सूचना

दूसरे लोग 1 सितंबर, 2021 से क्लासिक साइटें नहीं देख पाएंगे. आज ही नई साइटों में बदलने का तरीका जानें.

साइट को पब्लिश और शेयर करना

अपनी साइट को पब्लिश किया जा सकता है और यह मैनेज किया जा सकता है कि किसके पास उसे देखने का ऐक्सेस हो.

नोट: यह सेक्शन Google Sites के नए वर्शन के लिए है. सबसे नीचे दाईं ओर, आपको 'बनाएं' दिखेगाCreate new site. Google Sites के क्लासिक वर्शन के लिए मदद पाएं.

पहला चरण: अपनी साइट की झलक देखना

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के नए वर्शन में कोई साइट खोलें.
  2. सबसे ऊपर, झलक देखें Preview पर क्लिक करें.
  3. सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद किसी विकल्प को चुनें.
  4. बाहर आने के लिए सबसे नीचे दाईं ओर, बाहर निकलें Exit Previewपर क्लिक करें.

चरण 2: अपनी साइट प्रकाशित करें

  1. कंप्यूटर पर नए 'Google साइटें' में एक साइट खोलें.
  2. सबसे ऊपर, प्रकाशित करें पर क्लिक करें.
  3. अपनी साइट का वेब पता डालें.
  4. प्रकाशित करें पर क्लिक करें.
  5. वैकल्पिक: अपनी साइट के वेब पते पर जाकर पक्का कर लें कि वह सही तरीके से प्रकाशित हो गया है.

नोट: इस समय इस्तेमाल किए जा रहे वेब पते का या पहले ऐसी किसी साइट, जिसका मालिक आप हैं, के लिए इस्तेमाल किए जा चुके वेब पते का इस्तेमाल करने के लिए, पता बदलें या मौजूदा साइट को हमेशा के लिए मिटा दें. मौजूदा साइट का वेब पता बदलने का तरीका जानें. साइट को मिटाने का तरीका जानें.

तीसरा चरण: शेयर करने के विकल्प चुनना

चुनें कि आपकी साइट को कौन देख सकता है
  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के नए वर्शन में कोई साइट खोलें.
  2. सबसे ऊपर, शेयर करें Share with others पर क्लिक करें.
  3. "पब्लिश की गई साइट" के बगल में मौजूद ड्रॉप-डाउन सूची में जाकर, प्रतिबंधित या सार्वजनिक चुनें.
    • ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से Sites का इस्तेमाल करने पर, आपको अन्य विकल्प दिख सकते हैं. 
  4. सेव करें या हो गया पर क्लिक करें.
  5. ​"प्रतिबंधित" का विकल्प चुनने पर, अपनी साइट को चुनिंदा लोगों और ग्रुप के साथ शेयर किया जा सकता है. आपको अपनी साइट जिस व्यक्ति या ग्रुप के साथ शेयर करनी है उसका नाम या ईमेल पता डालें. इसके बाद, ड्रॉपडाउन उसके बाद पब्लिश किए गए आइटम के दर्शकउसके बाद भेजें पर क्लिक करें.
    • उस व्यक्ति या ग्रुप को ईमेल सूचना भेजने के लिए, "लोगों को सूचना दें" चुनें.

अपनी साइट को सर्च इंजन से बाहर रखना

अहम जानकारी: यह सिर्फ़ एक अनुरोध है. इससे यह गारंटी नहीं मिलती कि आपकी साइट सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध सर्च इंजन में नहीं दिखेगी.

यह विकल्प तब ही उपलब्ध होता है, जब आपकी साइट "वेब पर सार्वजनिक" के तौर पर सेट होती है और कोई भी उसे देख सकता है.

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के नए वर्शन में कोई साइट खोलें.
  2. सबसे ऊपर, "पब्लिश करें" के बगल में, डाउन ऐरो Down पर क्लिक करें.
  3. पब्लिश करने की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "सार्वजनिक सर्च इंजन से मेरी साइट न दिखाने का अनुरोध करें" पर क्लिक करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

चौथा चरण (ज़रूरी नहीं): किसी Google साइट में कुछ खोजना

  1. किसी Google साइट पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, खोजें Searchपर क्लिक करें.
  3. खोजने के लिए कोई शब्द या वाक्यांश लिखें और Enter दबाएं.

ऐंकर लिंक बंद या चालू करना

पब्लिश की गई किसी साइट पर, कॉन्टेंट को किसी हेडर या सब-हेडर से लिंक करने के लिए, ऐंकर लिंक का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Google Sites के नए वर्शन में किसी साइट को खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में, सेटिंग Settingsपर क्लिक करें.
  3. "सेटिंग" विंडो में, दर्शक टूल पर जाएं.
  4. "ऐंकर लिंक दिखाएं" चालू या बंद करें.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, पब्लिश करें पर क्लिक करें.

Google Sites खोजें

Google Sites के नए वर्शन में, आप सबसे ऊपर मौजूद खोज बार का इस्तेमाल करके, अपने साथ शेयर की गई ऐसी साइटें ढूंढ सकते हैं जिनके लिए आपको बदलाव करने अनुमति मिली हुई है.
सलाह: अगर आप ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते का इस्तेमाल करते हैं, तो आप प्रकाशित की गई ऐसी साइटें ढूंढ सकते हैं जिन्हें आपके साथ शेयर किया गया है.

Google Sites का क्लासिक वर्शन

ध्यान दें: यह सेक्शन Google Sites के क्लासिक वर्शन के लिए है. आपको इस वर्शन में सबसे ऊपर बाईं ओर, "बनाएं" दिखेगा. Google Sites के नए वर्शन के लिए मदद पाएं.

अपनी साइट की झलक देखना और उसे शेयर करना

अपनी साइट शेयर करना
  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के क्लासिक वर्शन में एक साइट खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, शेयर करें पर क्लिक करें.
  3. "जिनके पास ऐक्सेस है" के नीचे, बदलें पर क्लिक करें.
  4. चुनें कि अपनी साइट देखने का ऐक्सेस किसे देना है.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: हो सकता है कि ऑफ़िस या स्कूल वाले Google खाते से Sites का इस्तेमाल करने पर, आप अपनी साइट को वेब पर मौजूद सभी लोगों के साथ शेयर न कर पाएं. मदद के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें

लोगों को अपनी साइट देखने के लिए न्योता भेजना

साइट को कुछ चुनिंदा व्यक्ति या Google ग्रुप के साथ शेयर किया जा सकता है.

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के क्लासिक वर्शन में एक साइट खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, शेयर करें पर क्लिक करें.
  3. "लोगों को न्योता भेजें" के नीचे, किसी व्यक्ति या Google ग्रुप का नाम या ईमेल पता डालें.
  4. भेजें पर क्लिक करें.
  5. अगर ज़रूरत हो: किसी व्यक्ति या ग्रुप को हटाने के लिए, उसके नाम के आगे मिटाएं Deleteपर क्लिक करें.
पेज की झलक देखना
  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के क्लासिक वर्शन में एक साइट खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिसे आपको देखना है.
  3. ज़्यादा विकल्प Settings उसके बाद दर्शक के तौर पर पेज की झलक देखें पर क्लिक करें.
किसी साइट को ऑफ़िस, स्कूल या दूसरे ग्रुप के खाते में ले जाना

क्लासिक साइट को ऑफ़िस, स्कूल या किसी दूसरे ग्रुप के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले खाते में ले जाया जा सकता है.

चरण 1: साइट को अपने दूसरे खाते के साथ शेयर करना

अगर आपके पास साइट का मालिकाना हक नहीं है, तो मालिक से साइट को आपके साथ शेयर करने के लिए कहें.
अगर आपके पास साइट का मालिकाना हक है, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. कंप्यूटर पर वह साइट खोलें जिसे आपको Google Sites के क्लासिक वर्शन में ले जाना है.
  2. सबसे ऊपर, शेयर करें पर क्लिक करें.
  3. "लोगों को न्योता भेजें" के नीचे, अपने ऑफ़िस, स्कूल या दूसरे ग्रुप का ईमेल पता जोड़ें.
  4. अपने ईमेल पते के आगे, "मालिक हैं" को चुनें.
  5. भेजें पर क्लिक करें.

चरण 2: साइट की कॉपी बनाना

  1. कंप्यूटर पर वह साइट खोलें जिसे आपको Google Sites के क्लासिक वर्शन में ले जाना है.
  2. ज़्यादा विकल्प Settings उसके बाद साइट मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. इस साइट को कॉपी करें पर क्लिक करें.
  4. नई साइट के लिए, "साइट का नाम" के आगे कोई नाम डालें.
  5. सबसे ऊपर, कॉपी करें पर क्लिक करें.
  6. अब आपके पास साइट की दो कॉपी हैं. ये काम किए जा सकते हैं:
    • पुरानी साइट मिटाना: साइट का सिर्फ़ नया वर्शन रखने के लिए, साइट के मूल मालिक को या आपको, पुराने वेब पते पर मौजूद साइट मिटानी होगी.
    • दोनों वर्शन रखना: उपयोगकर्ताओं को पुरानी साइट से नई साइट के वेब पते पर भेजें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7516581457273178476
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70
false
false