Google Meet से कॉल पाना बंद करना

अगर आपने अपना फ़ोन नंबर, Google की किसी भी सेवा से कनेक्ट किया है, तो हो सकता है कि आपका नंबर Google Meet calling के साथ अपने-आप रजिस्टर हो जाए. अगर आप चाहें, तो आप अपना Meet calling खाता मिटा सकते हैं. बाद में Meet को फिर कभी इस्तेमाल करने के लिए, आपको फिर से रजिस्टर करना होगा जानें कि आपका फ़ोन नंबर Google की सेवाओं से कनेक्ट है या नहीं.

अहम जानकारी:

  • कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता मिटाने पर, Meet calling का इतिहास हमेशा के लिए मिट जाएगा.
  • अगर आप ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करते हैं, तो उसे फिर से इंस्टॉल करके साइन इन करें. आपका कॉल इतिहास उपलब्ध रहेगा.

किसी फ़ोन नंबर को ब्लॉक करना

अगर आपको किसी फ़ोन नंबर से कॉल नहीं चाहिए, तो उसे ब्लॉक करें. Google Meet पर किसी फ़ोन नंबर को ब्लॉक करने या उसकी शिकायत करने का तरीका जानें.

Meet को मिटाना और अनइंस्टॉल करना

पहला चरण: Meet calling के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता मिटाना

अहम जानकारी:

  • Meet calling के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता मिटाने पर, वह आपके फ़ोन नंबर या Google खाते से पूरी तरह डिसकनेक्ट हो जाता है.

कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता मिटाने पर, सेटिंग और कॉल इतिहास भी मिट जाता है. Meet calling के लिए फिर से रजिस्टर करने के बाद, ब्लॉक किए गए फ़ोन नंबर अनब्लॉक हो जाते हैं.

Meet खाते को अपने फ़ोन नंबर या Google खाते से डिसकनेक्ट करने के लिए:

  1. अपने Chromebook पर, Meet खोलें.
  2. ज़्यादा  इसके बाद सेटिंग इसके बाद कॉल करने की सेटिंग पर टैप करें.
  3. कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता मिटाएं इसके बाद मिटाएं पर क्लिक करें.

दूसरा चरण: अपने Chromebook पर Meet को अनइंस्टॉल करना

  1. स्क्रीन पर कोने में, लॉन्चर इसके बाद अप ऐरो ऊपर की ओर तीर को चुनें.
  2. Meet पर राइट क्लिक करें.
  3. अनइंस्टॉल करें इसके बाद अनइंस्टॉल करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: ऐप्लिकेशन को फिर से इंस्टॉल करने पर आपको अपने कॉल का इतिहास दिखेगा.

Google की दूसरी सेवाओं से अपना फ़ोन नंबर हटाना

Google की दूसरी सेवाओं पर रजिस्टर किया गया फ़ोन नंबर हटाया जा सकता है, ताकि उस फ़ोन नंबर की मदद से लोग आपसे संपर्क न कर सकें. Google खाते से अपना फ़ोन नंबर हटाने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12455320984047811080
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false