Google Maps पर अपने कारोबार की प्रोफ़ाइल प्रबंधित करना

अगर आपके पास किसी कारोबार का मालिकाना हक है या उसे मैनेज करने का अधिकार है, तो Google Search और Maps पर, बिना किसी शुल्क के Business Profile बनाई जा सकती है. Business Profile के लिए साइन अप करें या किसी मौजूदा प्रोफ़ाइल की पुष्टि करें.

कारोबार की प्रोफ़ाइल के बारे में जानकारी 

किसी कारोबार के साथ जुड़े होने की पुष्टि करने के बाद, Google Maps पर दिखने वाली Business Profile से, कारोबार के खुले होने का समय, फ़ोटो, ऑफ़र, और प्रॉडक्ट जैसी कारोबार की जानकारी में सीधे बदलाव किया जा सकता है.

अपनी Business Profile को ढूंढने के लिए, Google Maps पर कारोबार का नाम डालकर खोजें. अगर आपके कारोबार का मालिक या मैनेजर कोई दूसरा व्यक्ति है, तो Google Search और Maps पर मौजूद Business Profile से मालिकों और मैनेजर को जोड़ने के साथ-साथ खुद को हटाया भी जा सकता है.

सलाह: अगर आप कारोबार की प्रोफ़ाइल को आगे चलकर प्रबंधित नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपने खाते से कारोबार को हटा सकते हैं. ऐसा करने से, Google Maps से कारोबार की प्रोफ़ाइल नहीं हटेगी. अगर वह कारोबार अब मौजूद नहीं है, तो इसे अपने खाते से हटाने से पहले हमेशा के लिए बंद है के तौर पर निशान लगाएं. उसके बाद, वह Google पर 'बंद है' के तौर पर दिखाई देगा. 

अपने कंप्यूटर से समीक्षाओं का जवाब दें 

ध्यान दें: कंप्यूटर में Google Maps पर कारोबार की प्रोफ़ाइल से समीक्षाओं का जवाब देने के लिए, आपके कारोबार की प्रोफ़ाइल की पुष्टि होनी ज़रूरी है.

  1. Google Maps खोलें. 
  2. अपने कारोबार का नाम डालें. उसके बाद, खोजें खोजें पर क्लिक करें या Enter दबाएं. 
  3. समीक्षाएं पर क्लिक करें. 
  4. आपको जिस समीक्षा का जवाब देना है उसके आगे जवाब दें पर क्लिक करें. 
    • अगर आपको "जवाब दें" बटन नहीं दिखता है, तो आपको पुष्टि करनी होगी कि आपके पास Google Search या Maps पर मौजूद Business Profile का मालिकाना हक है या उसे मैनेज का अधिकार है. 

अपने Android डिवाइस पर कारोबार की प्रोफ़ाइल में बदलाव करें 

  1. अपने Android डिवाइस पर Google Maps Maps खोलें.
  2. अपने कारोबार की प्रोफ़ाइल खोलने के लिए, खोज बार में अपने कारोबार का नाम डालें या आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल उसके बाद आपके कारोबार की प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
  3. टूलबार में, जानकारी में बदलाव करें पर टैप करें.
  4. जब आप बदलाव कर लें, तो सबसे ऊपर दाएं कोने में सबमिट करें भेजें पर टैप करें. 

आप उसी समय अपने कारोबार की प्रोफ़ाइल में बदलाव देख सकते हैं. 

अपने Android डिवाइस पर कारोबार की प्रोफ़ाइल में फ़ोटो जोड़ें 

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Maps Maps खोलें. 
  2. अपने कारोबार की प्रोफ़ाइल खोलने के लिए, खोज बार में अपने कारोबार का नाम डालें या आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल उसके बाद आपके कारोबार की प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
  3. टूलबार में, फ़ोटो जोड़ें पर टैप करें. 
  4. अपनी फ़ोटो चुनें, फिर सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद सबमिट करें भेजें पर टैप करें. 

आप उसी समय अपने कारोबार की प्रोफ़ाइल में अपलोड की गई फ़ोटो देख सकते हैं. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2525968192319787420
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false