सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी के बारे में कुछ बातें

वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी, वेबसाइटों पर मिलने वाले अनुभव का आकलन करने के लिए तैयार की गई है. इससे यह पता लगाया जाता है कि वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए किन चीज़ों में सुधार किया जा सकता है. वेबसाइट में लोगों को मिलने वाले अनुभव से, कारोबार की परफ़ॉर्मेंस पर सीधे तौर पर असर पड़ता है. वेबसाइट के जल्दी लोड होने और लोगों को तेज़ी से जवाब मिलने से, यूज़र ऐक्टिविटी और कन्वर्ज़न रेट बढ़ता है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


शुरुआती जानकारी

दिसंबर 2023 से, आपको Shopping experience scorecard में “वेबसाइट की स्पीड” मेट्रिक दिखेगी.


यह मेट्रिक कैसे काम करती है

Shopping experience scorecard में मौजूद “वेबसाइट की स्पीड”, वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी देने वाली तीन मेट्रिक में से एक है. इस मेट्रिक को, 'सबसे बड़े एलिमेंट को रेंडर करने में लगने वाला समय' कहा जाता है. 'सबसे बड़े एलिमेंट को रेंडर करने में लगने वाला समय (एलसीपी)' मेट्रिक, कॉन्टेंट लोड होने में लगने वाले समय का आकलन करती है. इससे पता चलता है कि वेबसाइट के पेज को लोड होने में कितना समय (सेकंड में) लगा. वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी देने वाली मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: हम 'सबसे बड़े एलिमेंट को रेंडर करने में लगने वाला समय' मेट्रिक को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं. हालांकि, हम आपकी वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी देने वाली सभी मेट्रिक को बेहतर बनाने के लिए भी, नए-नए टूल उपलब्ध कराते रहेंगे.

यहां एक उदाहरण देकर बताया गया है कि आपके डोमेन के लिए एलसीपी क्या मायने रखती है.

इस इमेज में दिखाया गया है कि आपके डोमेन के लिए सबसे बड़े एलिमेंट को रेंडर करने में लगने वाले समय  (एलसीपी) का क्या मतलब है.

पेज लोड होने के दौरान, एलसीपी एलिमेंट ही सबसे बड़ा एलिमेंट होता है. इस उदाहरण में इसे हरे रंग से हाइलाइट किया गया है.

इस इन्फ़ोग्राफ़िक में, वेबसाइट के धीमे और तेज़ी से लोड होने के फ़र्क़ को दिखाया गया है.

देर में और जल्दी लोड होने वाली वेबसाइट का उदाहरण

एक अच्छी एलसीपी मेट्रिक कैसी होती है

पेज की अच्छी परफ़ॉर्मेंस के लिए ज़रूरी है कि लिंक पर क्लिक करने के बाद, वेब पेज का कॉन्टेंट लोड होने में 2.5 सेकंड से कम समय लगना चाहिए. अगर इसमें चार सेकंड से ज़्यादा समय लगता है, तो इसे खराब परफ़ॉर्मेंस माना जाता है.


ध्यान रखने वाली बातें

अपने ऑडियंस के बारे में जानें

  • अगर आपकी ऑडियंस दुनिया भर में मौजूद है, तो ग्लोबल सीडीएन इस्तेमाल करें: अगर आपकी वेबसाइट किसी एक देश में होस्ट की जाती है, लेकिन वह ग्लोबल ऑडियंस के लिए उपलब्ध है, तो हो सकता है कि दूसरे देशों/इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए वेबसाइट लोड होने में समय लगे. अगर ऐसा है, तो ग्लोबल कॉन्टेंट डिलीवरी नेटवर्क (सीडीएन) का इस्तेमाल करें. यह ग्लोबल ऑडियंस को बेहतर अनुभव देने में मदद करेगा. अगर आपकी वेबसाइट को Shopify जैसा कोई प्लैटफ़ॉर्म होस्ट करता है, तो इस समस्या को हल करने के लिए, ग्लोबल सीडीएन टियर पर अपग्रेड करें.

विज्ञापन रूटिंग को बेहतर बनाएं

  • रीडायरेक्ट का कम से कम इस्तेमाल करें: अगर आपने कोई विज्ञापन या ईमेल कैंपेन चलाया है, तो लिंक छोटा करने वाली एक से ज़्यादा सेवाओं का इस्तेमाल न करें. इसके अलावा, ऐसे यूआरएल भी इस्तेमाल न करें जो किसी दूसरे यूआरएल पर रीडायरेक्ट करें (उदाहरण के लिए, कैपेंन में example.com/blog का इस्तेमाल करना, जो www.example.com/blog/ पर रीडायरेक्ट करे. साथ ही, इसमें www और आखिर में स्लैश लगा हो).
  • यूआरएल पैरामीटर: UTM पैरामीटर, आम तौर पर मार्केटिंग कैंपेन के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. इनसे कैश मेमोरी का कम इस्तेमाल होता है. कैश मेमोरी में सेव किया गया डेटा, अक्सर इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइटों को प्री-लोड करता है. इससे आपका पेज तेज़ी से लोड होता है. यूआरएल पैरामीटर से बचने के लिए, कैश मेमोरी में डेटा सेव किए जाने की सेटिंग को अपडेट किया जा सकता है.

रिच कॉन्टेंट को ध्यान में रखें

  • पेज लोड होने में लगने वाला समय ऑप्टिमाइज़ करें: कई इमेज वाले ऐसे कैरसेल का कम इस्तेमाल करें जिनका असर पेज के लोड होने में लगने वाले कुल समय पर पड़ सकता है. अगर इन्हें सही तरीके से लागू नहीं किया गया, तो एक साथ कई इमेज डाउनलोड करने की ज़रूरत पड़ सकती है.
  • इमेज रिज़ॉल्यूशन को ऑप्टिमाइज़ करें: पक्का करें कि मीडिया पार्टनर या डिज़ाइन एजेंसियां, अक्सर उपलब्ध कराई जाने वाली प्रिंट-क्वालिटी की पूरी इमेज के बजाय, वेब के लिए ऑप्टिमाइज़ की गई इमेज उपलब्ध कराएं. अपलोड करने से पहले, इमेज से गै़र-ज़रूरी डेटा को तुरंत हटाने के लिए, TinyJPG जैसी सेवा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • वीडियो: वेब पेजों पर सबसे ऊपर वीडियो इस्तेमाल करने से बचें और इन्हें पेज पर नीचे की ओर रखें. ज़रूरत से ज़्यादा इनका इस्तेमाल न करें.
ध्यान दें: वेबसाइट की स्पीड को बेहतर बनाने के लिए, ये कुछ सामान्य सुझाव हैं. हालांकि, यह पूरी सूची नहीं है और ऐसी ही दूसरी समस्याएं भी हो सकती हैं जिनके लिए डेवलपर की मदद लेना ज़रूरी होता है.

अगले चरण

पूरी लिस्ट और ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारी ब्लॉग पोस्ट पर जाएं और अपने पेज की स्पीड की इनसाइट देखें. इसके अलावा, अगर आपने Search Console इस्तेमाल किया है, तो अपनी वेबसाइट की इनसाइट पाने के लिए, यहां जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5661345684080615016
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false