आपकी कार में इंटिग्रेट किए गए Google Maps में, डेटा शेयर करने की सेटिंग मैनेज करना

ज़रूरी जानकारी:  यह लेख सिर्फ़ आपकी कार के हिसाब से डेवलप किए गए Google Maps के लिए है. सुविधा का होना या काम करना, आपकी कार बनाने वाली कंपनी या इलाके और डेटा प्लान पर निर्भर करता है.

अपने वाहन का डेटा शेयर करें. ऑफ़लाइन मैप डाउनलोड होने का तरीका चुनें. साथ ही, Google के साथ Maps किस तरह का डेटा शेयर करता है, इस बारे में निजता केंद्र में जाकर समझें.

सलाह: यह सुविधा सभी भाषाओं और देशों/इलाकों में उपलब्ध नहीं है. दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर Assistant का इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

निजता केंद्र खोजना

  1. अपनी कार की होम स्क्रीन पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सबसे नीचे, सेटिंग Settings पर टैप करें
  3. निजता केंद्र पर टैप करें.

Google के साथ वाहन का डेटा शेयर करना

यात्रा और सेंसर का डेटा शेयर करना

ड्राइविंग शुरू करते ही, Google आपका डेटा इकट्ठा करना शुरू कर देता है. जैसे:

  • जीपीएस से मिली जगह की जानकारी
  • आपके रास्ते के साथ-साथ नेविगेशन की जानकारी
  • सड़क के किनारे मौजूद साइन बोर्ड या लेन से जुड़ी जानकारी
  • वाहन में लगे सेंसर का स्टेटस, जैसे कि तब, जब विंडशील्ड वाइपर चालू हो
  • आपके सभी डिवाइसों के सेंसर का डेटा, जैसे कि आपके फ़ोन से बैरोमीटर की रीडिंग और वाहन से आपका फ़ोन कनेक्ट होने पर, पहिये की रफ़्तार

Google, आपका डेटा इस्तेमाल करके या उसके साथ दूसरों का डेटा मिलाकर, Maps को बेहतर बनाता है. अगर आपने यह डेटा शेयर किया, तो Google इसका इस्तेमाल करके मैप को अपडेट करेगा और अन्य लोगों को ट्रैफ़िक का हाल, रीयल-टाइम में बताएगा.

Google, यात्रा और सेंसर का डेटा किस तरह सुरक्षित रखता है

  • यात्रा और सेंसर के डेटा पर आधारित मैप के अपडेट, आपके Google खाते या वाहन की जानकारी से जुड़े नहीं होते हैं.
  • यात्रा और सेंसर का डेटा, आपके Google खाते से नहीं जुड़ा होता है. इसके बजाय, यह सुरक्षित रूप से जनरेट किए गए ऐसे आइडेंटिफ़ायर से जुड़ा होता है जो नियमित तौर पर रीसेट होता है. इसका मतलब है कि Google यह डेटा आपके Google खाते के आधार पर नहीं ढूंढ सकता.
  • आपकी यात्राओं के दौरान इकट्ठा किया गया अन्य डेटा, आपके Google खाते से जुड़ा हो सकता है. जैसे, Google Assistant इस्तेमाल करते समय इकट्ठा किया गया डेटा. अगर आपको वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि मैनेज करनी है, तो myactivity.google.com पर जाएं.
  • अगर कार के लिए Google Maps की जगह की जानकारी की अनुमति में बदलाव करना है, तो सेटिंग इसके बाद ऐप्लिकेशन और सूचनाएं इसके बाद ऐप्लिकेशन अनुमतियां इसके बाद जगह की जानकारी इसके बाद Maps पर जाएं.
  • Maps को बेहतर बनाने के लिए, Google सिर्फ़ यात्रा और सेंसर का डेटा इकट्ठा करता है. प्रोसेस करने के बाद, यह डेटा मिटा दिया जाता है.
ईवी (इलेक्ट्रीक व्हीकल) का डेटा शेयर करना
आपका इलेक्ट्रिक वाहन, नीचे दिया गया डेटा Google के साथ शेयर कर सकता है:
  • बैटरी का लेवल, क्षमता, और अलग-अलग स्थितियों में चार्ज होने में लगने वाला समय 
  • एयर कंडिशनिंग की स्थिति 
  • इंजन और ब्रेक लगाने की क्षमता 
  • खास जानकारी, जैसे कि आपके वाहन का वज़न

अगर यह डेटा शेयर किया जाता है, तो यह Google के सर्वर पर सेव हो जाता है. इस डेटा का इस्तेमाल, नीचे बताई गई जानकारी देने में किया जाता है:

  • कार कितनी दूर तक चल सकती है 
  • आपकी मंज़िल के आधार पर बैटरी की स्थिति का अनुमान 
  • फ़ुल चार्जिंग में कम से कम कितना समय लगेगा
  • अलर्ट, जैसे कि बैटरी कम होने पर, आपका वाहन अगले स्टॉप तक नहीं पहुंच पाएगा या अगला स्टॉप कब आएगा
  • बैटरी का बेहतर मैनेजमेंट और वाहन की क्षमता
ऑफ़लाइन मैप विकल्प चुनना
ऑफ़लाइन मैप, आपके वाहन के ड्राइवर की सुरक्षा में मदद करने के लिए बनी सुविधाओं के साथ काम करता है. साथ ही, यह बिना इंटरनेट कनेक्शन के Maps इस्तेमाल करने में आपकी मदद करता है.
अगर आप ऑफ़लाइन मैप के अपने-आप डाउनलोड होने का विकल्प चुनते हैं, तो:
  • Maps, आपके लिए ऑफ़लाइन मैप अपने-आप डाउनलोड कर लेगा और उन्हें अप-टू-डेट रखेगा
  • आपका वाहन समय-समय पर Google के सर्वर से संपर्क कर सकता है. इससे वह वाहन की जगह की जानकारी, जगह की जानकारी का इतिहास, और आपके डाउनलोड किए गए ऑफ़लाइन मैप की जानकारी दे सकेगा
  • डाउनलोड करने के लिए, आप अभी भी ऑफ़लाइन मैप चुन सकते हैं 
  • इसे बंद करने पर, पहले से डाउनलोड किए गए ऑफ़लाइन मैप नहीं मिटेंगे
  • ऑफ़लाइन मैप मिटाने के लिए, सेटिंग Settings इसके बाद ऑफ़लाइन मैप पर जाएं

अगर आप मैन्युअल तरीके से ऑफ़लाइन मैप डाउनलोड करना चुनते हैं, तो:

  • आप उन ऑफ़लाइन मैप को चुन सकते हैं जिन्हें आप डाउनलोड करना चाहते हैं. साथ ही, मैन्युअल तरीके से उन्हें खुद अपडेट करें. शुरू करने के लिए, सेटिंग Settings इसके बाद ऑफ़लाइन मैप में जाएं
  • अगर आप उस इलाके का ऑफ़लाइन मैप डाउनलोड या अपडेट नहीं करते जहां आप ड्राइविंग कर रहे हैं, तो हो सकता है कि आपके वाहन की सुरक्षा की कुछ सुविधाएं काम न करें 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10602557782396798378
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false