सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

ई-वॉलेट से पेमेंट करने का तरीका जोड़ना या अपडेट करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

अपने खरीदारों को बेहतर अनुभव देने के लिए, ई-वॉलेट से पेमेंट स्वीकार किया जा सकता है. इसका मतलब है कि खरीदारों को ई-वॉलेट (जैसे कि Google Wallet) के ज़रिए पेमेंट करने का विकल्प दिया जा सकता है.

ई-वॉलेट के ज़रिए अलग-अलग तरीकों से पेमेंट करने का विकल्प देने से चेकआउट की प्रोसेस ज़्यादा आसान और बेहतर होगी. साथ ही, इससे आपको 'खरीदार की संतुष्टि' के पूरे स्कोर को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. यह स्कोर, Shopping experience scorecard program की रेटिंग में दिखेगा.

निर्देश

ई-वॉलेट से पेमेंट करने का तरीका जोड़ना या अपडेट करने के लिए:

  1. अपनी वेबसाइट पर जाएं.
  2. पक्का करें कि आपके indexing/robots टैग सही तरीके से सेट अप किए गए हों. कुछ मामलों में, Google StoreBot आपकी वेबसाइट को अपने-आप या साइट के मालिक की ओर से ट्रिगर किए जाने पर, क्रॉल कर सकता है. Google क्रॉलर और फ़ेचर के बारे में ज़्यादा जानें.
  3. अपने चेकआउट पेज पर ई-वॉलेट से पेमेंट करने का तरीका जोड़ें.
  4. पक्का करें कि चेकआउट की प्रोसेस के दौरान खरीदारों को लॉगिन करने की ज़रूरत न पड़े. अगर खरीदारों को लॉग इन करना पड़ता है, तो इससे हमें पेमेंट के आपके तरीके की जानकारी नहीं मिलेगी.
  5. लॉग इन किए बिना खरीदारी करने की सुविधा में ई-वॉलेट से पेमेंट के तरीके जोड़ने के बाद, Shopping experience scorecard program को यह डेटा दिखाने और इसकी पुष्टि करने में 30 दिन लग सकते हैं. कृपया तब तक इंतज़ार करें.
  6. मुमकिन है कि Shopping experience scorecard program में दिखाए गए ई-वॉलेट की संख्या, आपके मौजूदा ऑफ़र में दिखाई गई कुल संख्या से मेल न खाती हो. यह भी हो सकता है कि आपने लॉग इन किए बिना खरीदारी करने की सुविधा न दी हो, लेकिन ई-वॉलेट से पेमेंट करने का विकल्प दिया हो. ऐसे में, हमसे संपर्क करें.

फ़िलहाल, Shopping experience scorecard program के तहत इन ई-वॉलेट को ट्रैक किया जाता है: PayPal, Google Wallet, Apple Pay, और Amazon Pay.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7469081457800456468
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false