सूचना

अगर आपको Pixel फ़ोन के अलावा, किसी अन्य फ़ोन पर Google Camera इस्तेमाल करने के लिए मदद चाहिए, तो Google Camera के सहायता केंद्र पर जाएं

अपने Pixel फ़ोन या टैबलेट पर अच्छी क्वालिटी की फ़ोटो खींचना

आपके Pixel फ़ोन या टैबलेट में, फ़ोटो खींचने और उनमें बदलाव करने के कई बेहतर विकल्प होते हैं. Camera ऐप्लिकेशन खोलने का तरीका जानें.

'फ़्रेम सही करने के लिए सलाह' सुविधा की मदद से सीधी फ़ोटो खींचना

आपका फ़ोन तब सीधा होगा, जब कैमरे का इस्तेमाल करने के दौरान दोनों लाइनें मिलेंगी और उनके बीच का ऐंगल ज़ीरो होगा.

  1. Camera ऐप्लिकेशन Google कैमरा खोलें.
  2. फ़ोन को हिलने न दें. ऐसा करने से, स्क्रीन के बीच में पीले और सफ़ेद रंग की दो लाइनें दिखती हैं.
  3. इन लाइनों को मिलाने के लिए, अपने फ़ोन को बाईं से दाईं ओर घुमाएं और उसे आगे और पीछे की ओर झुकाएं.
  4. अगर किसी व्यक्ति या ऑब्जेक्ट की फ़ोटो लेते समय, फ़ोन को ऊपर या नीचे की ओर झुकाया जाता है, तो "ऊपर/नीचे" इंंडिकेटर दिखता है.
  5. "ऊपर/नीचे" इंंडिकेटर को अलाइन करने और सीधी फ़ोटो लेने के लिए, अपने फ़ोन को बाईं से दाईं ओर घुमाएं और उसे आगे और पीछे की ओर झुकाएं.
हॉराइज़न लेवलिंग की सुविधा और 'ऊपर या नीचे' इंडिकेटर को चालू या बंद करना
  1. अपना Camera ऐप्लिकेशन Google कैमरा खोलें.
  2. नीचे बाईं ओर मौजूद, सेटिंग पर टैप करें.
  3. ज़्यादा सेटिंग पर टैप करें.
  4. फ़्रेम सही करने के लिए सलाह देने वाली सुविधा बंद करें.
प्रो कंट्रोल की मदद से, यह कंट्रोल करना कि आपकी फ़ोटो कैसी दिखें

फ़ोटो के नीचे दिए गए स्लाइडर का इस्तेमाल करके, इन चीज़ों में बदलाव किया जा सकता है:

  • फ़ोकस
  • शटर स्पीड
  • आईएसओ
हाई-रिज़ॉल्यूशन (50 एमपी) की फ़ोटो खींचना

आपके पास हाई-रिज़ॉल्यूशन वाली यानी 50 एमपी की फ़ोटो कैप्चर करने का विकल्प होता है. साथ ही, फ़ोटो के रंग और एक्सपोज़र जैसे अन्य आसपेक्ट को भी कंट्रोल किया जा सकता है.

हाई रिज़ॉल्यूशन को चालू करने के लिए:

  1. अपना Camera ऐप्लिकेशन Google कैमरा खोलें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, सेटिंग इसके बाद प्रो टैब पर टैप करें.
  3. रिज़ॉल्यूशन को 50 एमपी पर सेट करें.
पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल करके, पोर्ट्रेट फ़ोटो खींचना

पोर्ट्रेट फ़ोटो खींचने के लिए:

  1.  अपना Camera ऐप्लिकेशन Google कैमरा खोलें.
  2. फ़ोटो मोड के कैरसेल में, पोर्ट्रेट इसके बाद कैप्चर करें फ़ोटो खींचें पर टैप करें.

किसी फ़ोटो के बैकग्राउंड को धुंधला करने के लिए:

  1. Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. फ़ोटो पर टैप करें.
  3. फ़ोटो में बदलाव करें इसके बाद टूल इसके बाद धुंधला करें पर टैप करें.
  4. धुंधला करने वाले स्लाइडर को आगे या पीछे खिसकाएं.
ध्यान दें: Pixel Tablet में, पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल सिर्फ़ फ़्रंट कैमरे के साथ किया जा सकता है.
चेहरे की फ़ोटो क्वालिटी बेहतर बनाना (चेहरे की फ़ोटो क्वालिटी में सुधार करना)

त्वचा के रंग-रूप को निखारने, आंखों के नीचे के काले घेरों को कम करने, और आंखों की चमक को बढ़ाने के लिए, चेहरे की फ़ोटो क्वालिटी में सुधार करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

चेहरे की फ़ोटो क्वालिटी में सुधार करने की सुविधा चालू करने के लिए:

  1. अपना Camera ऐप्लिकेशन Google कैमरा खोलें.
  2. सबसे नीचे मौजूद मेन्यू में, पोर्ट्रेट इसके बाद सेटिंग इसके बाद चेहरे की फ़ोटो क्वालिटी में सुधार पर टैप करें.
  3. इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • बंद करें
    • हल्के-फुल्के बदलाव करें
    • शानदार लुक दें

कैमरे के लेंस को अडजस्ट करना

अल्ट्रावाइड ज़ूम की सुविधा का इस्तेमाल करके, वाइड ऐंगल वाली फ़ोटो खींचना

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ Pixel 4a (5G) और उसके बाद के वर्शन में उपलब्ध है.

अल्ट्रावाइड ज़ूम की सुविधा की मदद से, ज़्यादा लोगों और आस-पास की ज़्यादा चीज़ों की फ़ोटो कैप्चर की जा सकती है.

  1. Camera ऐप्लिकेशन Google कैमरा खोलें.
  2. ज़ूम आउट करने के लिए, स्क्रीन पर पिंच करें.
ऑटो-फ़ोकस सुविधा की मदद से, किसी व्यक्ति या ऑब्जेक्ट की फ़ोटो के गहरेपन को अडजस्ट करना
  1. फ़ोटो में आपको जिस व्यक्ति या ऑब्जेक्ट पर फ़ोकस करना है, कैमरे को उस पर पॉइंट करें
  2. इसके बाद, उस व्यक्ति या ऑब्जेक्ट पर टैप करें. ऐसा करने पर, स्क्रीन पर एक सफ़ेद गोला दिखेगा और वह ऑब्जेक्ट के साथ मूव करेगा.
  3. हिलने-डुलने वाले व्यक्ति या ऑब्जेक्ट पर किए गए फ़ोकस और एक्सपोज़र को लॉक करने के लिए, लॉक करें लॉक करना पर टैप करें.
ध्यान दें: अगर आपने सुलभता सुविधाएं चालू कर रखी हैं, तो आपको जिस व्यक्ति या ऑब्जेक्ट की फ़ोटो खींचनी है उस पर फ़ोकस करने और एक्सपोज़र सही करने के लिए, स्क्रीन पर दो बार टैप करें.
पैनोरामा फ़ोटो खींचना
  1. Camera ऐप्लिकेशन Google कैमरा खोलें.
  2. फ़ोटो मोड के कैरसेल में, पैनोरामा पर टैप करें.
  3. कैप्चर करें फ़ोटो खींचें पर टैप करें.
  4. कैमरे को हॉरिज़ॉन्टल इस्तेमाल करते समय लेंस को स्थिर रखें. सफ़ेद फ़्रेम को सही से अलाइन करें.
    • वर्टिकल पैनोरामा लेने के लिए, फ़ोन को सीधा रखकर घुमाएं. इसके बाद, अपने फ़ोन को ऊपर या नीचे मूव करें.
  5. फ़ोटो कैप्चर करने के बाद, रिकॉर्डिंग रोकें बंद करें पर टैप करें.

ध्यान दें: अगर किसी फ़ोटो को सेव नहीं करना है, तो बंद करें बंद करें पर टैप करें.

360-डिग्री वाली फ़ोटो स्फ़ीयर खींचना

अहम जानकारी: यह सुविधा Pixel 3 से लेकर Pixel 7a तक के वर्शन पर ही उपलब्ध है.

अपने Pixel कैमरे से, 360-डिग्री वाली अलग-अलग फ़ोटो स्फ़ीयर बनाई जा सकती हैं. जैसे, पैनोरामा फ़ोटो स्फ़ीयर और फ़िशआई इफ़ेक्ट वाली फ़ोटो. 360-डिग्री वाली फ़ोटो स्फ़ीयर बनाने के लिए:

  1. Camera ऐप्लिकेशन Google कैमरा खोलें.
  2. फ़ोटो मोड के कैरसेल में, फ़ोटो स्फ़ीयर इसके बाद कैप्चर करें पर टैप करें.
  3. टारगेट सर्कल को सफ़ेद बिंदु पर रखें. ऐसा करने से, वह बिंदु नीला हो जाएगा और फिर गायब हो जाएगा.
  4. इसके बाद, कैमरे को अगले सफ़ेद बिंदु पर ले जाएं. इस दौरान फ़ोन को स्थिर रखें.
  5. यह तब तक दोहराएं, जब तक सभी सफ़ेद बिंदु हट न जाएं या हो गया हो गया पर टैप करें.

फ़ोटो स्फ़ीयर का टाइप बदलने के लिए:

  • सबसे नीचे बाईं ओर, सेटिंग पर टैप करें.
    • 360-डिग्री फ़ोटो लेने के लिए, पैनोरामा फ़ोटो स्फ़ीयर पैनोरामा photo sphere पर टैप करें.
    • हॉरिज़ॉन्टल फ़ोटो लेने के लिए, हॉरिज़ॉन्टल क्षैतिज पैनोरामा बटन पर टैप करें.
    • वर्टिकल फ़ोटो लेने के लिए, वर्टिकललंबवत पैनोरामा बटन पर टैप करें.
    • वाइड ऐंगल में फ़ोटो खींचने के लिए, वाइड ऐंगल वाइड-एंगल बटन पर टैप करें.
    • फ़िशआई इफ़ेक्ट वाली फ़ोटो खींचने के लिए, फ़िशआई फ़िशआई बटन पर टैप करें.
मैक्रो फ़ोकस की सुविधा की मदद से क्लोज़-अप शॉट लेना

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ Pixel 7 Pro और उसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन में उपलब्ध है.

छोटे ऑब्जेक्ट, जैसे कि फूलों की पंखुड़ियों या ओस की बूंदों की फ़ोटो खींचने या वीडियो बनाने के लिए, मैक्रो फ़ोकस का इस्तेमाल करें.

मैक्रो फ़ोकस की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए:

  1. Camera ऐप्लिकेशन Google कैमरा खोलें.
  2. फ़ोन को ऑब्जेक्ट के पास ले जाएं.
  3. फ़ोकस करने के लिए, स्क्रीन पर टैप करें.
  4. मैक्रो फ़्लावर दिखने पर, फ़ोटो लें या वीडियो रिकॉर्ड करें.

अहम जानकारी:

  • फ़ोटो खींचते समय ज़रूरत के मुताबिक रोशनी होनी चाहिए. इस बात का ध्यान भी रखें कि ऑब्जेक्ट पर कोई परछाई न पड़ रही हो.
  • मैक्रो फ़ोकस की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए, पर टैप करें.
  • किसी ऑब्जेक्ट की फ़ोटो लेते समय, अगर उसके किसी खास हिस्से पर फ़ोकस करना है, तो स्क्रीन में उस हिस्से पर टैप करें.
  • यह सुविधा, ऑटो नाइट विज़न में भी काम करती है.
दूर से फ़ोटो खींचना या वीडियो बनाना

दूर से किसी व्यक्ति या ऑब्जेक्ट की फ़ोटो खींचें. ज़ूम लेंस की अगली-पीढ़ी की टेक्नोलॉजी की मदद से, आपको कुछ Pixel डिवाइसों पर फ़ोटो को 30 गुना तक ज़ूम करके देखने की सुविधा मिलती है.

ध्यान दें: Pixel 7 Pro, Pixel 8 Pro, और Pixel Fold फ़ोन पर, ज़ूम स्टेबलाइज़ेशन की सुविधा अपने-आप चालू हो जाती है. इस सुविधा की मदद से, फ़ोटो को 15 गुना तक ज़ूम किया जा सकता है.

  1. Camera ऐप्लिकेशन Google कैमरा खोलें.
  2. जिस व्यक्ति या ऑब्जेक्ट की फ़ोटो खींचनी है उस पर ज़ूम करें.
    • तुरंत अडजस्ट करने के लिए: शटर के ऊपर मौजूद, 2x या 5x के ज़ूम बटन पर टैप करें.
    • बेहतर तरीके से अडजस्ट करने के लिए: ज़ूम स्लाइडर दिखाने के लिए, स्क्रीन पर पिंच करें या ज़ूम बटन पर स्वाइप करें.
  3. जिस व्यक्ति या ऑब्जेक्ट की फ़ोटो खींचनी है उस पर फ़ोकस करने के लिए, स्क्रीन पर टैप करें.
  4. अब फ़ोटो खींचें.
ध्यान दें: ज़ूम और स्टेबलाइज़ेशन के साथ खींची गई फ़ोटो के लिए, ज़्यादा रोशनी सबसे बेहतर होती है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9643451428177956106
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false