सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

YouTube पर दिखाए जाने वाले शॉपिंग विज्ञापनों और ऐप्लिकेशन के विज्ञापनों से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

ध्यान दें: Google, हमारे सहायता केंद्र के लेखों के अनुवाद उपलब्ध कराता है. हालांकि, इनसे हमारी नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

YouTube पर दिखाए जाने वाले सभी शॉपिंग विज्ञापनों और ऐप्लिकेशन के सभी विज्ञापनों के लिए हमारी विज्ञापन नीतियों का पालन करना ज़रूरी है. YouTube विज्ञापन में दिखाए जाने वाले सभी प्रॉडक्ट के लिए भी शॉपिंग विज्ञापनों की नीतियों का पालन करना ज़रूरी है. इस लेख में, कुछ और ज़रूरी शर्तों के बारे में भी बताया गया है. इन शर्तों को पूरा करने वाले प्रॉडक्ट को ही, YouTube विज्ञापनों में दिखाया जा सकता है.

प्रॉडक्ट या सेवा के विज्ञापन दिखाने से जुड़ी नीति के तहत अपने-आप होने वाली समीक्षा

​हम ऑटोमेटेड और मैन्युअल, दोनों तरीकों से जांच करके पता लगाते हैं कि YouTube पर दिखाए जाने वाले शॉपिंग विज्ञापन और ऐप्लिकेशन के विज्ञापन, इन नीतियों का पालन करते हैं या नहीं. नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) की हमारी टेक्नोलॉजी, समीक्षा करने वाले व्यक्तियों के फ़ैसलों पर आधारित एल्गोरिदम और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करती हैं. इससे हमारे खरीदारों और विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म को सुरक्षित बनाए रखने में मदद मिलती है. अगर मामले ज़्यादा जटिल, गंभीर या पेचीदा हों, तो उनकी समीक्षा और आकलन, खास तौर पर ट्रेन किए गए हमारे विशेषज्ञ करते हैं.

क्वालिटी की जांच

YouTube पर दिखाए जाने वाले शॉपिंग विज्ञापनों और ऐप्लिकेशन के विज्ञापनों में इस तरह का कॉन्टेंट शामिल नहीं किया जा सकता:

  • धुंधली, बिगड़ी हुई, अधूरी, साफ़ न दिखने वाली या खराब ढंग से काटी गईं इमेज
  • ओवरले एलिमेंट वालीं इमेज

YouTube पर दिखाए जाने वाले शॉपिंग विज्ञापनों और ऐप्लिकेशन के विज्ञापनों को Google Ads के एडिटोरियल स्टैंडर्ड के मुताबिक होना चाहिए.

पाबंदी वाली कैटगरी

असहज करने वाला कॉन्टेंट
YouTube पर दिखाए जाने वाले ऐसे शॉपिंग विज्ञापन और ऐप्लिकेशन के ऐसे विज्ञापन जिनमें पॉर्नोग्राफ़ी, सेक्शुअल ऐक्ट के लिए उकसाने वाला कॉन्टेंट, नग्नता या बेवजह शरीर के अंगों को दिखाया गया हो
  • उदाहरण:
    • सेक्स टॉय, कामुक डीवीडी या अश्लील लॉन्ज़रे (महिलाओं के कामुक अंदरूनी कपड़े) का प्रमोशन
    • जननांग, स्तन या नितंबों को दिखाना
YouTube पर दिखाए जाने वाले ऐसे शॉपिंग विज्ञापन और ऐप्लिकेशन के ऐसे विज्ञापन जिनमें चीर-फाड़ वाली मेडिकल प्रोसेस, शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थ और गंदगी, घिनौने या डराने-चौंकाने वाले कॉन्टेंट को बेवजह शामिल किया गया हो
  • उदाहरण:
    • दांतों के इलाज, शरीर के अंगों या खून की इमेज
    • जानवर और मांस से बने प्रॉडक्ट
डेटिंग
YouTube पर दिखाए जाने वाले ऐसे शॉपिंग विज्ञापन और ऐप्लिकेशन के ऐसे विज्ञापन जो डेटिंग के ऑफ़र या निजी मीटिंग से जुड़े हों
  • उदाहरण:
    • हुक-अप या फ़्लिंग डेटिंग वाला कॉन्टेंट
    • स्विंगर डेटिंग साइटों के कूपन या उपहार कार्ड
नकद इनाम
YouTube पर दिखाए जाने वाले ऐसे शॉपिंग विज्ञापन और ऐप्लिकेशन के ऐसे विज्ञापन जिनमें कैश स्वीपस्टेक (एक तरह की लॉटरी), नकद इनाम, पैसे देकर कराए जाने वाले सर्वे और सवालों की सूची या पैसे वाले ऐसे प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया गया हो जिनका मकसद खरीदारों को स्पैम या गुमराह करना हो
 
घबराहट या असुरक्षित महसूस कराने वाला कॉन्टेंट
YouTube पर दिखाए जाने वाले ऐसे शॉपिंग विज्ञापन और ऐप्लिकेशन के ऐसे विज्ञापन जिनसे दर्शकों को घबराहट, डर, खतरा, शर्म या असहजता महसूस हो
  • उदाहरण:
    • घायल लोगों या जानवरों जैसे खिलौने, डरावने जानवरों या जीवों जैसे खिलौने
    • ऐसे मास्क, कपड़े या ऐक्सेसरी जिनमें खतरनाक या डरावने सिंबल या इमेज हों
हिंसक या आपराधिक कॉन्टेंट
YouTube पर दिखाए जाने वाले ऐसे शॉपिंग विज्ञापन और ऐप्लिकेशन के ऐसे विज्ञापन जिनमें हिंसा या अपराध दिखाया गया हो
  • उदाहरण:
    • बंदूकों से मिलते-जुलते प्रॉडक्ट
    • जेल, अपराधियों या गिरफ़्तारियों की इमेज दिखाने वाले प्रॉडक्ट
आपत्तिजनक चीज़ें
YouTube पर दिखाए जाने वाले ऐसे शॉपिंग विज्ञापन और ऐप्लिकेशन के ऐसे विज्ञापन जिनमें गैर-कानूनी, बिक्री पर कानूनी नियंत्रण वाली या नुकसान पहुंचाने वाली चीज़ों की इमेज शामिल हों
  • उदाहरण:
    • ड्रग, तंबाकू या सिगरेट
    • सुई, नशा, नशे की लत या जिन इमेज में ऐसी चीज़ें और ड्रग के इस्तेमाल को दर्शाया गया हो
    • अल्कोहल वाले ड्रिंक
बुरी या दुखद घटनाएं
YouTube पर दिखाए जाने वाले ऐसे शॉपिंग विज्ञापन और ऐप्लिकेशन के ऐसे विज्ञापन जिनमें ज़िंदगी के बुरे पड़ावों को इस तरह दिखाया या जोड़ा गया हो जिससे दर्शक असहज महसूस करें
  • उदाहरण:
    • मौत या अंतिम संस्कार से जुड़े प्रॉडक्ट. जैसे, ताबूत, फूल, और कब्रिस्तान
    • YouTube पर दिखाए जाने वाले ऐसे शॉपिंग विज्ञापन और ऐप्लिकेशन के ऐसे विज्ञापन जो तलाक, ब्रेकअप या परिवार से अलग होने से संबंधित हों
    • ऐसी इमेज जिनमें वाहन दुर्घटना, आपातकालीन स्थितियां, चोट या अस्पताल जाना दिखाया गया हो
    • प्राकृतिक या मानव-निर्मित आपदाओं को दिखाया गया हो
मीडिया कॉन्टेंट
YouTube पर दिखाए जाने वाले शॉपिंग विज्ञापन और ऐप्लिकेशन के विज्ञापन. जैसे, खून-खराबा दिखाने वाली फ़िल्में, टीवी शो, समाचार चैनल, और वीडियो गेम के विज्ञापन
  • उदाहरण:
    • चौंकाने वाली इमेज दिखाने वाले वीडियो गेम
    • टीवी शो के सीन का हिंसक कॉन्टेंट दिखाने वाली टी-शर्ट, टोपी या दूसरे प्रॉडक्ट
राजनैतिक कॉन्टेंट
YouTube पर दिखाए जाने वाले ऐसे शॉपिंग विज्ञापन और ऐप्लिकेशन के ऐसे विज्ञापन जो चुनाव या राजनीति से जुड़े हों. इनमें राजनैतिक हस्तियां, राजनैतिक खबरें, चुनाव या मतदान शामिल है
  • उदाहरण:
    • राजनैतिक संगठनों, दलों, और मुद्दों की सिफ़ारिश करने वाले या पैसे जुटाने वाले प्रॉडक्ट और चुनाव में खड़े उम्मीदवारों और राजनेताओं से जुड़े प्रॉडक्ट
जुए से जुड़ा कॉन्टेंट
YouTube पर दिखाए जाने वाले ऐसे शॉपिंग विज्ञापन और ऐप्लिकेशन के ऐसे विज्ञापन जिनमें जुए से जुड़ा कॉन्टेंट दिखाया जाता हो. इसमें लॉटरी, ऑफ़लाइन जुआ, ऑनलाइन जुआ, बिना कसीनो वाले दूसरे ऑनलाइन गेम, और सोशल कसीनो गेम शामिल हैं
तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर, ऐसा हो सकता है कि इनमें से कुछ निर्देश आप पर लागू न हों. समस्या हल करने या टास्क पूरा करने के तरीके जानने के लिए, तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें. Google के अलावा किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर सहायता पाने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5187833181163033497
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false