सूचना

आरसीएस की मदद से मैसेज सेवा का बेहतर अनुभव पाएं. आरसीएस चैट की सुविधाएं चालू करने का तरीका जानें.

अपने-आप दिखने वाली झलकों की मदद से, आपकी चैट की निजता बरकरार रहती है

अपने-आप दिखने वाली झलक की सुविधा की मदद से Google Messages, चैट करने को आसान और सुरक्षित बना देता है. इस सुविधा में, मैसेज के डेटा का इस्तेमाल होता है. हालांकि, इस दौरान आपके मैसेज निजी रखे जाते हैं. इस सुविधा को चालू करना ज़रूरी नहीं है. इसलिए, इसे अपने हिसाब से चालू या बंद किया जा सकता है.

अपने-आप दिखने वाली झलक की सुविधा कैसे काम करती है

अपने-आप दिखने वाली झलक की सुविधा चालू करने पर, Google आपको चुनिंदा कॉन्टेंट की झलक दिखाने वाले कार्ड दिखाएगा. यह कॉन्टेंट आपके मैसेज में मौजूद कॉन्टेंट से जुड़ा होता है. Google Messages ऐप्लिकेशन में कोई चीज़ खोजने पर भी आपको ये कार्ड दिखते हैं. ये कार्ड उन लिंक, जगहों, और दूसरी तरह के कॉन्टेंट के लिए दिखते हैं जिनकी पहचान Google Messages ऐप्लिकेशन समय-समय पर करता रहा है.

हम आपके डेटा की सुरक्षा कैसे करते हैं

अपने-आप दिखने वाली झलक की सुविधा सिर्फ़ चुनिंदा जानकारी का इस्तेमाल करती है. जैसे, पते और लिंक. वह इस जानकारी को आपके नाम और फ़ोन नंबर जैसे आइडेंटिफ़ायर से लिंक किए बिना इस्तेमाल करती है.

हम सिर्फ़ उस जानकारी का इस्तेमाल करते हैं जिसकी ज़रूरत झलक के लिए होती है

Google Messages ऐप्लिकेशन आपके चैट इतिहास में, लिंक या मोहल्लों का पता जैसी चीज़ों को अपने-आप पहचानने के लिए डिवाइस के इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है. हम झलक दिखाने वाले कार्ड बनाने के लिए, उन लिंक और पते का इस्तेमाल करते हैं.

हम डेटा का इस्तेमाल करते समय, निजी रूप से आपकी पहचान नहीं करते

इस सुविधा के लिए हम जिन चुनिंदा चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं वे आपके मैसेज का ही हिस्सा होती हैं. उन्हें तेज़ी से और सुरक्षित तरीके से खोजने के लिए Google को भेजा जाता है. ऐसा करते समय, उन्हें आपके Google खाते या जगह की जानकारी के इतिहास में सेव नहीं किया जाता. उन्हें आपके नाम या फ़ोन नंबर जैसे आइडेंटिफ़ायर से भी लिंक नहीं किया जाता है.

कंट्रोल आपके पास है

अपने-आप दिखने वाली झलक की सुविधा को सेटिंग में जाकर कभी भी चालू या बंद किया जा सकता है:
  1. Google Messages  खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या आइकॉन उसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. अपने-आप दिखने वाली झलक पर टैप करें.
  4. सभी झलक दिखाएं को चालू या बंद करें.

अपने-आप दिखने वाली झलक में वेब लिंक की झलक शामिल होती हैं. हालांकि, आपके पास 'सिर्फ़ वेब लिंक की झलक दिखाएं' विकल्प चुनने की सुविधा भी होती है. ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1988675866786622120
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
97587
false
false