नेविगेट करने के लिए, कार के Google Assistant का इस्तेमाल करना

ज़रूरी जानकारी:  यह लेख सिर्फ़ आपकी कार के हिसाब से डेवलप किए गए Google Maps के लिए है. सुविधा का होना या काम करना, आपकी कार बनाने वाली कंपनी या इलाके और डेटा प्लान पर निर्भर करता है.

गाड़ी चलाते समय आप Google Assistant की मदद से जानकारी ले सकते हैं और काम पूरा कर सकते हैं. Assistant से सवाल पूछें और इसे Google Maps में चीजें करने के लिए कहें, ताकि आप सड़क पर ध्यान दे सकें.

सलाह: यह सुविधा सभी भाषाओं और देशों/इलाकों में उपलब्ध नहीं है.

Google Assistant से बात करें

  1. अपनी कार की होम स्क्रीन पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. किसी जगह तक नेविगेट करें या "Ok Google, घर पर नेविगेट करें" कहें.
  3. नेविगेशन मोड में, "Ok Google" कहें या Assistant माइक्रोफ़ोन Voice search पर टैप करें.
  4. Google Assistant से कोई मदद मांगे.

सलाह: कार में या स्टीयरिंग व्हील पर दिए गए बटन का इस्तेमाल करके Assistant को चालू करने का तरीका जानने के लिए, अपनी कार का उपयोगकर्ता मैन्युअल देखें.

Google Assistant से क्या-क्या पूछ सकते हैं

यात्रा और आस-पास की जगहें

  • "इस सड़क का नाम क्या है?"
  • "[जगह का नाम] कब बंद रहता है?"
  • "रास्ते की खास जानकारी दिखाएं." या "कोई दूसरा रास्ता दिखाएं."
  • "आस-पास के रेस्टोरेंट"

दिशा-निर्देश और नेविगेशन

  • "आगे किस ओर मुड़ना है?" या "अब क्या करना है"
  • "मुझे वहां पहुंचने में कितना समय लगेगा?"
  • "आगे कितना ट्रैफ़िक है?" या "घर जाने के रास्ते में कितना ट्रैफ़िक है?"
  • "ट्रैफ़िक दिखाएं" या "ट्रैफ़िक छिपाएं"
  • "उपग्रह दृश्य दिखाएं" या "उपग्रह दृश्य छिपाएं"
  • "टोल से बचें" या "टोल चालू करें"
  • "आवाज़ से रास्ता बताने को म्यूट करें" या "आवाज़ से रास्ता बताने को अनम्यूट करें"
  • "दोबारा सेंटर में लाएं"
  • "दिशा-निर्देशों की सूची दिखाएं"
  • "हाइवे से बचें" या "हाइवे पर जा सकते हैं"
  • "मुझे कहां जाना है?" या "मेरी मंज़िल कितनी दूर है?"
  • "नेविगेशन से बाहर निकलें"
  • "मैं कहां हूं?"
  • "क्या हम अभी तक वहीं पर हैं?"
  • "सहायता"

आप Google Assistant से भी जानकारी मांग सकते हैं और रोज़ाना के कामों में मदद ले सकते हैं. जानें कि आप और क्या पूछ सकते हैं.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4028709383515255290
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false