Google Maps ऐप्लिकेशन में अपने वाहन का आइकॉन चुनना

आपके पास Google Maps के कुछ हिस्से, अपने हिसाब से बदलने का विकल्प होता है. साथ ही, निर्देश के समय कौनसा आइकॉन दिखे, इसे भी चुना जा सकता है. निर्देश मिलते समय तीर के नीले निशान की जगह पर, कार या दूसरे किसी वाहन का आइकॉन चुना जा सकता है. आप जब चाहें, तीर के निशान पर वापस लौटा जा सकता है.

वाहन का आइकॉन चुनना

  1. अपने डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Google मैप खोलें.
  2. नेविगेट करना शुरू करें. किसी जगह पर नेविगेट करने का तरीका जानें.
  3. तीर के नीले निशान पर टैप करें या अगर आपने आइकॉन बदल दिया है, तो वाहन पर टैप करें.
  4. जिस आइकॉन का इस्तेमाल करना है उस पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3487997976079004901
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false