सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

फ़ीड के नियमाें में इस्तेमाल करने के लिए कस्टम एट्रिब्यूट सेट अप करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

'प्रॉडक्ट डेटा की खास बातें' एट्रिब्यूट को वैल्यू देने से पहले, बदलाव करने और अपना डेटा सेव करने के लिए, कस्टम एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. यह लेख आपके फ़ीड नियम में कस्टम एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें सेट अप करने का तरीका बताता है.

शुरू करने से पहले

यह सुविधा कैसे काम करती है

कस्टम एट्रिब्यूट आपको उस वैल्यू को स्टोर करने देती है जिसका इस्तेमाल बाद में एक अलग एट्रिब्यूट वैल्यू को पॉप्युलेट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे मौजूदा एट्रिब्यूट को बदले बिना, वैल्यू का दूसरा वर्शन बनाया जा सकता है.

उदाहरण

  • आपको शीर्षक [title] एट्रिब्यूट में "लाल" रंग जोड़ना है, लेकिन रंग [color] एट्रिब्यूट में "बरगंडी" रंग भी रखना है.
  • आप अपने ब्यौरे में इस्तेमाल करने के लिए, प्रॉडक्ट टाइप [product_type] एट्रिब्यूट के एक सेक्शन को अलग करना चाहते हैं, लेकिन आपको एट्रिब्यूट में पूरे प्रॉडक्ट टाइप को रखने की ज़रूरत है.

निर्देश

पहला चरण: अपना कस्टम एट्रिब्यूट बनाना
  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. नेविगेशन मेन्यू में, प्रॉडक्ट पर क्लिक करें. इसके बाद, फ़ीड पर क्लिक करें.
  3. वह फ़ीड चुनें जिस पर फ़ीड के नियम लागू करने हैं.
  4. पेज पर सबसे ऊपर, नियम टैब पर क्लिक करें.
  5. अगर इस फ़ीड में एक से ज़्यादा फ़ीड लेबल जुड़े हुए हैं, तो पक्का करें कि आपने उसी फ़ीड लेबल को चुना है जिस पर नियम लागू करना है.
  6. नियम बनाएं पर क्लिक करें.
  7. मेन्यू में सबसे नीचे, कस्टम एट्रिब्यूट बनाएं पर क्लिक करें.
  8. अपने एट्रिब्यूट के लिए एक नाम डालें और ठीक है पर क्लिक करें.
  9. फ़ीड के नियमों का इस्तेमाल करें, ताकि कस्टम एट्रिब्यूट में अपने-आप जानकारी भरी जा सके और उसमें बदलाव किया जा सके.
चरण 2 : अपने कस्टम एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें

एक बार कस्टम एट्रिब्यूट बना लेने और उसे सेव कर लेने के बाद, उसका इस्तेमाल अन्य एट्रिब्यूट को बदलने या उनकी वैल्यू अपने-आप डालने के लिए किया जा सकता है. इसके लिए, अपनी पसंद के 'प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन' एट्रिब्यूट पर एक नया फ़ीड नियम सेट अप करें. नियम की किसी भी शर्त या फ़ीड के नियम से जुड़ी किसी भी कार्रवाई में, कस्टम एट्रिब्यूट का रेफ़रंस दिया जा सकता है.

ध्यान दें: आपको नया कस्टम एट्रिब्यूट, प्रोसेस किए गए एट्रिब्यूट सेक्शन में मिलेगा. सभी कस्टम एट्रिब्यूट को "*" से मार्क किया जाता है.

इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
619681294975892825
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false