'सुनिए सुनिए' सुविधा की मदद से इनकमिंग कॉल की झलक देखना

जब Google Meet से किसी को कॉल किया जाता है, तो कॉल पाने वाले व्यक्ति के डिवाइस की घंटी बजने पर, उसे इस कॉल की झलक वाला वीडियो दिखता है. इसके लिए ज़रूरी है कि उसकी संपर्क सूची में, कॉल करने वाला यह व्यक्ति पहले से शामिल हो. वहीं, कॉल पाने वाले व्यक्ति के कॉल इंटरफ़ेस की झलक वाला वीडियो तभी दिखता है, जब वह कॉल उठा लेता है.

अहम जानकारी: 'सुनिए सुनिए' सुविधा, Google Meet पर 1:1 और ग्रुप वीडियो कॉल के लिए उपलब्ध है. Meet ऐप्लिकेशन पर किसी मीटिंग में शामिल होने पर, 'सुनिए सुनिए' सुविधा उपलब्ध नहीं होती.

Meet calling for web पर 'सुनिए सुनिए' सुविधा चालू करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, meet.google.com/calling/ में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. सुनिए सुनिए सुविधा को चालू करें.

जानें कि आपको इनकमिंग कॉल की झलक दिखाने वाला वीडियो क्यों नहीं दिख रहा है

अगर किसी व्यक्ति के कॉल करने पर, आपको कॉल की झलक दिखाने वाला वीडियो नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि:
  • इस व्यक्ति ने सुनिए सुनिए सुविधा बंद की हुई है
  • यह व्यक्ति आपकी संपर्क सूची में शामिल नहीं है
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13233247148773415966
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false