अपनी गति देखें

आपके नेविगेशन में स्पीडोमीटर की सुविधा जोड़ने से आप यह देख सकते हैं कि आप सड़क पर कितनी तेज़ ड्राइविंग कर रहे हैं. 

ज़रूरी: Google Maps ऐप्लिकेशन में दिखाए गए स्पीडोमीटर सिर्फ़ जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किए गए हैं. अपनी वास्तविक ड्राइविंग गति की पुष्टि करने के लिए पक्का करें कि आप अपने वाहनों के स्पीडोमीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

गति सीमा चेतावनियां पाएं  

अगर आप उस जगह पर हैं जहां गति सीमाएं सुविधा मौजूद है, तो ऐप्लिकेशन में स्पीडोमीटर आपको बताएगा कि आप बहुत तेज़ ड्राइविंग कर रहे हैं. अगर आप गति सीमा से ऊपर जाएंगे, तो गति दिखाने वाला संकेत रंग बदल देगा. 

ध्यान दें: बाहरी कारकों की वजह से 'Maps स्पीडोमीटर' की गति आपकी वास्तविक गति से अलग हो सकती है. 

स्पीडोमीटर को चालू या बंद करें

  1. अपने Android डिवाइस पर Google Maps Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल और फिर सेटिंग और फिर नेविगेशन सेटिंग पर टैप करें. 
  3. "ड्राइविंग विकल्प" के अंदर, स्पीडोमीटर चालू/बंद करें. 

सलाह: अगर आप उस जगह पर हैं जहां गति सीमाएं सुविधा मौजूद है, तो आप नेविगेशन के दौरान गति सीमा Circle_speed_limitBox_speed_limit पर टैप करके स्पीडोमीटर चालू या बंद कर सकते हैं. 

Google Maps में नेविगेशन के बारे में जानें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7105665824882427007
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false