सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

अपने प्रॉडक्ट को 3D और ऑगमेंटेड रिएलिटी (एआर) में दिखाना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

3D मॉडल की मदद से खरीदार, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग और शॉपिंग विज्ञापनों में आपके प्रॉडक्ट के अलग-अलग हिस्सों को देख पाते हैं. खरीदार, ऑगमेंटेड रिएलिटी (एआर) तकनीक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से वे खरीदारी करने से पहले देख पाएंगे कि आपका प्रॉडक्ट उनकी पसंदीदा जगह पर कैसा दिखता है. इस लेख में बताया गया है कि यह सुविधा कैसे काम करती है और Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर अपने कॉन्टेंट को दिखाने का तरीका क्या है.

ध्यान दें: फ़िलहाल, 3D और एआर (ऑगमेंटेड रिएलिटी) का इस्तेमाल सिर्फ़ जूतों और घर के सामान को दिखाने के लिए किया जा सकता है. साथ ही, यह सुविधा सिर्फ़ अमेरिका में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट के लिए उपलब्ध है.

फ़ायदे

  • 3D मॉडल की मदद से, खरीदार प्रॉडक्ट के अलग-अलग हिस्सों को देख सकते हैं. इतना ही नहीं, वे प्रॉडक्ट की बारीकियों को देखने के लिए ज़ूम-इन भी कर सकते हैं.
  • ऑगमेंटेड रिएलिटी (एआर) की मदद से, खरीदार आपके प्रॉडक्ट को ठीक उसी जगह देख सकते हैं जहां उसका इस्तेमाल किया जाना है. जैसे, अपने लिविंग रूम में. इससे उन्हें प्रॉडक्ट के बारे में बेहतर जानकारी मिलती है.
  • आम तौर पर, 2D इमेज वाले प्रॉडक्ट के मुकाबले 3D और ऑगमेंटेड रिएलिटी (एआर) वाले प्रॉडक्ट में, खरीदार ज़्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं और इन पर उनका इंटरैक्शन भी ज़्यादा होता है. इससे क्वालिटी क्लिक की संख्या बढ़ाने में मदद मिलती है.

Animated GIF demonstrating a 3D chair model

ध्यान दें: 3D मॉडल लिंक [virtual_model_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, घर के सामान और जूतों के लिए ही किया जा सकता है. इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, सिर्फ़ अमेरिका में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट के लिए किया जा सकता है. फ़ीड में नए 3D मॉडल जोड़े जाने के दो हफ़्ते के अंदर, ये Google Search पर दिखने लगेंगे.

यह कैसे काम करता है

व्यापारी/कंपनी/कारोबारी अपने प्रॉडक्ट के 3D और एआर (ऑगमेंटेड रिएलिटी) मॉडल, खुद या किसी पार्टनर की मदद से बना सकते हैं. जैसे, CGTrader, Epigraph, Ocavu, और VNTANA.

प्रॉडक्ट का 3D मॉडल तैयार हो जाने के बाद, 3D मॉडल लिंक [virtual_model_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके Merchant Center में, होस्ट किए गए मॉडल के लिए लिंक (यूआरएल) दिया जा सकता है.

  • अगर आपके पास कोई Merchant Center खाता नहीं है, तो 3D या एआर (ऑगमेंटेड रिएलिटी) का इस्तेमाल करने के लिए, आपको ऐसा खाता सेट अप करना होगा.
  • अगर आप प्रॉडक्ट के मैन्युफ़ैक्चरर हैं, तो कृपया 3D मॉडल उपलब्ध कराने के लिए, Manufacturer Center का इस्तेमाल करें. अगर ऐसा किया जाता है, तो लोगो को यह प्रॉडक्ट दिखाने के लिए इन 3D मॉडल को प्राथमिकता दी जाएगी.
  • मुमकिन है कि आपके पास पहले से ही Merchant Center और Manufacturer Center, दोनों के खाते हों. ऐसे में, सभी मॉडल सिंक करने के लिए Merchant Center फ़ीड को अपडेट करें और इन दोनों खातों को लिंक करें.

खाते लिंक करने और ज़रूरी लिंक देने के बाद, 3D और एआर (ऑगमेंटेड रिएलिटी) ऐसेट, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में शामिल की जा सकेंगी.

शॉपिंग विज्ञापन

यह मुमकिन है कि आपने इन प्रॉडक्ट की टारगेटिंग के लिए, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन या शॉपिंग कैंपेन की मदद ली हो. ऐसे में, आपके पास इन 3D ऐसेट को शॉपिंग विज्ञापनों में भी दिखाने की सुविधा होती है.

ध्यान दें कि शॉपिंग विज्ञापनों में अभी एआर (ऑगमेंटेड रिएलिटी) तकनीक इस्तेमाल नहीं की जा सकती.

शॉपिंग विज्ञापनों और अपने Merchant Center खाते को Google Ads खाते से लिंक करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4636928158711376576
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false