अपनी कार के लिए बने Google Maps में नेविगेशन करना

ज़रूरी जानकारी:  यह लेख सिर्फ़ आपकी कार के हिसाब से डेवलप किए गए Google Maps के लिए है. सुविधा का होना या काम करना, आपकी कार बनाने वाली कंपनी या इलाके और डेटा प्लान पर निर्भर करता है.

आसान और भरोसेमंद नेविगेशन के लिए, अपनी कार में Google Maps ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें. Maps आपको ट्रैफ़िक की रीयल-टाइम जानकारी देगा, ताकि आप मंज़िल तक पहुंचने के लिए सबसे अच्छा रास्ता खोज सकें.

बोलकर रास्ता बताने की सुविधा से आपको ट्रैफ़िक की जानकारी और आपको किस लेन का इस्तेमाल करना चाहिए, जैसे मोड़-दर-मोड़ निर्देश मिलेंगे. बेहतर रास्ता मिलने पर आपका रास्ता भी अपडेट हो जाएगा.

सलाह: यह सुविधा सभी भाषाओं और देशों/इलाकों में उपलब्ध नहीं है.

नेविगेशन शुरू या बंद करना

आप बोले गए निर्देश या कार के डैशबोर्ड पर लगी स्क्रीन की मदद से Maps पर जगहें खोज सकते हैं:

  1. अपनी कार की होम स्क्रीन पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपको दो जगहों के सुझाव मिल सकते हैं. नेविगेट करने के लिए इन पर टैप करें या अपनी मंज़िल खोजें.
  3. नेविगेशन चालू या बंद करें:
    • मैप पर दूसरे रास्ते स्लेटी रंग के दिखेंगे. अपना रास्ता बदलने के लिए, स्लेटी लाइन पर टैप करें.
    • नेविगेशन शुरू करने के लिए, चालू करें शुरू करें पर टैप करें.
    • नेविगेशन बंद करने के लिए, बंद करें बंद करें पर टैप करें.

सलाह: कुछ कारों में स्टीयरिंग व्हील पर गतिविधि टॉगल बटन होता है, जो ड्राइवर के डैशबोर्ड पर Maps दिखा सकता है.

अपना रास्ता पसंद के मुताबिक बनाना

रास्ते में एक स्टॉप जोड़ना

  1. अपनी कार की होम स्क्रीन पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपनी मंज़िल खोजें या मैप पर उसे टैप करें.
  3. सबसे नीचे, एक्सप्लोर करें बेहतर जानना इसके बाद स्टॉप जोड़ें पड़ाव जोड़ें पर टैप करें.
  4. अपने स्टॉप को आप इन तरीकों से भी खोज सकते हैं:
    • श्रेणी चुनें. उसके बाद, उस जगह पर टैप करें जिसे आप अपने रास्ते में जोड़ना चाहते हैं.
    • बोलकर खोजें Voice search पर टैप करें. बोलकर अपने स्टॉप को खोजें.
  5. ​स्टॉप जोड़ें पड़ाव जोड़ें इसके बाद पुष्टि करें Checkmark पर टैप करें. जो स्टॉप आपने चुना है उसे आपके अगले स्टॉप के तौर पर जोड़ दिया जाएगा.

रास्ते के साथ श्रेणी खोजना

  1. अपनी कार की होम स्क्रीन पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपनी मंज़िल खोजें या मैप पर उसे टैप करें.
  3. सबसे नीचे, खोजें खोजें पर टैप करें.
  4. रेस्टोरेंट रेस्टोरेंट या किराने की दुकान किराने की दुकान जैसी श्रेणी चुनें. आपको आस-पास की जगहों की सूची और वहां पहुंचने में लगने वाला अनुमानित समय दिखेगा.
  5. उस जगह पर टैप करें जिसे आप अपने रास्ते में जोड़ना चाहते हैं.
  6. स्टॉप जोड़ें पड़ाव जोड़ें इसके बाद पुष्टि करें Checkmark पर टैप करें.

टोल, राजमार्गों या फ़ेरी से बचना

  1. अपनी कार की होम स्क्रीन पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपनी मंज़िल खोजें या मैप पर उसे टैप करें.
  3. रास्ते की खास जानकारी रास्ते की खास जानकारी इसके बाद रास्ते के विकल्प रास्ते के विकल्प पर टैप करें.
  4. किसी विकल्प इसके बाद पीछे जाएं वापस जाएं पर टैप करें.

ट्रैफ़िक की परतों को चालू और बंद करना

  1. अपनी कार की होम स्क्रीन पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. नीचे की ओर, सेटिंग Settings पर टैप करें.
  3. ट्रैफ़िक  को शुरू या चालू करें.

नेविगेशन की और सुविधाएं

म्यूट, अनम्यूट करना या सिर्फ़ ट्रैफ़िक अलर्ट सुनना

  1. अपनी कार की होम स्क्रीन पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. नीचे की ओर, सेटिंग Settings इसके बाद म्यूट सेटिंग पर टैप करें.
  3. इनमें से किसी एक को चुनें:
    • म्यूट म्यूट करें: इससे नेविगेशन के दौरान, बोलकर दिए जाने वाले निर्देश म्यूट हो जाते हैं.
    • अनम्यूट Sound: इससे नेविगेशन के दौरान बोलकर दिए जाने वाले निर्देश अनम्यूट हो जाते हैं.
    • सिर्फ़ ट्रैफ़िक अलर्ट अलर्ट: इससे आपको सिर्फ़ ट्रैफ़िक, रास्ते में हो रहे निर्माण, और दुर्घटनाओं के अलर्ट मिलेंगे.

घर या ऑफ़िस के लिए नेविगेट करना

लेबल किए गए अपने घर या ऑफ़िस के पते पर नेविगेट करने के लिए:

  1. अपनी कार की होम स्क्रीन पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. खोज बार इसके बाद निजी पर टैप करें.
  3. घर या ऑफ़िस पर टैप करें.

आप सीधे अपनी कार से, अपने घर या ऑफ़िस का पता लेबल कर सकते हैं या उसमें बदलाव कर सकते हैं:

  1. अपनी कार की होम स्क्रीन पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सेटिंग Settings इसके बाद घर या ऑफ़िस के पते में बदलाव करें पर टैप करें.
  3. घर या ऑफ़िस इसके बाद बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें.

कंपास का इस्तेमाल या मैप को मौजूदा जगह पर लाना

  • जिस दिशा में आप यात्रा कर रहे हैं और उत्तर दिशा की ओर संकेत के बीच मैप को सेट करने लिए, कंपास कंपास पर टैप करें.
  • मैप को मौजूदा जगह पर वापस लाने के लिए, लोकेशन Your location पर टैप करें.

रफ़्तार की सीमा खोजना

ज़रूरी जानकारी:  यह सुविधा कुछ जगहों पर उपलब्ध नहीं है.

कुछ इलाकों में नेविगेशन का इस्तेमाल करते समय, आपको रफ़्तार की सीमा की जानकारी मिल सकती है.

Maps में दिखने वाली रफ़्तार की सीमा, सिर्फ़ जानकारी के लिए होती है. लगाए गए ट्रैफ़िक संकेतों की मदद से रफ़्तार की सीमा तय करें.

ऑफ़लाइन नेविगेट करना

अगर आपके इंटरनेट कनेक्शन की रफ़्तार धीमी है, तो आपको मंज़िल तक पहुंचाने के लिए, ऑफ़लाइन मैप का इस्तेमाल किया जाएगा.

ऑफ़लाइन मैप डाउनलोड करने का तरीका जानें.

मज़िल पर पहुंचने बाद बैटरी में कितना चार्ज बचेगा और एक चार्ज में मज़िल मंज़िल तक न पहुंचने का अलर्ट पाना

जब आप इलेक्ट्रिक वाहन में मंज़िल खोजते हैं, तो Maps, मंज़िल पर पहुंचते समय बैटरी का अनुमानित स्तर पहुंचने पर बची बैटरी दिखाता है. मंज़िल तक पहुंचने के लिए, अगर आपकी कार को चार्जिंग की ज़रूरत पड़ेगी, तो आपकी सुविधा के लिए, ऐसे चार्जिंग स्टेशन अपने-आप जोड़ दिए जाएंगे जो आपकी कार को चार्ज कर सकें.

इलेक्ट्रिक वाहन में Google Maps इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7464080420849018428
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false