1:1 और ग्रुप कॉल में फ़ैमिली मोड का इस्तेमाल करना

छोटे बच्चों के साथ किए जाने वाले 1:1 कॉल में, फ़ैमिली मोड का इस्तेमाल करने पर बेहतर अनुभव मिलता है. फ़ैमिली मोड चालू होने पर, कॉल के दौरान दिखने वाले कंट्रोल छिप जाते हैं, ताकि बच्चे कॉल को गलती से काट न दें या म्यूट न कर दें. मीटिंग के लिए फ़िलहाल, यह सुविधा उपलब्ध नहीं है.

फ़ैमिली मोड का इस्तेमाल करके, इफ़ेक्ट ड्रॉ करने या लागू करने के लिए, आपके डिवाइस पर Android 6.0 या उसके बाद का वर्शन होना चाहिए. अपने फ़ोन का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

फ़ैमिली मोड चालू करना

  1. Google Meet  वीडियो कॉल करें या पाएं.
  2. कॉल के दौरान सबसे नीचे, ज़्यादा विकल्प दिखाएं  पर टैप करें.
    ध्यान दें: लाइव कॉल में वीडियो चालू होने पर ही, ये विकल्प दिखते हैं.
  3. फ़ैमिली पर टैप करें.
    • चेहरे की जगह किसी फूल की तस्वीर लगाने जैसे इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करने के लिए, इफ़ेक्ट पर टैप करें.
    • तस्वीरें ड्रॉ करने के लिए, डूडल पर टैप करें.
    • कॉल के दौरान, म्यूट और कॉल खत्म करने जैसे कंट्रोल ऐक्सेस करने के लिए, सबसे ऊपर बाएं कोने में, वापस जाएं Duo पर वापस जाने के लिए तीर का निशान पर टैप करें.
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11147147221359835339
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false