आपका शेयर किया गया स्थान अपडेट होने पर सूचनाएं

अगर आप किसी के साथ अपना स्थान शेयर कर रहे हैं, तो Google Maps समय-समय पर आपकी स्थिति को मैप पर रीफ़्रेश करेगा. इससे यह पक्का होता है कि जिस व्यक्ति के साथ आप अपना स्थान शेयर कर रहे हैं, उसे आपके स्थान की सटीक और ताज़ा जानकारी मिले.

आपको कभी-कभी अपनी स्क्रीन के ऊपर या अपनी सूचनाओं की सूची में एक मैसेज दिखाई देगा, जो आपके स्थान को अपडेट किए जाने की आपको सूचना देगा.

इस सूचना को दिखाया जाना कम करें

यह पक्का करने के कई तरीके हैं कि आपका स्थान बैकग्राउंड में अपडेट हो रहा है. इससे सूचना कम बार दिखाई देगी.

ध्यान दें: सटीक चरण आपके डिवाइस के आधार पर अलग हो सकते हैं.

Android Pie पर: सूचना को छोटा करना

आप इस सूचना को छोटा करके तंग होने से बच सकते हैं. अगली बार सूचना देखने पर इसे दबाकर रखें और छोटा करें चुनें.

Android Oreo पर: सूचना की अहमियत कम करना

आप सूचना को कम करने के लिए सूचना प्राथमिकता को अपने हिसाब से चुन सकते हैं.

  1. अपनी होम स्क्रीन या ऐप्लिकेशन मेन्यू पर Google मैप ऐप्लिकेशन Maps को दबाकर रखें. उसके बाद, जानकारी पर टैप करें.
  2. सूचनाएं पर टैप करें.
  3. "लोगों और जगहों" पर नीचे स्क्रॉल करें और शेयर की गई जगह के अपडेट पर टैप करें.
  4. कम ज़रूरी चुनें (कोई आवाज़ या विज़ुअल रुकावट नहीं).

गड़बड़ियों की जांच करना

  1. अपने डिवाइस पर Google मैप ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल और फिर जगह की जानकारी शेयर करें पर टैप करें.

ध्यान दें: अगर समस्याएं होती हैं, तो स्क्रीन के ऊपर आपको एक चेतावनी मैसेज दिखाई देगा.

इस सूचना को बंद करना

ज़रूरी: अगर आप इन सूचनाओं को बंद करते हैं, तो जिस जगह को आप दूसरों के साथ शेयर कर रहे हैं वह रीफ़्रेश नहीं होगी और गलत होने की संभावना है.

ध्यान दें: सटीक चरण आपके डिवाइस के आधार पर अलग हो सकते हैं.

  1. अपने डिवाइस पर Google Maps ऐप्लिकेशन Maps को खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल  इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. "सूचनाएं" इसके बाद  Google पर टैप करें.
  4. "Google की जगह की जानकारी शेयर करना (आप)" नीचे स्क्रोल करें और उसे बंद करें.
>

 

Google Maps सूचनाओं को चालू या बंद करने का तरीका जानें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15775931498544209167
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false