सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

Google के एसएफ़टीपी एंडपॉइंट के लिए पासवर्ड रीसेट करना

शेड्यूल में बदलाव करें पेज बंद करने के बाद, पासवर्ड को फिर से नहीं देखा जा सकता. पासवर्ड कॉपी करें और उसे किसी पासवर्ड मैनेजर में सेव करें.

Search Ads 360, Google के एसएफ़टीपी कनेक्शन के लिए पासवर्ड जनरेट करता है. इसका पासवर्ड खुद नहीं बनाया जा सकता. हमारा सुझाव है कि आप इस पासवर्ड को किसी पासवर्ड मैनेजर में सेव करें. पासवर्ड भूल जाने पर, आपको उसे रीसेट करना होगा.

  1. Search Ads 360 के नए वर्शन में साइन इन करें.
  2. टूल और सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद, अपलोड करें पर क्लिक करें.
  3. शेड्यूल टैब पर क्लिक करें.
  4. रिपोर्टिंग टेबल में, अपनी पसंद का Google एसएफ़टीपी ढूंढें. इसके बाद, कार्रवाई कॉलम में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. “शेड्यूल में बदलाव करें” पेज पर, एसएफ़टीपी क्रेडेंशियल की समीक्षा करें पर क्लिक करें.
  6. पासवर्ड रीसेट करें पर क्लिक करें. इसके बाद, पुष्टि करें पर क्लिक करें.

Search Ads 360 एक नया पासवर्ड बनाता है और दिखाता है.
किसी पासवर्ड मैनेजर में अपना पासवर्ड सेव करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7136905862817985344
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false