सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

कीमत में कमी के एनोटेशन के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

कीमत में कमी के एनोटेशन से उपभोक्ताओं को यह समझने में आसानी होती है कि आपके प्रॉडक्ट की कीमत में गिरावट कब होती है. जब उपभोक्ताओं को Google पर आपके प्रॉडक्ट दिखेंगे, तो उन्हें "कीमत में कमी" वाला बैज दिखेगा.

यह सुविधा कैसे काम करती है

अगर आपने अपने प्रॉडक्ट की कीमत को पहले दी गई औसत कीमत से कम किया है, तो Google इस प्रॉडक्ट के लिए "कीमत में कमी" वाला बैज दिखा सकता है. “कीमत में कमी” बैज सिर्फ़ तब दिखाए जाते हैं, जब लंबे समय के बाद किसी प्रॉडक्ट की कीमत में काफ़ी कमी आई हो.

यह कैसे दिखता है

नई कीमत, मूल कीमत के साथ मौजूदा कीमत के तौर पर दिखती है. मूल कीमत की मौजूदगी से उपभोक्ता, मूल कीमत और नई कीमतों के बीच अंतर देख पाते हैं. उदाहरण के लिए, अगर मूल कीमत 749 डॉलर थी, तो वह लिस्टिंग में "पहले 749 डॉलर थी" के तौर पर दिखती है.

आपके प्रॉडक्ट पर “कीमत में कमी” वाला बैज भी दिखता है. एनोटेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले अलग-अलग रंग उन जगहों के मुताबिक तय होते हैं जहां आपके प्रॉडक्ट दिखते हैं.

स्मार्ट वॉच की कीमत में कमी दिखाने वाले विज्ञापन का उदाहरण

ऊपर दी गई इमेज में अंग्रेज़ी टेक्स्ट हो सकता है या इसमें दिखाई गई कीमतें अमेरीकी डॉलर में हो सकती हैं. आपके प्रॉडक्ट पर कीमत में कमी लागू होने पर, यह जानकारी स्थानीय मुद्रा और भाषा में दिखेगी.

ध्यान दें: सेल में कीमत वाले एनोटेशन और कीमत में कमी वाले एनोटेशन, दोनों अलग-अलग होते हैं और इनकी ज़रूरी शर्तें भी अलग-अलग होती हैं.

यह कैसे पता करें कि कौनसे प्रॉडक्ट के साथ कीमत में कमी वाले एनोटेशन दिखाए जा सकते हैं

Merchant Center के “सभी प्रॉडक्ट” पेज पर जाकर देखा जा सकता है कि कौन से प्रॉडक्ट, कीमत में कमी वाले एनोटेशन के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं.

  1. Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. नेविगेशन मेन्यू में प्रॉडक्ट को चुनें.
  3. सभी प्रॉडक्ट चुनें.
  4. टेबल में, फ़िल्टर आइकॉन Merchant Center के लिए 'फ़िल्टर लिस्ट' आइकॉन की तस्वीर का इस्तेमाल करें. इसके बाद, मेन्यू में जाकर, कीमत में कमी आई > हां को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7756855528129261705
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false