1:1 और ग्रुप वीडियो कॉल की फ़ोटो लेना

'यादगार पल' सुविधा की मदद से, 1:1 और ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान फ़ोटो ली जा सकती है.

पहला चरण: 'यादगार पल' सुविधा को चालू करना

अहम जानकारी: अगर आपने 'यादगार पल' सुविधा को चालू किया है, तो वीडियो कॉल के दौरान, उसमें शामिल लोग आपके साथ फ़ोटो ले सकते हैं और उन्हें शेयर कर सकते हैं.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Meet खोलें.
  2. ज़्यादा  इसके बाद सेटिंग इसके बाद कॉल करने की सेटिंग इसके बाद कॉल के दौरान उपलब्ध सेटिंग पर टैप करें.
  3. यादगार पल सुविधा को चालू करें.

सलाह: अगर आपको "कॉल करने की सेटिंग" विकल्प नहीं दिख रहा है, तो:

  1. सेटिंग में, वापस जाएं पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपने खाते के आइकॉन पर टैप करें.
  3. उस खाते पर जाएं जिसमें आपने कॉल करने की सुविधा चालू की हुई है. जानें कि Google Meet में कॉल करने की सुविधा कैसे इस्तेमाल की जाती है.

दूसरा चरण: फ़ोटो लेना

अहम जानकारी: जब कॉल के दौरान कोई फ़ोटो ली जाती है, तो कॉल में शामिल सभी लोगों को इसकी सूचना मिलती है. साथ ही, फ़ोटो हर व्यक्ति के कैमरा रोल में अपने-आप सेव हो जाती है.

  1. Meet ऐप्लिकेशन में, 1:1 या ग्रुप वीडियो कॉल शुरू करें या उसमें शामिल हों.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, फ़ोटो लें फ़ोटो लें पर टैप करें.
 
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16655694078125517124
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false