऊपर, आकार में फेरबदल करने के लिए स्लाइडर का इस्तेमाल करें.
  4. फ़ोटो को फ़्रेम के अंदर अपनी मनचाही जगह पर ले जाएं.
  5. हो गया हो गया पर क्लिक करें. अपने बदलावों को रद्द करने के लिए, सबसे ऊपर, पहले जैसा करें पहले जैसा करेंपर क्लिक करें.
  6. अपने बदलावों को प्रकाशित करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर प्रकाशित करें पर क्लिक करें.

अपनी साइट पर दूसरे एलिमेंट जोड़ना

एक लोगो जोड़ें

लोगो सबसे ऊपर, साइट के नाम के साथ दिखाई देते हैं.
  1. अपने कंप्यूटर पर नई Google Sites में एक साइट खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में, 'से‍टिंग' पर क्लिक करेंSettings.
  3. "सेटिंग" विंडो में, ब्रैंड इमेज पर जाएं.
  4. “लोगो” सेक्शन में, अपलोड करें या चुनें पर क्लिक करें.
    • कम से कम 112 पिक्सल ऊंचाई वाली इमेज इस्तेमाल करें.
    • लोगो के आस-पास का वह स्पेस मिटा दें जिसकी ज़रूरत न हो.
  5. jpg, .png या .gif फ़ाइल चुनें और खोलें या चुनें पर क्लिक करें.
  6. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रकाशित करें पर क्लिक करें.

सोशल मीडिया के लिंक जोड़ना

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के नए वर्शन में कोई साइट खोलें.
  2. दाईं ओर, शामिल करें इसके बाद सोशल मीडिया के लिंक Social links पर क्लिक करें.
  3. हर सोशल मीडिया लिंक के लिए, यूआरएल या ईमेल पता जोड़ा जा सकता है. 
  4. ज़रूरी नहीं: हर सोशल मीडिया लिंक के लिए, पसंद के आइकॉन वाली इमेज भी जोड़ी जा सकती है.
    • अहम जानकारी: सोशल मीडिया की लोकप्रिय वेबसाइटों के लिए, Google Sites अपने-आप आइकॉन इमेज उपलब्ध कराएगा.
  5. शामिल करें पर क्लिक करें.
  6. सोशल मीडिया लिंक के आइकॉन पर क्लिक करके, उनमें बदलाव करें. आइकॉन का साइज़, आकार, स्टाइल, रंग, और अलाइनमेंट बदला जा सकता है.

वैकल्पिक टेक्स्ट को जोड़ें या बदलें

  1. इमेज या लोगो चुनें.
  2. सबसे ऊपर, ज़्यादा बदलाव के विकल्प ज़्यादा उसके बाद वैकल्पिक टेक्स्ट जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. ब्यौरा फ़ील्ड में वैकल्पिक टेक्स्ट डालें.

कोई कस्टम फ़ेविकोन जोड़ें

Chrome या Safari जैसे ब्राउज़र में, फ़ेविकोन एक इमेज होती है जो सबसे ऊपर किसी साइट के नाम के साथ दिखाई देती है. फ़ेविकोन दिखाने के लिए आपकी साइट को लाइव होना चाहिए.
  1. अपने कंप्यूटर पर Google Sites के नए वर्शन में किसी साइट को खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में, 'से‍टिंग' पर क्लिक करेंSettings.
  3. "सेटिंग" विंडो में, ब्रैंड इमेज पर जाएं.
  4. "फ़ेविकोन" सेक्शन में, अपलोड करें या चुनें पर क्लिक करें.
  5. .jpg, .png या .gif फ़ाइल चुनें.
  6. कोई फ़ाइल चुनें. इसके बाद, खोलें या चुनें पर क्लिक करें.
  7. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रकाशित करें पर क्लिक करें.

एलिमेंट के बीच स्पेसर जोड़ना

साइट के लेआउट को फिर से व्यवस्थित करने और अलग-अलग आइटम के बीच खाली जगहों को जोड़ने के लिए, स्पेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के नए वर्शन में कोई साइट खोलें.
  2. दाएं पैनल पर, शामिल करें इसके बाद स्पेसर पर क्लिक करें.
  3. स्पेसर को घुमाने के लिए, उसे खींचकर छोड़ा जा सकता है. साथ ही, स्पेसर का साइज़ भी बदला जा सकता है.
  4. अपने बदलावों को प्रकाशित करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रकाशित करें पर क्लिक करें.

ऑब्जेक्ट को एक साथ जोड़कर ग्रुप करें और उन्हें अलग करें (अनग्रुप)

आप टेक्स्ट बॉक्स और इमेज को साथ-साथ जोड़ सकते हैं और उन्हें एक ग्रुप के रूप में ले जा सकते हैं.

टेक्स्ट बॉक्स और फ़ोटो को एक साथ ग्रुप करें या अलग करें (अनग्रुप)

  1. कंप्यूटर पर, नए Google साइटें में एक साइट खोलें.
  2. एक ही पेज पर, एक फ़ोटो और एक टेक्स्ट बॉक्स जोड़ें.
  3. टेक्स्ट बॉक्स के ऊपरी या निचले आधे भाग तक फ़ोटो को खींचें और तब छोड़ें, जब एक रेखा दिखाई दे.
  4. ग्रुप से अलग करने के लिए (अनग्रुप), उस फ़ोटो या टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें जिसे आप निकालना चाहते हैं. साथ ही, उसे उस ग्रुप से दूर खींच कर ले जाएं.

समूह में शामिल किए गए आइटम के क्रम को बदलें

  1. कंप्यूटर पर, नए Google साइटें में एक साइट खोलें.
  2. एक साथ ग्रुप किए गए जिन आइटम को आप बदलना चाहते हैं उन पर क्लिक करें.
  3. जिस फ़ोटो या टेक्स्ट बॉक्स को आप ले जाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
  4. ऊपर, नीचे, दाएं या बाएं ओर वाली तीर की कुंजी दबाएं.

क्लासिक 'Google साइटें'

टेक्स्ट, इमेज और लिंक जोड़ें या बदलें

टेक्स्ट को जोड़ें और बदलें

टेक्स्ट जोड़ें

  1. कंप्यूटर पर, क्लासिक Google साइटें में एक साइट खोलें.
  2. उस पेज पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, पेज में बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर मेन्यू में, लेआउट उसके बाद लेआउट चुनें पर क्लिक करें.
  5. अपना टेक्स्ट जोड़ें.

टेक्स्ट में बदलाव करें

  1. कंप्यूटर पर, क्लासिक Google साइटें में एक साइट खोलें.
  2. उस पेज पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, पेज में बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. उस टेक्स्ट पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  5. टेक्स्ट में बदलाव करें उसके बाद सेव करें पर क्लिक करें.

टेक्स्ट फ़ॉर्मैट करें

  1. कंप्यूटर पर, क्लासिक Google साइटें में एक साइट खोलें.
  2. उस पेज को चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, पेज में बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. उस टेक्स्ट को हाइलाइट करें या उस जगह को क्लिक करें जहां आप सूची या लिंक शामिल करना चाहते हैं.
  5. सबसे ऊपर मौजूद मेन्यू में, अपनी पसंद के मुताबिक टेक्स्ट को फ़ॉर्मैट करने का तरीका चुनें.
  6. टेक्स्ट को फ़ॉर्मैट करें उसके बाद सेव करें पर क्लिक करें.

एक इमेज जोड़ें

  1. कंप्यूटर पर, क्लासिक Google साइटें में एक साइट खोलें.
  2. उस जगह पर क्लिक करें जहां आप इमेज शामिल करना चाहते हैं.
  3. टूलबार में, शामिल करें उसके बाद इमेज पर क्लिक करें. अगर आपको टूलबार दिखाई नहीं देता है, तो बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. कोई विकल्प चुनें.
  5. कोई इमेज चुनें और ठीक है पर क्लिक करें.

लिंक जोड़ें

  1. कंप्यूटर पर, क्लासिक Google साइटें में एक साइट खोलें.
  2. उस जगह पर क्लिक करें जहां आप लिंक जोड़ना चाहते हैं या उस टेक्स्ट को हाइलाइट करें जिसे आप लिंक करना चाहते हैं.
  3. टूलबार में, लिंक करें लिंक पर क्लिक करें.
  4. कोई विकल्प चुनें.
  5. ठीक है पर क्‍लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लेख

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9031623226088392310
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70
false
false