सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Merchant Center में देश से जुड़ी पाबंदियों के बारे में जानना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

Google को एक्सपोर्ट को कंट्रोल करने वाले नियमों और पाबंदियों का पालन करना पड़ता है. इनमें, अमेरिका के ट्रेज़री डिपार्टमेंट के ऑफ़िस ऑफ़ फ़ॉरेन एसेट्स कंट्रोल (OFAC) और अमेरिका के कॉमर्स डिपार्टमेंट के ब्यूरो ऑफ़ इंडस्ट्री ऐंड सिक्योरिटी के नियमों और पाबंदियों सहित, अन्य पाबंदियां शामिल हैं. इसलिए, इन देशों या इलाकों के खुदरा दुकानदारों के लिए, Merchant Center उपलब्ध नहीं है:

  • क्रीमिया
  • क्यूबा
  • तथाकथित दोनेत्स्क पीपल्स रिपब्लिक (डीएनआर) और लुहांस्क पीपल्स रिपब्लिक (एलएनआर)
  • ईरान
  • उत्तर कोरिया
  • सवेस्टेपॉल सिटी
  • सीरिया
ध्यान दें: पाबंदी वाले देश या इलाके के कारोबार, Merchant Center का इस्तेमाल नहीं कर सकते. भले ही, ये कारोबार बिना पाबंदी वाले देशों को टारगेट करते हों.

इसके अलावा, Merchant Center ऐसी इकाइयों या लोगों के लिए भी उपलब्ध नहीं है जिन पर कारोबार से जुड़ी पाबंदियां और एक्सपोर्ट के अनुपालन से संबंधित कानूनों के तहत पाबंदी लगी हो. यह ऐसी इकाइयों या लोगों के लिए भी उपलब्ध नहीं है जिनका मालिकाना हक या कंट्रोल, पाबंदी वाली इकाइयों या लोगों के पास है. इसके अलावा, पाबंदी वाली इन इकाइयों या लोगों की ओर से काम करने वाली इकाइयों या लोगों के लिए भी Merchant Center उपलब्ध नहीं है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1101238271290909803
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false